Pages

Thursday, April 28, 2016

VIKAS AGRAWAL-ISRO SCIENTIST




छत्तीसगढ के युवक विकास अग्रवाल ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद (ISRO) की परीक्षा में दो लाख युवाओं में ऑल इंडिया टॉप-5 रैंक हासिल की है. अब वो ISRO के त्रिवेंद्रम सेंटर में बतौर साइंटिस्ट जॉइन करेंगे. विकास के पिता की कोरबा में एक किराणा दूकान है, जिसमे वो अपने पिता के साथ काम संभालते थे. हम विकास अग्रवाल जी को ढेरो शुभकामनाये देते है और उनके उज्वल भविष्य की
कामना करते है.


Sunday, April 3, 2016

अग्रवाल "इतिहास"के गौरवपूर्ण निर्माता

अग्रवाल "इतिहास"के गौरवपूर्ण निर्माता

कहते हैं जो अनुपम कार्य बन जाता है उसे इतिहास है।
मस्तक धूल लगाने से झुक जाऐ उसे आकाश कहते है।।

1. भगवान अग्रसेन–विश्व में सच्चे लोकतंत्र व समाजवाद के संस्थापक ‘’ एक ईंट–एक रूपया ‘’ के जनक धे।
2. डा० भागवान दास–भारत रत्न –देश के सर्वोच्चं नागरिक सम्माान से सम्मानित हुए। 
3. ऋषि लाल अग्रवाल –(हिंदी आशुलिपि-ऋषि प्रणाली के जनक थे) - एक अच्छी हिंदी संकेत लिपि (हिंदी शार्ट हैंड-ऋषि प्रणाली) के जनक (आविष्कारक‍) आपको माना जाता है। आपके प्रयासों के फलस्‍वरूप हिंदी आशुलिपि सामने आई।
4. बाबू मुकुंददास गुप्त "प्रभाकर"– हिंदी में रेलवे टाईम टेबल के जनक एंव स्व्तंत्रता सैनानी व साहित्कार थे ।
5. अग्रवाल उपकारक -19 वीं सदी में अजमेर से निकला यह पत्र अग्रवाल समाज का प्रथम पत्र था ।
6. सुरेन्द्र गोयल – प्रथम एयर वाईस मार्शल, इन्हें अंग्रेज सरकार ने एम वी आई से सम्मामनित किया ।
7. रायबहादुर श्री सूर्यमल शिवप्रसाद झुंझुनुवाला – ऋषिकेश (‍हरिद्धार) के गंगानदी पर प्रसिद्ध ‘’लक्ष्मण झूले’’ के निर्माता थे ।
8. सेठ सूरजमल जालान (बंसल-रतनगढ निवासी)– काशी में मर्णिकाघाट पर धर्मशाला व हर की पैडी पर श्राद्ध घाट व पुल का निर्माण करवाया।
9. रायबहादुर नौरंगराय खेतान – जयपुर राज्य के केंद्रीय कारागृह में प्रथम अग्रवाल पुलिस अधीक्षक थे ।
10. लाला झमकूमल–1857 के प्रथम स्वयतंत्रता संग्राम सैनानी, पहली अग्रविभूति जिन्हें अंग्रेजों ने फांसी दी ।
11. सेठ चतुर्भुज पौद्दार– (बंसल गौत्र)- पहले मारवाडी व्यापारी जिन्होंने संपूर्ण देश में बीमा व्यवसाय को फैलाया।
12. ऑनरेबल सर शादीलाल – भारत के इतिहास में प्रथम भारतीय के रूप में किसी उच्च न्यायालय में नियुक्त होने वाले प्रथम मुख्य न्यायाधिपति थे।
13. मेजर जनरल द्वारका प्रसाद गोयल – प्रथम भारतीय जो ब्रिट्रिश सेना में मेजर जनरल बने थे ।
14. सर गंगाराम – अंग्रेजी राज्य के प्रथम भारतीय सुपरीटेंडेंट एंव पंजाब में लिफ्ट सिंचाई योजना के जनक तथा हरित क्रांति लाने वाले प्रथम इंजीनियर थे ।
15. डा० आत्माराम - भारत के महानतम् अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों में प्रमुख थे ।
16. लाला कंवरसेन – आधुनिक भारत के महान् भागीरथ, राजस्थान की सबसे बडी इंदिरा गांधी नहर (मरूगंगा) परियोजना के कर्णधार एंव पंजाब में भाखडा बांध के निर्माता व आपके प्रयासों से भाखडा हैडवर्क्स पाकिस्ताान में जाते जाते बचा और बीकानेर रियासत भारत में रह सकी। इसके अलावा हीरा कुंड, दामोदर घाटी, कोसी, नर्मदा आदि परियोजनाओं के सूत्रधार भी आप ही रहे ।
17. श्री प्रकाश - पाकिस्तान में भारत के प्रथम उच्चायुक्त तथा चार राज्यों के राज्यपाल रहे ।


अग्र बंधुओं, यह ज्ञान माला निरंतर जारी रहेगी, कृपया इसे वर्तमान व भावी पीढी के लिए नोट कर लें। दुलर्भ जानकारी है। अपनी संस्‍था की पत्रिका में इसका प्रकाशन भी करवा सकते है !!

साभार धन्यवाद 
संग्रहित कर्ता -राजेश गोयल (प्रदेश अध्यक्ष)

अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन राजस्थान