Pages

Saturday, January 7, 2012

वैश्य परिवार में जन्मी " संगीत साम्राज्ञी" लता मंगेशकर

लता मंगेशकर जी का जन्म एक वैश्य परिवार में हुआ हैं. उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश के कन्नोज से जाकर महारास्त्र में बसे थे. और जातिगत लता जी का परिवार वैश्य सर्राफ बिरादरी से सम्बंधित हैं. महारास्ट्र में बसने के कारण उन्होंने सभी मराठी रीत रिवाज़, व संस्कार अपना लिए. इस बात का पता श्री स्नेहाशीष चटर्जी की पुस्तक "लता गीति कोष" से चलता हैं, जिसमे लता जी के जीवन के बारे में और परिवार के बारे में पूरा पता चलता हैं.


No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।