Pages

Saturday, July 27, 2013

KAMLAPURI VAISHYA - कमलापुरी वैश्य

 मूलतः कमलापुर (कश्मीर) के मूल निवासी है हमारे पूर्वज व्यापार हेतु नेपाल के तराई में आया करते थे हमारी महारानी कमलावती थी राज्य धन संपदा से परिपूर्ण था,हम लोगो का गोत्र कश्यप है कमलापुर नगर का वर्णन चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपनी पुस्तक में किया है किन्तु बाद में मुस्लिम आक्रमणकारियों के कारण राज्य छिन्न-भिन्न हो गया सुरच्छा के लिए जो जहाँ व्यापार करते थे वही बस गए परिणाम स्वरूप आज उत्तर प्रदेश व् विहार के शहरो -बस्ती ,गोंडा ,बलरामपुर ,गोरखपुर,सिदार्थनगर ,जौनपुर बढनी,पटना,छपरा,पलामू में है.बाद में लखनऊ ,कानपूर दिल्ली ,मुंबई होते हुए देश भर में फ़ैल गए साथ ही नेपाल में काठमांडू ,कृष्णानगर,बहादुरगंज,चंद्रौता,दान,बुटवल आदि में भी है हमलोग कमलापुरी ,गुप्ता ,कमल आदि टाइटिल का प्रयोग करते है 

साभार : श्री आनन्द गुप्ता 

1 comment:

  1. यह सही है कि कमलापुरी समाज की महारानी कमलावती थी आता श्रीमान इस जानकारी को प्रस्तुत करने वाले महोदय जी आपसे मैं जानना चाहता हूं कि कमलापुरी समाज के महाराजा कौन थे कृपया जानकारी देने का कष्ट करें

    ReplyDelete

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।