Pages

वैश्य शहीद एवं क्रांतिकारी

वैश्य वर्ण में स्वतंत्रता के संग्राम में आहुति देने वाले बहुत से वीर हुए हैं,
जिनका वर्णन में नीचे कर रहा हूँ. जिन्हें की में जनता हूँ. यदि आप भी किसी वैश्य  क्रांतिवीर को जानते हो तो संपर्क करे.

१. राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी.

2. सरदार वल्लभ भाई पटेल.

3. लाला लाजपत राय जो कि सभी महान क्रन्तिकारी जैसे की सरदार       भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, बिस्मिल, मनमंथ नाथ गुप्त आदि के गुरु थे.

४. मनमंथ नाथ गुप्त

५. बादल गुप्ता (अलीपुर बम कांड ) .

६. दिनेश गुप्ता (जिन्हें फांसी पर चढ़ाया गया)

७. नालोनी कान्त गुप्ता

8. निरंजन सेन गुप्ता

९. सेठ जमनालाल बजाज

१०. सेठ घनश्याम दस बिरला

११. लाला परमानन्द

१२. लाला जगत नारायण

१३.  मेजर विवेक गुप्ता

१४. राम कोठारी व शरद कोठारी

१५. देशबंधु गुप्ता

१६. डॉ. भगवान् दास

१७. श्यामलाल गुप्त पार्षद
१८.ज्योतिप्रसाद अग्रवाल

१८. गोपीनाथ साहा

१९. लाला मटोल चाँद अग्रवाल

8 comments:

  1. Even Potti Sriramulu (Father of Andhra Pradesh)

    ReplyDelete
  2. Vishnu Sharan Dublish. He was with Ashkaq ulla Khan in Kakori Kand.

    ReplyDelete
  3. Sardar Patel was a kurmi by caste and Lala lajpat Rai Agrawal Was Vaish proud

    ReplyDelete
  4. SIR KRIPYA YE BATAEN KI SARDAAR BALLABH BHAI PATEL GUJJAR THE YA BANIYA/AGGARWAL
    YEH GUJJAR UNHE GUJJAR BATATE HAIN YADI WE BANIYA THE TO KOI BHI BANIYA UNKI PUNYA SAMRITI KYU NAHI BANATA
    AUR PHIR IN BANIYAON KI FAT TI KYUU HAI UNHE BANIYA KAHNE ME
    YADI WE BANIYA THE TO IN GUJJARON KO ROKE KI SARDAAR JI GUJJAR NAHI WE BANIYA THE

    ReplyDelete
  5. सर पहले तो में यह बात कहना चाहता हूँ, बनियों की फटती नहीं हैं, वह तो दुसरो की फाड़ते हैं. अब दूसरी बात, वैश्य समुदाय दो तरह के होते हैं, बनिया और नॉन बनिया, सभी बनिए वैश्य होते हैं, पर सभी वैश्य बनिया नहीं होते हैं, गुजरात का पटेल समुदाय वैश्यों के श्रेणी में आता हैं, ये बनिया नहीं होते लेकिन होते हैं वैश्य वर्ण में. रही बात गुर्जरों और जाटो की इनमे तो आजकल होड़ लगी हुई हैं, सभी महापुरुषों को अपना बताने की...

    ReplyDelete
    Replies
    1. Agarwal kon hai kya ye log baniya hokar bhi bhedbhav karte hai

      Delete
  6. 1857 के अमर शहीद ननुआ तेली, चौरा-चौरी के भगवानदीन तेली।

    ReplyDelete

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।