Pages

Wednesday, July 19, 2017

अग्रवाल समाज में गोत्र


साभार: अग्रवाल टुडे 

3 comments:

  1. According to 18 gotras of Agarwal specific Kuldevi n Kuldevta of different gotras ?

    ReplyDelete
  2. वैश्य हिंदु धर्म की एक जाति है। हिंदुओं की जाति व्यवस्था के अन्तर्गत वैश्य वर्णाश्रम का तीसरा महत्वपूर्ण स्तंभ है। वैश्य समुदाय को लक्ष्मी पुत्र कहा जाता हैं. इनकी कुलदेवी माता लक्ष्मी होती हैं. भगवान् विष्णु वैश्य समुदाय के परम पिता होते हैं. वैश्य शब्द की उत्पत्ति संस्कृत से हुई है जिसका मूल अर्थ "बसना" होता है। मनु के मनुस्मृति के अनुसार वैश्यों की उत्पत्ति ब्रम्हा के उदर यानि पेट से हुई है।यह प्रतीकात्मक लाक्षणिकता मे दार्शनिक अभिगृहीत सिद्धांतों की भावाभिव्यक्ति है। कर्म सिद्धांत वर्गीकरण मे पोषण के कार्यों से जुड़े गतिविधियों के व्युत्पत्ति को पेट से उत्पन्न होना कला के रूप प्रतीक का समावेशन ऐसा सरलीकरण है जिसका बोध सभी को आसानी से हो जाता है। वर्ण का वर्गीकरण कर्म का वर्गीकरण है,न कि मनुष्य का वर्गीकरण।वसुधैव कुटुम्बकम् मे परिवार के दूसरी तीसरी अथवा किसी भी ईकाई को मनुष्य की लक्ष्य तक के उद्विकास से वंचित करने की धारणा हिन्दुत्व मे वर्जित है।विश से सामान्य जन समुदाय,और इसी से वैश्य।

    ReplyDelete
  3. ठगी, लूट by Haryana vaish aggarwal samaj president Shriniwas Gupta---Bahadurgarh resident---Massive Loot---Disgraceful Act---सब हदें पार कर दीं---Please Help---मेरी मदद करें
    मेरे मामाजी नारायणदास के पुत्र श्रीनिवास गुप्ता---रोहतक के इस्माइला गांव वाले, अग्रवाल वैश्य समाज अध्यक्ष, बहादुरगढ़ शिक्षा सभा वाले, वैश कन्या महाविद्दालय वाले, अग्रवाल पंचायत के मालिक, Baba Haridass Tile रेलवे रोड बहादुरगढ़ वाले, Gupta Farms Tikri वाले---(मोबाइल 9818900871, निवास: 21/417, अग्रसेन धर्मशाला के सामने, रेलवे रोड, बहादुरगढ़, हरियाणा), एवं उनके पुत्र अजय(टिंकू), ने ठगी ढंग से मेरे रुपये 70 लाख हड़प लिए यह कहकर कि बड़ी मुश्किल में हैं, 15 दिन हेतु तत्काल उधार चाहिए. मैंने अजय के खाते में दिसम्बर 2019 में rtgs द्वारा यह राशि डाली. अब 25 मास बीते हैं परन्तु वे राशि वापस करने से बच रहे हैं, बोलते हैं: ना देते, जो करना है कर ले. न फोन पर बात करते न अपने घर का दरवाज़ा खोलते मेरे लिए, घमकी भिजवाते हैं. आप मेरी मदद करें और सतर्क भी रहें, बच के चलें, कहीं आपको भी मूर्ख बना कुछ हड़प न लें. माली हालत बहुत खराब लगती, व्यापार चौपटी पर, 2016-नोटबंदी पूर्व के जमीन सौदों से बेहद घाटे, पूर्णतः कर्ज में डूबे, दिवालिये की ओर, 'सपूत' अजय का साथ, अकाल पुत्र मृत्यु, बड़ा नेता बनने का चस्का, आयु 70, बीमार तन, काला मन, न ईश्वर डर, खोखल चमक-धमक, नौकर-चाकर, कार-वार, खीर-हलवा, और दिखावा-घमंड ज़ोरों पर. आप पंचायत, पंचों, भद्रपुरूषों से मिलवाएं. मेरी मदद करें - मदन गुप्ता, दिल्ली – (मोबाइल 9213960838)

    ReplyDelete

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।