Pages

Monday, March 19, 2018

SANJANA SANGHI - 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' के रीमेक में नजर आएंगी संजना सांघी



मुंबई। संजना सांघी को 2014 की हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' के हिंदी रीमेक के लिए चुना गया है। फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म की शूटिंग 2018 के मध्य में शुरू होगी। इस फिल्म से कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा बतौर निर्देशक आगाज कर रहे हैं। इस रोमांटिक फिल्म में ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान संगीत देंगे।

छाबड़ा ने एक बयान में कहा, "मैं 'रॉकस्टार' की कास्टिंग के दौरान संजना से पहली बार मिला था। वह ऊर्जा से भरपूर युवती थीं। कुछ सालों बाद वह कुछ विज्ञापनों के लिए कास्टिंग के काम से फिर जुड़ी। वह एक परिपक्व युवती के रूप में नजर आईं और मैं देखकर हैरान रह गया कि वह एक बैहतरीन कलाकार हैं। उन्होंने कहा, "मैं फौरन इस बात को लेकर सुनिश्चित हो गया कि मैं एक दिन उसके साथ फिल्म बनाना पसंद करूंगा।

जैसे ही 'फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' की पटकथा तैयार हुई, मुझे वह इसके लिए बिल्कुल उपयुक्त लगीं। मैं इस प्रतिभाशाली लड़की के साथ मिलकर करिश्मा दिखाने का और इंतजार नहीं कर सकता। फॉक्स स्टार स्टूडियोज की चीफ क्रिएटिव ऑफिसर रुचा पाठक ने कहा कि वह मुकेश निर्देशित पहली फिल्म में इस प्रतिभाशाली युवती को लॉन्च करने के लिए उत्सुक हैं। 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' जॉन ग्रीन्स के उपन्यास पर आधारित है। इस हॉलीवुड फिल्म में शैलेन वूडली और एंसेल एलगोर्ट ने काम किया है।



GATE Result 2018: लखनऊ के प्रशांत गुप्ता ने केमिस्ट्री में किया ऑल इंडिया टॉप




संक्षेप: 
किसान के बेटे ने केमिस्ट्री में किया टॉप 
986 स्कोर पाकर यह सफलता प्राप्त की 
ये किताब लिखना है नेक्स्ट टारगेट 

लखनऊः इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग गेट-2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया. इसमें किसान के बेटे प्रशांत गुप्ता ने केमेस्ट्री सब्जेक्ट में देश में पहला स्थान हासिल किया है. प्रशांत गुप्ता यूपी की राजधानी लखनऊ के इटौंजा के रहने वाले हैं. प्रशांत ने गेट में 986 स्कोर पाकर यह सफलता प्राप्त की है. उनके पिता अविनाश गुप्ता किसान हैं और मां मधु गुप्ता गृहणी हैं.

प्रशांत ने NYOOOZ को बताया कि वो हमेशा से टॉप 10 में रैंक हासिल करना चाहते थे, पर उन्हें नहीं पता था कि वो पहला स्थान भी हासिल कर सकते हैं. प्रशांत ने बताया कि उन्हें किताबें पढ़ना और क्रिकेट खेलना पसंद है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह GATE का एग्जाम कैसे पास किया जाए इस पर किताब लिखना चाहते हैं.

प्रशांत का कहना है, ``मैं नहीं चाहता कि GATE का एग्जाम देने वाले किसी भी स्टूडेंट को इसके बारे में जानने में परेशानी हो. GATE के लिए तमाम परेशानियां झेलने के बाद मैंने `हाउ टू क्रेक द एग्जामिनेशन किताब लिखने का फैसला किया है.``

प्रशांत ने आगे कहा, ``मुझे इस बात की खुशी है कि यूपी बोर्ड से पढ़ने के बावजूद में इस एग्जाम में टॉप कर पाया.`` बता दें कि प्रशांत ने 2015 में BHU से ग्रेजुएशन किया है जबकि 2017 में IIT दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएशन पास किया.

अपने पिता के बारे में बात करते हुए प्रशांत ने कहा, ``उन्होंने किसान होने के बावजूद मेरे सपनों को पूरा करने में साथ दिया. अब मेरे लिए मौका है कि मैं अपनी खुशी उनके साथ बांट पाऊं.``



Sunday, March 11, 2018

PARAG AGRAWAL - पराग अग्रवाल

आईआईटी के पराग अग्रवाल बने ट्विटर के नए चीफ टेक्नीकल ऑफिसर


माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने पराग अग्रवाल को अपना नया चीफ टेक्नीकल ऑफिसर (सीटीओ) नियुक्त किया है। उन्हें 2016 में कंपनी छोड़ने वाले एडम मेसिंगर के बदले यह जिम्मेदारी दी गई है। आईआईटी बॉम्बे के छात्र पराग ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है। ट्विटर की वेबसाइट के मुताबिक, सीटीओ के रूप में पराग कंपनी की तकनीकी रणनीति का नेतृत्व करेंगे। उनके जिम्मे मशीन लर्निंग, ट्विटर के ग्राहक एवं राजस्व उत्पाद और इंफ्रास्ट्रक्चर टीम की देखरेख होगी। पराग 2011 में बतौर एड इंजीनियर ट्विटर से जुड़े थे। उन्हें हाल ही प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर इंजीनियर का खिताब दिया गया था। इसके बाद उन्होंने एड सिस्टम बढ़ाने के प्रयासों की जिम्मेदारी उठाई। उन्होंने ऑनलाइन मशीन लर्निंग के लिए भी एक प्लेटफार्म तैयार किया। पराग ने बड़े पैमाने पर डाटा रिसर्च के क्षेत्र में काम किया है। वह माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च, याहू रिसर्च और एटीएंडटी लैब्स जैसी दिग्गज कंपनियों से जुड़े रहे। ट्विटर ज्वाइन करने से पहले उन्होंने एटी एंड टी, माइक्रोसॉफ्ट और याहू में रिसर्च इंटर्नशिप की हैं। 


ट्विटर में पराग के योगदानों में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से ट्विटर यूजर्स की टाइमलाइंस में ट्वीट्स के औचित्य बढ़ाने के प्रयास भी शामिल हैं। ट्विटर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मदद से खुद के गलत इस्तेमाल को भी रोकता है। ट्विटर के प्रवक्ता ने बताया- सीटीओ के तौर पर उनका काम मशीन लर्निंग और एआई सीखाने पर केंद्रित होगा। इसके अलावा राजस्व उत्पाद और बुनियादी ढांचा टीमों की स्केलिंग करना भी होगा। ट्विटर ने इस हफ्ते घोषणा की थी कि वह अपने प्लैटफॉर्म पर 'सामूहिक स्वास्थ्य, खुलापन और सार्वजनिक बातचीत में शिष्टाचार बढ़ाने' के मकसद से समाज विज्ञान का एक निदेशक नियुक्त करना चाहता है।

साभार: 
amarujala.com/technology/twitter-appoints-iit-bombay-amlumnus-parag-agarwal-as-its-new-cto

KAJAL AGRAWAL - काजल अग्रवाल

काजल अग्रवाल


काजल अग्रवाल (जन्म: 19 जून, 1985) एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री है, जों अधिकतर तेलगू फ़िल्मों में कार्य कर चुकी है। वे तमिल और हिन्दी सिनेमा में भी पदार्पण कर चुकी हैं। इन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत एक हिन्दी फिल्म क्यों! हो गया ना... से शुरू की। जिसमें इन्होंने अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय के साथ अभिनय किया था। यह फिल्म 11 अगस्त 2004 को प्रदर्शित हुई थी। इसके बाद ही यह तेलुगू फिल्मों में भी काम करने लगीं।

सफर

अभिनय की शुरुआत (2004 - 08)

काजल ने पहली बार अभिनय वर्ष 2004 में क्यों! हो गया ना... नामक एक हिन्दी फिल्म में दीया की बहन के रूप में एक छोटा सा किरदार निभाकर किया था। इस फिल्म में इनके साथ अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय भी थे। उसके बाद तमिल फिल्म निर्देशक भारतीराजा के बोम्मलत्तममें अर्जुन सरजा के साथ अभिनय किया था। यह फिल्म तय समय से काफी देर में 2008 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी।


काजल ने पहली बार तेलुगू फिल्म में अभिनय 2007 में तेजा की फिल्म लक्ष्मी कल्याणम में कल्याण राम के साथ मुख्य किरदार के रूप में कार्य किया था,लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में असफल रही। इसके अगले वर्ष में कृष्णा वाम्सि के द्वारा निर्देशित फिल्म 'चन्दामामा' में यह दिखाई दी। यह फिल्म सकारात्मक समीक्षा के साथ ही इनकी पहली सफल फिल्म बनी।

वर्ष 2008 में इनकी पहली तमिल फिल्म 'पजनी' भी प्रदर्शित हुई,जो पेरारसु द्वारा निर्देशित थी| जिसमें यह सह-कलाकार भरत के साथ दिखाई दी। इसी वर्ष इनकी दो और तमिल फिल्म भी प्रदर्शित हुईं। वेंकट प्रभु की कॉमेडी-थ्रिलर सरोज़ा में काजल ने अथिति भूमिका निभाई और भारतीराजा की फ़िल्म 'बोम्मलत्तम' में भी कार्य किया। यह दोनों ही फिल्म सफल रहीं लेकिन काजल के अभिनय के सफर को और आगे पहुँचाने में असफल रहीं क्योंकि दोनों ही फिल्मों में उनका किरदार कमजोर था। 2008 में रिलीज इनकी दो तेलुगु फिल्में 'पौरुडू' एवं 'अट्टादिसता' बॉक्स ऑफिस में सफल रहीं|

सार्वजनिक मान्यता एवं आलोचनात्मक प्रशंसा (2009 - 11)

काजल अग्रवाल की चार फिल्में 2009 में प्रदर्शित हुईं। सर्वप्रथम इन्होंने तमिल फिल्म 'मोधि विलायुडु' में अभिनय किया जो कि बॉक्स ऑफिस पर असफल रही| इसके बाद काजल ने एस. एस. राजामौली द्वारा निर्देशित उच्च बजट तेलुगु फ़िल्म मगधीरा में राम चरण तेजा के साथ दोहरी भूमिका निभाई। काजल के राजकुमारी के रूप में अभिनय को विशेष प्रशंसा मिली।

तेलुगू फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के श्रेणी में फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए इन्हें नामित किया गया था।मगधीरा अधिक कमाई करने में पूरी तरह से सफल हुआ। इसने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। यह तेलुगू भाषा का अब तक का सबसे अधिक कमाई करने वाले फिल्मों में सबसे ऊपर आ गया। इस फिल्म की सफलता ने काजल को तेलुगू सिनेमा के मुख्य कलाकारों के स्थान पर पहुँचा दिया। यह फिल्म तमिल भाषा में मावीरन नाम से 2011 में प्रदर्शित हुआ और यह भी कमाई करने में सफल रहा।

Raj Kumar Gupta - Film Director

Raj Kumar Gupta

Director Raj Kumar Gupta during the shoot of Raid in Lucknow.

Raj Kumar Gupta made his debut as a writer & director with the critically acclaimed and commercially successful 'Aamir' (2008). Shot with a shoestring budget, guerilla style on the streets of Mumbai, this edgy thriller established Raj Kumar as a filmmaker to look out for and garnered several award nominations in the Best Debut Director category that year. After penning the screenplay of 'Barah Aana' (2009), Raj Kumar Gupta wrote and directed 'No One Killed Jessica' (2011), based on the true story of the murder of Jessica Lal and the controversial trial of the case. This powerful drama featuring Rani Mukerjee and Vidya Balan drew rave reviews and set the box-office ringing. Nominated for several awards including the prestigious Filmfare & Screen Awards in the Best Film, Best Director and Best Screenplay categories, 'No One Killed Jessica' catapulted the filmmaker into the big league. In 2013, Raj Kumar Gupta shifted gears by surprising his audience with the suspense comic caper 'Ghanchakkar'. Starring Emraan Hashmi and Vidya Balan, the film drew an extremely divided response from both critics and viewers, but confirmed that the filmmaker wasn't going to play by the conventional rules set by the industry. Raj Kumar Gupta made his debut as a producer in 2016 with a short film titled "Aaba" under his production house Raapchik Films Pvt. Ltd. which premiered at Berlin Film Festival 2017 in the Generation K Plus Category and went on to win the prestigious International Jury Prize for Best Short film in its category.



Saturday, March 10, 2018

Rajeev Khandelwal- राजीव खंडेलवाल

राजीव खंडेलवाल 



राजीव खंडेलवाल (उद्घोष 16 अक्टूबर 1 9 75) एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता, गायक और मेजबान है। सबसे लोकप्रिय भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेताओं में से एक ने हिंदी टेलीविजन शो और फिल्मों में अपना करियर स्थापित किया है। वह अपने विभिन्न प्रदर्शनों के लिए कई पुरस्कार प्राप्तकर्ता हैं

उन्होंने टीवी श्रृंखला के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, "क्या हद्सा क्या हकीकत" (2002) जहां उन्होंने कहानियों में से एक में नकारात्मक भूमिका निभाई। उनकी पहली दैनिक धारावाहिक जहां उन्होंने पुरुष की भूमिका निभाई है, Kahiin to Hoga (2003-2005)। इसके बाद उन्होंने कई टेलीविज़न शो में अभिनय किया जिसमें टाइम बम 9/11 (2005), सन लेना (2006), वाम राइट लेफ्ट (2007) शामिल हैं। 2008 में, उन्होंने बॉलीवुड की पहली फिल्म आमिर से बनाई, जो अपने करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। इसके बाद वह शैतान (2011), साउंडट्रैक (2011), टेबल नंबर 21 (2013), सम्राट एंड कंपनी (2015) और अन्य जैसी कई फिल्मों का हिस्सा बन गए।

अभिनय के अलावा उन्होंने कई रियलिटी शो की मेजबानी की है जिसमें डील हां नो डील, सचे का सामना, सुपर कारें और मेरी एंडेवर शामिल हैं। 2015 में, वह सोनी टीवी के शो रिपोर्टर के साथ टेलीविजन पर लौट आए
जीवन और परिवार


खंडेलवाल का जन्म 16 अक्टूबर 1 9 75 को जयपुर, राजस्थान, भारत में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। वह लेफ्टिनेंट कर्नल सी.एल. का दूसरा बेटा है। खंडेलवाल (सेवानिवृत्त) और श्रीमती विजय लक्ष्मी खंडेलवाल उनका बड़ा भाई संजीव खंडेलवाल और राहुल खंडेलवाल उनके छोटे भाई हैं। उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय, जयपुर से उनकी पढ़ाई की। बाद में उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज, अहमदाबाद से रसायन विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

2007 में उन्होंने मुस्काण नामक संस्थान से स्वाती नाम की पांच वर्षीय लड़की को अपना लिया था। 7 फरवरी, 2011 को खंडेलवाल ने अपने लंबे समय से प्रेमिका मंजीरी कामतिकार से शादी की। उन्होंने कहा है कि वह नास्तिक है, लेकिन वह किसी भी धर्म का पालन करने वाले लोगों के खिलाफ नहीं है। वह वर्तमान में गोरेगाँव, मुंबई, भारत में रहता है।
अभिनय कैरियर
2000-2007: टेलीविजन की शुरुआत और सफलता


उन्होंने दिल्ली आधारित प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करना शुरू किया और एलएमएल, ग्रीन लेबल व्हिस्की, वीडियोकॉन और कई अन्य ब्रांडों के लिए भी तैयार किया गया। उन्होंने अपने टीवी कैरियर की शुरुआत कया हससा क्या हकीकत (2002) में एक नकारात्मक भूमिका के साथ की। 2002 में उन्हें बालाजी टेलिफिल्म्स की 'करीन टू होगा' की पेशकश की गई, जो रोमांटिक नाटक था। उन्होंने सुजल गरेवाल के चरित्र को चित्रित किया, जो लंबा, गहरे सुंदर और अमीर, एक मिल्स एंड बूनी नायक और एक तिरस्कारयुक्त प्रेमी है। सुजल गरेवाल को चित्रित करने के लिए, वह सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए कई पुरस्कार और प्रशंसा प्राप्त कर चुके हैं। 2005 में, केतन मेहता की एक्शन टेलीविजन श्रृंखला, टाइम बम 9/11 में रॉ फील्ड फील्ड अधिकारी वरुण अवस्थी के रूप में उन्हें देखा गया था। 2006 में, उन्होंने सीआईडी ​​में एसीपी पृथ्वीराज के रूप में प्रवेश किया और पाकिस्तानी शो में सनिम के रूप में काम किया, सन लेना 2006-2007 में उन्होंने युवा आधारित नाटक श्रृंखला में कप्तान राजवीर सिंह शिखावत के रूप में वाम दाएं वामपंथ दिखाया; चरित्र बाद में बंद कर दिया गया था। इस चरित्र के उनके चित्रण को दर्शकों और आलोचकों से प्रशंसा मिली।
2008-2015: बॉलीवुड की शुरुआत और टीवी से तोड़ दिया


खंडेलवाल ने रोनी स्क्रूवाला के तंग थ्रिलर आमिर (2008) के साथ अपनी बॉलीवुड की शुरुआत की। वह डॉ। आमिर अली के रूप में डाली गईं, जो इंग्लैंड से भारत लौटते हैं और एक आतंकवादी समूह के अनिच्छुक मोहरा बन जाते हैं। बॉलीवुड की फिल्म स्टैमडामी ताराण आदर्श ने समीक्षा की, "राजीव खंडेलवाल शीर्षक भूमिका में उल्लेखनीय हैं। यह फिल्म फ्लैट में गिर जाएगी, यह एक अवर अभिनेता को सौंपी गई थी, लेकिन राजीव राइट रंगों को उधार देता है और विजयी हो जाता है। सीएनएन-आईबीएन के राजीव मसंद ने कहा, "बिना असहनीय, सहज और अचूक उपस्थिति के साथ धन्य, खंडेलवाल एक अनुभवी कलाकार की तरह स्क्रीन रखती है।" भावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक कैनवास के रूप में उनका चेहरा, वह इस छोटी फिल्म की सबसे बड़ी ताकत के रूप में उभर आता है। " फिल्म ने घरेलू स्तर पर 18 मिलियन (यूएस $ 280,000) की कमाई की। फिल्म में उनके काम के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड का नामांकन मिला। 2011 में, खंडेलवाल के दो फिल्म रिलीज़ थे। उनका पहला प्रदर्शन बेजोय नांबियार की थ्रिलर फिल्म शैतान (2012) में था, जिसमें सह-अभिनीत कल्कि कोलीन शामिल थे। उन्होंने इंस्पेक्टर अरविंद माथुर की भूमिका निभाई, जिसे अनौपचारिक मामले को सुलझाने के लिए पुलिस आयुक्त द्वारा नियुक्त किया गया है, क्योंकि एक महिला को कथित रूप से मारने के लिए अपने घर की पहली मंजिल से एक नगर निगम को फेंकने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। बॉलीवुड हुमामा के मनोरंजन पोर्टल के तारन आदर्श ने अपने प्रदर्शन के बारे में लिखा: "राजीव खंडेलवाल, एक पुलिस अफसर खेलते हैं जो अपने भीतर के राक्षसों से लड़ रहे हैं, भूमिका की नाखूनें, एक तंग, केंद्रित प्रदर्शन दे रहे हैं"

बाद में खांदलेवाल को सोहा अली खान के सामने संजीव गोयनका के साउंडट्रैक में देखा गया था। उन्होंने डीजे, राउनाक की भूमिका निभाई जो ड्रग्स और अल्कोहल के आदी हो गए और उनकी सुनने की क्षमता खो दी। उनका करियर नापसंद है, लेकिन संगीत के लिए उनका प्यार उन्हें खुद को जीवित करने में मदद करता है एनडीटीवी के सुभाष के झा ने समीक्षा की, "उनका प्रदर्शन इतने पूरा हुआ है कि वह पहली बार नहीं साबित करता है कि आज वह सबसे आकर्षक कलाकारों में से हैं। पैसे, समय और ध्यान के लिए, वह सही रॉक स्टार है।" तरन आदर्श ने कहा, "भावनात्मक रूप से अस्थिरता वाला चरित्र हमेशा किसी भी अभिनेता के लिए टैक्सिंग होता है और एक खास यात्रा होती है, लेकिन राजीव एक शानदार प्रदर्शन से विजयी हो जाते हैं।" फिल्म ने घरेलू स्तर पर 5.3 करोड़ (83,000 अमेरिकी डॉलर) की कमाई की। बाद में खांदेलावल ने रोमांटिक कॉमेडी में श्रेयस तलपदे और मुग्धा गोडसे के साथ खेला, विल विल मैरी मी? (2012)। हालांकि फिल्म को बहुत अच्छी समीक्षा प्राप्त नहीं हुई। तरन आदर्श ने खंडेलवाल की प्रशंसा की: "राजीव खंडेलवाल ने अपना हिस्सा उत्साह से किया।" इस फिल्म ने घरेलू स्तर पर 1.03 करोड़ (यूएस $ 50,000) कमाई की थी। उनकी अगली रिलीज परेश रावल और तेना देसाई के साथ मनोवैज्ञानिक रहस्य थ्रिलर, टेबल नंबर 21 (2013) थी, जहां उन्होंने विवन आगाशी की भूमिका निभाई थी। ज़ी न्यूज ने अपने प्रदर्शन की समीक्षा की, "इस फिल्म में, राजीव ने साबित किया है, फिर भी, वह सीमा जिसकी उनके अभिनय कौशल तक पहुंच जाती है, जिसके बारे में कोई संदेह नहीं है - वह आकाश है।" इस फिल्म ने घरेलू स्तर पर 10.9 करोड़ (यूएस $ 1.7 मिलियन) कमाई की।

वह अगले रोमांटिक कॉमेडी फिल्म इश्क वास्तविक (2013) में नेहा आहुजा के सामने दिखाई दिए उन्होंने नील के चरित्र को चित्रित किया, जो गिया नाम की लड़की के लिए पूरी भावना में आती है। कई समीक्षकों ने फिल्म पर हस्ताक्षर करने के कारण खंडेलवाल पर सवाल उठाया और इसे "बोरडोम" कहा। टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपने प्रदर्शन का हवाला दिया: "राजीव खंडेलवाल अपनी उपस्थिति महसूस करते हैं, जबकि शेष औसत दर्जे का है।" फिल्म ने करोड़पति (53,000 अमेरिकी डॉलर) घरेलू स्तर पर खण्डेलवाल ने अगली फिल्म साहसिक में अभिनय किया, पीटर गया काम से, लेक्खा वाशिंगटन और प्रशांत नारायणन के साथ, फिल्म की रिलीज हो रही है, खंडेलवाल ने फिल्म में पीटर रॉड्रिग्ज का किरदार निभाया। राजश्री प्रोडक्शंस नाटक थ्रिलर सम्राट मैंडलस शर्मा के साथ सहभागिता मंडल शर्मा की अगली रिलीज थीं। उन्होंने एक जासूस सम्राट तिलकधरी की भूमिका निभाई जो एक अजीब मामला वाली महिला से संपर्क में आई। सीएनएन-आईबीएन ने इस फिल्म की आलोचना की: "राजीव खंडेलवाल, गिरीश कर्नाड, स्मिता जयक और इंद्रनील सेनगुप्ता इस फिल्म को करने के लिए सहमत हुए हैं जो एक रहस्य है जो हम हल नहीं कर पाए हैं। "इंडिया टुडे की फहीम रुहानी ने समीक्षा की:" इस फिल्म को देखने के बाद आप राजीव खंडेलवाल को याद करते हैं जिन्होंने शानदार बनाया आमिर (2008) सम्राट और उनकी कंपनी से ग्रस्त टीवी पर अधिक रोमांचक सीआईडी ​​देखने के लिए बेहतर। फिल्म ने घरेलू स्तर पर 1.29 करोड़ (यूएस $ 200,000) कमाई की।
2015-वर्तमान: टीवी पर वापसी और हालिया काम


2015 में, खांदेलाल इंडो-ऑस्ट्रेलिया की फिल्म सॉल्ट ब्रिज में उपस्थित हुए जहां उन्होंने बसंत की भूमिका निभाई, जो एक भारतीय प्रवासी है जो ऑस्ट्रेलिया में आती है और ऑस्ट्रेलियाई महिला से मिलती है यह फिल्म ऑस्कर के लिए एक प्रतियोगिता में थी और आलोचकों से प्रशंसा मिली है। फरवरी 2015 में, खंदेलवाल ने सात साल बाद श्रृती आर्य और गोल्डी बहल के मीडिया नाटक आधारित टेलिविज़न शो के साथ टीवी पर रिव्यू किया, पत्रकारों के विपरीत संवाददाता उन्होंने केकेएन के संपादक-इन-चीफ कबीर शर्मा की भूमिका निभाई थी, जो एक भयंकर पूर्व के साथ जूनियर रिपोर्टर अनन्या कश्यप के लिए जोरदार आती है। इस शो को अच्छी समीक्षा मिली और 1 9 अक्टूबर 2015 को समाप्त हो गया। खंडलेवाल जल्द ही राजीव जावेरी के बुखार और रेमो डिसूजा की डीओए डेथ ऑफ़ अमर सह-अभिनीत जरीन खान में दिखाई देंगे। उन्होंने वीरेन्द्र अरोड़ा की रोमांटिक फिल्म पर भी हस्ताक्षर किए हैं, अभी भी तो कभी नहीं।
अन्य काम


खंडेलवाल के मीडिया कैरियर में वृत्तचित्र बनाने, लिपियों को लिखना और उन निर्देशन के साथ शुरू हुआ। उनके एक वृत्तचित्र, समापन नामक एक काल्पनिक श्रृंखला दूरदर्शन पर प्रदर्शित किया गया था। इसकी कहानी भारत में पारा सैन्य बलों के आसपास घूमती है और यह भी एक पुरस्कार जीता है। खंडेलवाल ने भी कुछ वास्तविकता दिखाने की मेजबानी की है। 2006 में उन्होंने मंडीरा बेदी के साथ डील या नो डील के भारतीय संस्करण शो डील हां नो डील की मेजबानी की। उन्होंने 2007 और 2008 में सच्चाई के सामयिक साक्षात्कार कार्यक्रम के दो सत्रों की मेजबानी की। वे नेशनल जियोग्राफिक चैनल के सुपर कारों के ब्रांड एंबेसडर भी बन गए थे और उन्होंने इसे होस्ट किया था। 2016 में, खंडेलवाल ने एक वृत्तचित्र फिल्म द लेजेंड ऑफ़ जगन्नाथ की मेजबानी की, जो पीछे-पीछे के दृश्यों को रथयात्रा के भारतीय धार्मिक उत्सव को देखते हैं। 2016 में, उन्होंने अपनी फिल्म बुखार से गीत "तेरी याद" के प्रचार संस्करण के लिए गाया था

साभार: notedlife.com/hi/Rajeev-Khandelwal-biography-in-hindi

Thursday, March 8, 2018

JAIKI SHROFF - जैकी श्रॉफ

जैकी श्राफ


जैकी श्रॉफ (जयकिशन काकूभाई श्रॉफ) भारतीयों फिल्‍मों के अभिनेता हैं और लगभग भारत की 9 भाषाओं की फिल्‍मों में काम कर चुके हैं।

पृष्‍ठभूमि-
जैकी का जन्‍म एक गुजराती वैश्य परिवार में महाराष्‍ट्र के लातूर शहर के उदगीर जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम काकूभाई श्रॉफ और मां का नाम रीता श्रॉफ है। उन्‍होंन कुछ विज्ञापनों में मॉडल के तौर पर भी काम किया है।

शादी-
जैकी ने लंबे समय से उनकी गर्लफ्रेंड रहीं आएशा दत्‍त से शादी की जो कि बाद में फिल्‍म निर्माता बन गईं। यह जोड़ा एक मीडिया कंपनी चलाता है जिसका नाम जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट लिमिटेड है। उनके दो बच्‍चे हैं- एक लड़का जिसका नाम टाईगर श्रॉफ (हेमंत जय) है और एक लड़की जिसका नाम कृष्‍णा है।

करियर-
श्रॉफ ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत 1982 में आई फिल्‍म 'स्‍वामी दादा' से की थी। अगले साल सुभाष घई ने उन्‍हें अपनी फिल्‍म 'हीरो' में लीड रोल के तौर पर कास्‍ट किया जिसमें जैकी की हीरोईन मीनाक्षी शेषाद्रि थीं। यह फिल्‍म बड़ी हिट हुई और इसके बाद जैकी ने कई छोटी-बड़ी फिल्‍मों में काम किया जिसमें उन्‍होंने लगभग हर शैली की भूमिकाएं निभाईं।

प्रसिद्ध फिल्‍में- 

स्‍वामी दादा, हीरो, अंदर बाहर, युद्ध, तेरी मेहरबानियां, पाले खां, अल्‍लाह रख्‍खा, कर्मा, जवाब हम देंगे, काश, राम लखन, परिंदा, मैं तेरा दुश्‍मन, त्रिदेव, वर्दी, दूध का कर्ज, सौदागर, किंग अंकल, खलनायक, गर्दिश, त्रिमूर्ति, रंगीला, बंदिश, अग्निसाक्षी, बॉर्डर, बंधन, रिफयूजी, मिशन कश्‍मीर, फर्ज, यादें, लज्‍जा, देवदास, ऑन-मेन एट वर्क, हलचल, क्‍योंकि, भूत अंकल, भागमभाग, किसान, वीर, शूटआऊट एट वडाला, धूम 3, हैप्‍पी न्‍यू ईयर, डर्टी पॉलीटिक्‍स।

आने वाली फिल्‍में-
ब्रदर्स में वे अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ दिखाई देंगे।

जैकी श्रॉफ से जुड़ी कुछ और बातें-

- फिल्‍मों में आने से पहले जैकी ट्रक ड्राईवर हुआ करते थे।

- फिल्‍म इंडस्‍ट्री में उन्‍हें काम करते हुए लगभग चार दशक का वक्‍त हो चुका है।

- उन्‍हें करीब 175 से ऊपर फिल्‍मों में काम किया है जिसमें हिन्‍दी, तमिल, बंगाली, तेलगु, मलयालम, कन्‍नड़, मराठी, पंजाबी, ओडि़या फिल्‍में शामिल हैं।

- वो डायरेक्‍टर सुभाष घई ही थे जिन्‍होंने श्रॉफ को 'जैकी' नाम दिया था।

- जैकी और उनकी पत्‍नी की एक मीडिया कंपनी भी है जिसका नाम जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट लिमिटेड है। सोनी टीवी में उनका 10परसेंट शेयर था लेकिन 2012 में उन्‍होंने अपने शेयर को बेंचने का निर्णय लिया और सोनी अीवी के साथ अपने 15 साल पुराने रिश्‍ते को खत्‍म कर लिया।

- 1990 के बाद वे लीड रोल से ज्‍यादा सह-अभिनेता के तौर पर मजबूत रोल में दिखने लगे।

- जैकी को फिल्‍म 'परिंदा' के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार मिला तो वहीं फिल्‍म 'खलनाय‍क' के लिए उन्‍हें फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार में सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता के तौर पर नामां‍कित किया गया। इसके अलावा भी कई बार उन्‍हें पुरस्‍कारों से नवाजा जा चुका है।

- 2007 में जैकी को भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष न्यायाधीश जूरी पुरस्कार से भी सम्‍मानित किया गया।

- उन्‍होंने स्‍टार वन पर प्रसारित हुए मैजिक शो 'इंडियाज मैजिक स्‍टार' में जज की भूमिका भी निभाई। यह शो 3 जुलाई 2010 से 5 सितम्‍बर 2010 तक चला।

साभार: hindi.filmibeat.com/celebs/jackie-shroff/biography.html

Wednesday, March 7, 2018

SHAILESH LODHA - शैलेश लोधा

शैलेश लोधा जीवन परिचय 

शैलेश लोढा एक भारतीय अभिनेता तथा कवि है इनका जन्म राजस्थान के जोधपुर जिले के मारवाड़ी वैश्य परिवार में हुआ हैं वर्तमान में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में "तारक मेहता" किरदार निभा रहे हैं।


टेलिविज़न
2008 कॉमेडी सर्कस
2008-अब तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा तारक मेहता
2012-2013 वाह! वाह! क्या बात हैi!
2014 अजब गजब घर जंवाई विशेष उपस्थिति


व्यक्तिगत जीवन

शैलेश एक प्रबंधन लेखक स्वाती लोढ़ा से विवाहित हैं और उनकी बेटी स्वारा लोढ़ा है। चूंकि उनके पिता को विभिन्न स्थानों पर स्थानांतरित किया गया था, शैलेश ने बहुत कुछ किया उनकी मां पढ़ना पसंद करती थी और हिंदी में एक अच्छी शब्दावली थी 9 वर्ष की आयु में शैलेश को "बाल कावी" नाम से जाना जाता था। शैलेश के पास भी एक कार्यालय का काम था, लेकिन उन्होंने अपने जुनून का पालन करने के लिए इसे छोड़ दिया, मैं कविताएं लिख रहा हूं।

जबकि वाह के लिए लाइव प्रदर्शन! वाह! क्या बात है! अनुसूचित जनजाति पर एंड्रयूज कॉलेज, असित कुमार मोदी ने शैलेश से पहली बार मुलाकात की और उन्हें ताराक मेहता का उल्टा चश्मा में ताराक मेहता की भूमिका की पेशकश की।
व्यवसाय

वह पहली बार कॉमेडी सर्कस में प्रतियोगी के रूप में और बाद में कॉमेडी का महूकुला में दिखाई दिया। 28 जुलाई 2008 के बाद से, वह ताराक मेहता का उल्टा चश्मा में वास्तविक जीवन स्तंभकार ताराक मेहता के रूप में प्रदर्शित हुए हैं। वह साजिश का एक चरित्र होने के अलावा, एक कथानक भी है जो शो की घटनाओं के बारे में बताता है, साथ ही जीवन की चुनौतियों जैसे मुद्रास्फीति, प्रत्येक प्रकरण के अंत में एक व्यंग्यपूर्ण तरीके से भ्रष्टाचार। वह जोधपुर, राजस्थान से हैं। वे वाहा नामक एक टीवी कार्यक्रम में मुख्य प्रस्तोता थे! वाह! क्या बात है! 2012-13 के दौरान एसएबी टीवी पर प्रसारित

शैलेश ने विपणन में बीएससी और पीजी को पूरा किया है
लेखक

लोढ़ा ने चार पुस्तकें लिखी हैं: पहले दो व्यंग्यपूर्ण हास्य हैं, तीसरी पत्नी अपनी पत्नी के साथ सह-लिखित एक स्वयं सहायता पुस्तक है, और उनकी सबसे हाल की किताब, दिलजले का फेसबुक स्टेटस, कविताओं का संग्रह है एक jilted प्रेमी के
कविता या साहित्य में योगदान के लिए पुरस्कार
राष्ट्रीय श्रीजन पुरस्कार
इंटरनेशनल वैश फेडरेशन द्वारा सम्मानित किया गया।
भारत गौरव
राजस्थान गौरव
टीवी पुरस्कार
2014 - ज़ी गोल्ड अवार्ड्स (सर्वश्रेष्ठ एंकर)

साभार: notedlife.com/hi/Shailesh-Lodha-biography-in-hindi

Tuesday, March 6, 2018

Sanjay Leela Bhansali



संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) एक फिल्म निर्देशक , निर्माता और संगीत निर्देशक है | इंडियन सिनेमा में कई फिल्मो में जादू बिखेरा है जिसके कारण उन्होंने अब तक दस फिल्मफेयर अवार्ड और चार राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड मिल चुके है | 2015 में उन्हें भारत के चौथे सबसे बड़े अवार्ड पद्मश्रीसे सम्मानित किया गया | संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का जन्म 24 फरवरी 1963 को मुम्बई की एक गुजराती जैन  वैश्य परिवार में हुआ था | उन्हें पिता नवीन भंसाली भी एक फिल्म निर्देशक थे | माता का नाम लीला भंसाली था | भंसाली के पिता को शराब की लत थी जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी | भंसाली के एक बहन बेला सहगल है | भंसाली अविवाहित है |

भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने अपने करियर की शुरुवात विधु विनोद चोपड़ा के साथ बतौर सहायक शुरू की थी जब वो परिंदा , 1942 लव स्टोरी और करीब फिल्म बना रहे थे | हालांकि उनका साथ उस समय टूट गया जब भंसाली ने करीब फिल्म का निर्देशन करने से मना कर दिया | 1996 में “खामोशी-द म्यूजिकल” फिल्म से निर्देशन की शुरुवात की | हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नही रही लेकिन इस फिल्म को सराहना काफी मिली | इसके बाद “हम दिल दे चुके सनम” फिल्म ने उनको रातो-रात के जाना माना निर्देशक बना दिया जो बॉक्स ऑफिस पर भी काफी हिट रही | इस फिल्म में चार नेशनल अवार्ड और नौ फिल्मफेयर अवार्ड जीते थे |

2002 में शाहरुख ,ऐश्वर्या और माधुरी को लेकर उन्होंने शरतचंद के उपन्यास पर आधारित फिल्म देवदास बनाई | जो बॉक्स ऑफिस पर इतनी सफल रही कि इसे फिल्मफेयर में सबसे ज्यादा अवार्ड पाने का खिताब प्राप्त है जो DDLJ के बराबर भी है | इसके बाद 2005 में भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी को लेकर Black फिल्म बनाई जिसके लिए उनको जीवन का दूसरा नेशनल अवार्ड मिला | 2007 में उन्होंने रणवीर कपूर को लेकर साँवरिया फिल्म बनाई . जो बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप रही लेकिन रणवीर कपूर का करियर सँवार दिया | 2010 में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या को लेकर गुजारिश फिल्म बनाई और इसी फिल्म से उन्होंने म्यूजिक डायरेक्शन में भी कदम रखा | ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नही चली लेकिन फिल्म को सराहना काफी मिली |

2012 में अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठोड के निर्माता बने जिसका निर्देशन प्रभु देवा ने किया था | इसी साल वो एक फ्लॉप फिल्म शिरीं फरहाद की निकल पड़ी के निर्माता बने | 2013 में रोमियो और जूलियट पर आधारित “गोलियों की रासलीला -रामलीला” फिल्म का निर्देशन किया | ये उनकी पहली फिल्म थी जिसका कुछ धार्मिक दलों ने विरोध किया था जिसके बाद तो उनकी हर फिल्म धार्मिक मुद्दे पर उलझी है | पहले इस फिल्म का टाइटल केवल रामलीला था जिसे विवाद के चलते “गोलिया की रासलीला -रामलीला” करना पड़ा | रणवीर सिंह के साथ उनकी यह पहली फिल्म थी | ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और रणवीर सिंह स्टार बन गये | इसी साल भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने टीवी पर “सरस्वतीचंद्र” शो के जरिये डेब्यू किया था जो कुछ एपिसोड के बाद उन्होंने छोड़ दिया था |

2013 में मैरीकॉम फिल्म के प्रोडूसर बने जिसके लिए उन्हें एक ओर नेशनल अवार्ड मिला था | 2015 में गब्बर इस बेक के निर्माता बने | 2015 में उनका ड्रीम प्रोजेक्ट “बाजीराव मस्तानी” फिल्म आइये | इस फिल्म का विचार उनके दिमाग में 2003 से था लेकिन अनंत: रणवीर सिंह को इस महान किरदार को निभाने का मौका मिला | मस्तानी का किरदार दीपिका पादुकोण ने जबकि काशी बाई का किरदार प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था | इस फिल्म का भी बाजीराव और मस्ताने के वंशजो में विरोध किया था लेकिन कोई नतीजा नही निकला | विवाद के बावजूद ये फिल्म भारतीय इतिहास की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मो में से एक बनी | इस फिल्म को सात फिल्मफेयर अवार्ड और भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवार्ड मिला |
साभार: biographyhindi.com/algo.html