प्रिय मित्रो यह चिटठा हमारे महान वैश्य समाज के बारे में है। इसमें विभिन्न वैश्य जातियों के बारे में बताया गया हैं, उनके इतिहास व उत्पत्ति का वर्णन किया गया हैं। आपके क्षेत्र में जो वैश्य जातिया हैं, कृपया उनकी जानकारी भेजे, उस जानकारी को हम प्रकाशित करेंगे।
Pages
- मुखपृष्ठ
- Home
- वैश्य जातियों की सूची
- वैश्य शासक
- वैश्य कवि और साहित्यकार
- वैश्य उद्योगपति
- वैश्य शहीद एवं क्रांतिकारी
- वैश्य राजनेता
- वैश्य संत और महापुरुष
- वैश्य समाज से सम्बंधित वेब साईट
- वैश्यों के बारे में कुछ लेख
- वैश्य समाज के तीर्थ स्थान , देवता व कुलदेविया
- वैश्य संस्थान, महाविद्यालय, धर्मशालाए
- वैश्य खिलाड़ी
- वैश्य इतिहास
- वैश्य गाथा
- वैश्य कलाकार एवं फिल्मकार
- वैश्य पत्रकार
- वैश्य पत्र एवं पत्रिकाए
- वैश्य समाचार
- वैश्य प्रशासनिक अधिकारी-मंत्री-सामंत-सेनापति
- प्रमुख वैश्य व्यक्तित्व
- वैश्य जातियों के गोत्र, कुलदेवी, देवता
- वैश्य समाज पर आधारित पुस्तके
- वैश्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी
- जैन वैश्य समाज
- वैश्य हेरिटेज
Saturday, May 21, 2016
Wednesday, May 11, 2016
मुश्किलों को दी मात, श्वेता अग्रवाल पहले बनीं IRS- IPS और अब IAS
कोलकाता। कुछ लोग परेशानियों के सामने घुटने टेक देते हैं। तो कुछ लोग परेशानियों को अपना हथियार बना लेते हैं। इसमें शक नहीं कि दिक्कतों के सामने इंसान का हौसला टूट जाता है। लेकिन सच ये भी है कि कठिन हालातों को जो सामना करके अपने मुकाम हासिल करते हैं। उनकी कामयाबी समाज के लिए नजीर बन जाती है। कोलाकाता के भद्रेश्वर इलाके में गरीबी में पली-बढ़ीं श्वेता अग्रवाल उनमें से एक हैं। संघ लोकसेवा आयोग द्वारा जारी परिणाम में सिविस सेवा में 19वीं रैंक हासिल की हैं। और उनके आइएएस बनने का सपना पूरा हो गया है।
IPS की ट्रेनिंग पर श्वेता अग्रवाल
श्वेता फिलहाल नेशनल पुलिस एकेडमी हैदराबाद में आइपीएस की ट्रेनिंग कर रही है। इससे पहले उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा के लिए हुआ था। हालांकि उनका सपना आइएएस बनने का था।श्वेता ने अपनी कामयाबी पर कहा कि उन्हें एक तरफ खुशी है। तो दूसरी तरफ वो डर भी रही हैं। इसके पीछे की वजह के बारे में उन्होंने बताया कि रिजल्ट आने के कुछ दिनों पहले ही उन्होंने पश्चिम बंगाल कै़डर की गुजारिश की थी। लेकिन अब क्या होगा कुछ कह नहीं सकती हैं। अगर बंगाल कैडर मिलता है तो उन्हें बहुत ही खुशी होगी।
मां-पिता का हौसला आया काम
श्वेता के माता-पिता सिर्फ दसवीं और बारहवीं पास हैं और किराने की छोटी सी दुकान चलाते हैं। श्वेता का कहना है कि घनघोर गरीबी के बाद भी वो उन्होंने पढाई के साथ समझौता नहीं किया। कोलकात के बेहतर स्कूलों में उनका दाखिला हुआ। सेंट जोसेफ से सेंट जेवियर की यात्रा में श्वेता ने अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। श्वेता ने कहा कि वो बनिया समुदाय से आती हैं। उनके समाज से लड़कियों की शादी देर से नहीं की जाती है। लेकिन उनके पिता संतोष ने कभी इसकी परवाह नहीं की। और उन्हें पढ़ने का भरपूर मौका दिया।
पिछले कुछ वर्षों में किसी बंगाली उम्मीदवार द्वारा ये सर्वोच्च रैंक हासिल किया गया है। 2013 में कोलकाता की एक उम्मीदवार ने 84वीं रैंक हासिल की । श्वेता के अलावा बंगाल से पांच और उम्मीदवारों ने इस साल सिविल सेवा में कामयाबी हासिल की है।
Subscribe to:
Posts (Atom)