Pages

Monday, August 27, 2018

PANKAJ MALU - पंकज मालू

कोलकाता के पंकज मालू ने तो अपने कम्प्यूटर के बिजनेस में कमाल ही कर दिया। अपनी सीए की लगी-लगाई नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने कुछ साल पहले दोस्त से उधारी में कम्प्यूटर सेट और बिना किराए का ऑफिस लेकर बिजनेस में हाथ डाला। आज उनकी 'क्रिएटिव फिंगर्स' कंपनी का सालाना टर्नओवर पांच करोड़ हो चुका है।


पंकज मालू की कंपनी से इस समय पांच सौ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। पिछले साल कंपनी का सालाना टर्नओवर पांच करोड़ रुपए रहा था। वह इसे बीस करोड़ तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं।

हमारे देश में कंप्यूटर और आईटी इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। हर किसी के लिए कंप्यूटर एक ऐसी जरूरत बन गया है, जिसका उपयोग पढ़ाई से लेकर ऑफिस तक में हो रहा है। ऐसे में इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन कर कमाई का एक बड़ा सोर्स खड़ा किया जा सकता है। इसे ही मद्देनजर रखते हुए कोलकाता के पंकज मालू ने तो अपने कम्प्यूटर के बिजनेस में कमाल ही कर दिखाया है। उन्होंने खुद का कारोबार शुरू करने के लिए अपनी सीए की नौकरी छोड़ दी। अपने मित्र से कम्प्यूटर उधार लेकर इस धंधे में हाथ डाला और चार साल के भीतर वह खुद तो करोड़पति बने ही, सौ और लोगों को रोजगार भी दे दिया है। 

पिछले साल ही उनकी कंपनी का टर्नओवर 5 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका था। आज आईटी सेक्टर में कंप्यूटर इंडस्ट्री से जुड़ा ये सबसे किफायती बिज़नस है। इसमें कैपिटल अमाउंट कम निवेश करना पड़ता है। इस बिज़नस को अच्छे से चलाने के लिए लोकल मार्किट से अच्छी क्वालिटी के कंप्यूटर पार्ट्स लेकर खुद असेम्ब्ल कंप्यूटर बनाए जा सकते हैं। अब तो कंप्यूटर पार्ट्स ऑनलाइन भी मँगाए जा सकते हैं।

कम्प्यूटर के बिजनेस में पंकज मालू की सफलता की यह दास्तान शुरू होती है साल 2005 से। पंकज बताते हैं कि उन्होंने लगभग तेरह साल पहले एक दोस्त नितिश थापा से कंप्यूटर उधार लेकर अपनी 'क्रिएटिव फिंगर्स' कंपनी की शुरुआत की। उधार इसलिए लेना पड़ा कि उनके पास उस समय पैसे नहीं थे। उन्होंने कम्प्यूटर तो उधार ले लिया, अब काम शुरू कैसे करें, क्योंकि दूसरी सबसे बड़ी जरूरत किसी ऐसे ठिकाने की थी। इसमें भी दोस्तों से ही मदद मिली। बिना किराए का एक ऑफिस मिल गया। काम चल निकला। पहले हफ्ते सिर्फ साढ़े छह सौ रुपए का एक अदद ऑर्डर मिला। 

वह पूरी मेहनत के साथ अपनी कंपनी का ऑनलाइन प्रोमोशन करने लगे। क्लाइंट तेजी से बढ़ने लगे। बिजनेस उछलने में सबसे ज्यादा कारगर साबित हुए विदेशी ग्राहक। पहले साल तो कंपनी का टर्नओवर चार लाख रुपए ही रहा लेकिन चौथे वर्ष तक यह 2.5 करोड़ रुपए पहुंच गया। पांचवें साल एक वक्त ऐसा भी आया, जब मंदी के कारण उनका बिजनेस लड़खड़ाने लगा। काम ठप होने का डर सताने लगा लेकिन उन्होंने अपने कदम पीछे नहीं खींचे। काम पर जमे रहे। वर्ष 2012 आते-आते उम्मीदें एक बार फिर परवान चढ़ने लगीं। दो-तीन साल के भीतर ही बिजनेस में पचीस प्रतिशत तक उछाल आ गया।

पंकज मालू की कंपनी से इस समय पांच सौ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। पिछले साल कंपनी का सालाना टर्नओवर पांच करोड़ रुपए रहा था। वह इसे बीस करोड़ तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं। फिलहाल वह अपनी कंपनी की दस प्रतिशत मालिकाना हक साझा करने के साथ ही बिजनेस में इजाफे के लिए दो करोड़ रुपए जुटाने में व्यस्त हैं। वह बताते हैं कि आज भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में कम्यूटर मॉर्केट तेजी से ग्रोथ कर रहा है। एक मार्केट रिसर्च कंपनी के आकलन के मुताबिक वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) बाजार में अमेरिकी कंपनी एचपी इंक 22.5 फीसदी हिस्सेदारी के साथ शीर्ष स्थान पर रही है। पिछले साल की चौथी तिमाही में पूरी दुनिया में पीसी के शिपमेंट में भारी इजाफा हुआ है। हांगकांग की कंपनी लेनोवो पीसी के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में 22 फीसदी हिस्सेदारी के साथ चौथे नंबर से छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। कम्प्यूटर बाजार में इस उछाल के पीछे खास वजह आज हर किसी के लिए कंप्यूटर नेटवर्किंग की बढ़ती जरूरत रही है। इन्टरनेट का यूज़ दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है।

पंकज मालू का कहना है कि ऐसे में साइबर कैफ़े खोलना भी एक अच्छा बिज़नस प्लान साबित हो रहा है। साइबरकैफ़े में आप इन्टरनेट की सुविधा के साथ ही प्रिंटर, फैक्स और फोटो स्टेट की सुविधाएं भी दी जाने लगी हैं। इससे ग्राहक तेजी से बढ़ने लगते हैं। ब्लॉग्गिंग भी अब कम्प्यूटर इंडस्ट्री के रूप में स्टेबलिश हो रही है। ऐसे लोगों के लिए कम्प्यूटर की डिमांड बहुत बढ़ गई है। 

इधर के वर्षों में लैपटॉप की भी डिमांड तेजी से बढ़ी है लेकिन स्थायी जरूरतों में आज भी कम्प्यूटर ही नंबर वन चल रहा है। कम्प्यूटर का बिजनेस शुरू करने के लिए अब तो केंद्र सरकार भी प्रोत्साहित कर रही है। मेरा समय और तरह का था, जब मदद के नाम पर सिर्फ दोस्त मिले। अब कोई कम्प्यूटर कारोबार करना चाहे तो दो-ढाई लाख रुपए की शुरुआत में जरूरत पड़ती है। बैंक से 6.29 लाख रुपए तक लोन मिल रहा है। एक साल कम से कम लगभग छह सौ कंप्यूटर सेट बेचकर करीब तीन लाख रुपए तक की शुद्ध बचत हो सकती है।

साभार: hindi.yourstory.com/read/83ddf1253c/business-started-by-th

Friday, August 24, 2018

SHREE AGRASEN INTERNATIONAL HOSPITAL- श्री अग्रसेन इंटरनैशनल अस्पताल

अग्रवालों का अब तक का सबसे बडा सेवा कार्य





श्री अग्रसेन इंटरनैशनल अस्पताल।यह अग्रवालों द्धारा किया गया अब तक का सबसे बडा जनहित कार्य है । यह अस्पताल दिल्ली के रोहिणी के सैक्टर-22 में बना है, जो ढाई एकड के क्षेत्र में फैला है । इसे कल से चालू कर दिया जायेगा । इसमें करीब पाँच हजार सदस्य जुडे हुये जिनमें 80 % प्रतिशत हरियाणा से आये अग्रवाल है ।इसे बनाने में पाँच सौ करोड रूपये की लागत आई है ।

यहां पर महाराजा अग्रसेन जी की भव्य प्रतिमा स्थापित है । आशा करता हूँ कि ये आम जनता के काम आये.

साभार: 
Aggarwal Smaj, फेसबुक वाल से साभार.

Sunday, August 19, 2018

स्वतंत्रता सेनानी लाला हुकुमचंद जैन

हुकुमचंद जैन का जन्म 1816 में हांसी (हिसार) हरियाणा के प्रसिद्ध कानूनगो परिवार में श्री. दुनीचंद जैन के घर हुआ था। इनकी आरम्भिक शिक्षा हांसी में हुई थी। जन्म जात प्रतिभा के धनी हुकुमचंद जी की फ़ारसी और गणित में रुचि थी। अपनी शिक्षा व प्रतिभा के बल पर इन्होंने मुगल बादशाह बहादुर शाह जफ़र के दरबार में उच्च पद प्राप्त कर लिया और बादशाह के साथ इनके बहुत अच्छे सम्बन्ध हो गये।

1841 में मुगल बादशाह ने इनकों हांसी और करनाल जिले के इलाकों का कानूनगो व प्रबन्धकर्त्ता नियुक्त किया। ये सात साल तक मुगल बादशाह के दरबार में रहे, फ़िर इलाके के प्रबन्ध के लिए हांसी लौट आये। इस बीच ब्रितानियों ने हरियाणा प्रांत को अपने अधीन कर लिया। हुकुमचंद जी ब्रिटिश शासन में कानूनगो बने रहे, पर इनकी भावनायें सदैव ब्रितानियों के विरुद्ध रहीं।

1857 में जब प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का बिगुल बजा तब लाला हुकुमचंद की देशप्रेम की भावना अंगडाई लेने लगी। दिल्ली में आयोजित देशभक्त्त नेताओं ने इस सम्मेंलन में, जिसमें तांत्या टोपे भी उपस्थित थे, हुकुमचंद जी उपस्थित थे। बहादुर शाह से उनके गहरे सम्बन्ध पहले से ही थे अत: इन्होंने ब्रितानियों के विरुद्ध युद्ध करने की पेशकश की। इन्होंने सबको विश्‍वास दिलाया की वे इस संग्राम में अपना तन मन और धन र्स्वस्व बलिदान करने को तैयार है। इनकी इस घोषणा से बहादुर शाह ने भी हुकुमचंद जी को विश्‍वास दिलाया कि वे अपनी सेना, गोला-बारुद तथा हर तरह की युद्ध सामग्री सहायता स्वरुप पहुँचायेगे। हुकुमचंद जी इस आश्‍वासन को लेकर हांसी आ गये।

हांसी पहुँचते ही इन्होने देशभक्त्त वीरों को एकत्रित किया और जब ब्रितानियों की सेना हांसी होकर दिल्ली पर धावा बोलने जा रही थी, तब उस पर हमला किया और उसे भारी हानि पहुँचाई। हुकुमचंद व इनके साथियो के पास जो युद्ध सामग्री थी वह अत्यंत थोडी थी, हथियार भी साधारण किस्म के थे, दुर्भाग्य से जिस बादशाही सहायता का भरोसा इन्होंने किया था वह भी नही पहुँची, फ़िर भी इनके नेतृत्व में जो वीरतापूर्ण संघर्ष हुआ वह एक मिशाल है। इस घटना से ये हतोत्साहित नहीं हुए, अपितु ब्रितानियों को परास्त करने के उपाय खोजने लगे।

लाला हुकुमचंद जी व उनके साथी मिर्जा मुनीर बेग ने गुप्त रुप से एक पत्र फ़ारसी भाषा में मुगल सम्राट को लिखा, (कहा जाता है कि यह पत्र खून से लिखा गया था) जिसमें उन्हें ब्रितानियों के विरुद्ध संघर्ष में पूर्ण सहायता का विश्‍वास दिलाया, साथ ही ब्रितानियों के विरुद्ध अपने घृणा के भाव व्यक्त्त किये थे और अपने लिये युद्ध सामग्री की मांग की थी। हुकुमचंद जी मुगल सम्राट के उत्तर की प्रतीक्षा करते हुए हांसी का प्रबन्ध स्वयं सम्हालने लगे। किन्तु दिल्ली से पत्र का उत्तर ही नहीं आया। इसी बीच दिल्ली पर ब्रितानियों ने अधिकार कर लिया और मुगल सम्राट् गिरफ़्तार कर लिये गये।

15 नवम्बर 1857 को व्यक्तिगत फ़ाइलों की जांच के दौरान लाला हुकुमचंद और मिर्जा मुनीर बेग के हस्ताक्षरों वाला वह पत्र ब्रितानियों के हाथ लग गया। यह पत्र दिल्ली के कमीश्नर श्री सी.एस. सॉडर्स ने हिसार के कमिश्नर श्री नव कार्टलैन्ड को भेज दिया और लिखा की - घ्इनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।

पत्र प्राप्त होते ही कलेक्टर एक सैनिक दस्ते को लेकर हांसी पहुँचे और हुकुमचंद और मिर्जा मुनीर बेग के मकानों पर छापे मारे गये। दोनों को गिरफ़्तार कर लिया गया, साथ में हुकुमचंद जी के 13 वर्षीय भतीजे फ़कीर चंद को भी गिरफ़्तार कर लिया गया। हिसार लाकर इन पर मुकदमा चला, एक सरसरी व दिखावटी कार्यवाही के बाद 18 जनवरी 1858 को हिसार के मजिस्ट्रेट जॉन एकिंसन ने लाला हुकुमचंद और मिर्जा मुनीर बेग को फ़ांसी की सजा सुना दी। फ़कीर चंद को मुक्त कर दिया गया।

19 जनवरी 1858 को लाला हुकुमचंद और मिर्जा मुनीर बेग़ को लाला हुकुमचंद के मकान के सामने फ़ांसी दे दी गई। क्रूरता और पराकाष्ठा तो तब हुई जब लाला जी के भतीजे फ़कीर चंद को, जिसे अदालत ने बरी कर दिया था, जबरदस्ती पकड़ कर फ़ांसी के तख्ते पर लटका दिया गया। ब्रितानियों की क्रोधाग्नि इतने से भी शान्त नहीं हुई। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिये ब्रितानियों ने इनके रिश्तेदारों को इनके शव अन्तिम संस्कार हेतु नहीं दिये गये, बल्कि इनके शवो को इनके धर्म के विरुद्ध दफ़नाया गया। ब्रितानियों ने लाला जी की सम्पत्ति को कौड़ियों के भाव नीलाम कर दिया था।

Thursday, August 16, 2018

स्वतन्त्रता प्रेमी वीर बालक : अमर शहीद उदयचन्द जैन

स्वतन्त्रता प्रेमी वीर बालक : उदयचन्द जैन 

15 अगस्त, 1947 भारत के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है, चूँकि इसी दिन देश अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त हुआ था; पर इसके लिए न जाने कितने बलिदानियों ने अपने जीवन को होम कर डाला। ऐसा ही एक वीर बालक था उदयचन्द, जिसने 16 अगस्त, 1942 को आत्माहुति देकर स्वतन्त्रता की यज्ञ ज्वाल को धधका दिया।

1942 में ‘भारत छोड़ो’ आन्दोलन जोरों पर था। हजारों लोगों ने सत्याग्रह कर जेल स्वीकार की। कुछ लोगों को अंग्रेजों की पुलिस घर से ही उठाकर ले गयी। मध्य प्रदेश के मण्डला जिला कांग्रेस के तत्कालीन जिलाध्यक्ष पण्डित गिरजाशंकर अग्निहोत्री को भी पुलिस ने 9 अगस्त, 1942 को रक्षा अधिनियम के अन्तर्गत बन्द कर दिया।

यह समाचार सुनते ही बाजार स्वयंस्फूर्त ढंग से बन्द हो गये। अगले दिन से सभी विद्यालयों में भी हड़ताल हो गयी। मण्डला के आसपास के क्षेत्र में लोगों ने टेलीफोन की तारें काट दीं, रेल की पटरियाँ उखाड़ दीं, कई पुलों को ध्वस्त कर दिया। इससे बाहर की पुलिस मण्डला शहर में नहीं आ सकी।

उन दिनों रेडियो पूरी तरह सरकारी कब्जे में था, वहाँ से निष्पक्ष समाचार प्राप्त करना असम्भव था। अतः लोग बर्लिन रेडियो सुनते थे। यद्यपि उसे सुनने पर भी प्रतिबन्ध था; पर लोग चोरी छिपे उसे सुनकर समाचारों को कानाफूसी द्वारा सब ओर फैला देते थे। दो चार दिन की शान्ति के बाद 15 अगस्त, 1942 को पूरे मण्डला शहर में पुलिस की गाड़ियाँ घूमने लगीं। पुलिसकर्मी घरों व बाजार से लोगों को सन्देह के आधार पर ही पकड़ने लगे।

इससे जनता में आक्रोश फैल गया। लोग डरने की बजाय सड़कों पर निकल आये और शासन के विरुद्ध नारे लगाने लगे। ‘अंग्रेजो भारत छोड़ो’ ‘वन्दे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से आकाश गूँजने लगा। लोग शहर के एक प्रमुख चौराहे पर आ गये। इनमें युवकों की संख्या बहुत अधिक थी। पुलिस अधिकारी ने संख्या बढ़ती देख और पुलिस बुला ली।

धीरे-धीरे दोनों ओर से तनाव बढ़ने लगा। कमानियाँ गेट और फतह दरवाजा स्कूल के पास पुलिस ने मोर्चा लगा लिया। 17 वर्षीय मन्नूमल मोदी हाथ में तिरंगा लेकर एकत्रित लोगों को सम्बोधित करने लगे। इस पर पुलिस अधिकारियों ने आगे बढ़कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लोग डरने की बजाय और जोर से नारे लगाने लगे। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

इस लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए। कुछ युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसी बीच कक्षा 11 के छात्र उदयचन्द ने तिरंगा सँभाल लिया। उसने सबसे पथराव न करने और शान्तिपूर्वक नारे लगाने को कहा। पुलिस अधिकारी ने उससे कहा कि भाग जाओ, अन्यथा गोली मार देंगे। इस पर उदयचन्द ने अपनी कमीज फाड़कर सीना खोल दिया और कहा मारो गोली।

पुलिस अधिकारी भी काफी गरमी में था। उसने गोली चलाने का आदेश दे दिया। पहली गोली उदयचन्द के सीने में ही लगी। खून से लथपथ वह वीर बालक धरती पर गिर पड़ा। पुलिस वाले उसे उठाकर अस्पताल ले गये, जहाँ सुबह होते-होते उस वीर ने प्राण त्याग दिये। अगले दिन उसकी शवयात्रा में पूरा शहर उमड़ पड़ा। उसके बलिदान से केवल मण्डला ही नहीं, तो पूरे मध्य प्रदेश में ‘भारत छोड़ो’ आन्दोलन और प्रबल हो गया। जहाँ उस वीर को गोली लगी, उसे आजकल ‘उदय चौक’ कहा जाता हैं.

साभार: राजेश लालवानी की फेसबुक वाल से.....

Sunday, August 5, 2018

वैश्य समाचार -VAISHYA NEWS


साभार: दैनिक भास्कर 

SUNEEL KUMAR GUPTA, Business Expert, Economist, Philanthropist






Sunil Kumar Gupta is a Fellow Member of the Institute of Chartered Accountants of India (ICAI), Life Member of the Indian Council of Arbitration and Full Member of the Institute of Certified Public Accountants of Uganda (CPA-U).

Sunil is an entrepreneur par excellence, philanthropist and a great visionary. He is the Leader of Indo European Business Forum (IEBF) and also the Founder Chairman of SARC & Associates, Chartered Accountants and SARC Foundation and Life Trustee of Rashtriya Antyodaya Sangh, a Public Charitable Trust. He has over 32 years of experience in diverse fields such as Corporate planning, Financing, Taxation, Banking, Education, Investments, Oil & Gas and in project implementations.

An award winning entrepreneur, Sunil believes strongly in Entrepreneurship and recognizes it as the strongest pillar of an empowered economy. He is an angel investor and promotes entrepreneurship across the globe. His role in promoting entrepreneurship and in nation building is evident from his highly recognized and much appreciated business shows – “Business Inside” on national channel DD National (Doordarshan) and “Big Business Ideas” on Zee Business. The shows were centered on educating the youth about the schemes/initiatives of the government as a step towards nation building. The episodes were focused on MSME sector for public at large and some episodes were dedicated to “Make in India”, “Start-Up India, “Stand-Up India, “Mudra Yojana” along with “Credit Guarantee Fund” and many more. Through his shows he had persuaded the youth to enter the entrepreneurial segment with government’s help and support. Both the shows garnered more than eight crore viewership in 104 weeks of their telecast and were among the highest rated TRP shows.

Sunil has also authored some well appreciated books. His bestsellers being:

‘Make in India- A Compendium of Business Opportunities & Laws in India’, the book is a detailed compilation of various business and investment opportunities in India. Also, the book covers the schemes and initiatives showcasing the country as one of the most attractive business destination. The book also caters to the other important segments like Ease of Doing Business, FTP, FDI, State policies, Entry Modes and Funding options and gives a brief overview of Indian demography and economic profile.

‘Window to Success-An Insight into MSME Sector’ This book has been structured to provide the valuable information about MSME sector. It provides vast detail of various government/semi-government/financial institution schemes available for MSME sector. The book covers all major funding and other schemes available to the existing MSMEs and the ones proposed to be incorporated.

‘North East – The Land of Rising Opportunities’ This book provides on overview on how North Eastern Region is an attractive destination for various foreign, domestic investors, entrepreneurs and professionals. Compiled from various Government resources, the book is designed as a business advisor-cum-guide for all those who believe in the incredible growth story of India and aspire to benefit from the boundless business opportunities available in the promising land of a liberalized economy.

Continuing with his deliberate efforts to educate the countrymen, he has written various blogs and articles on Central and State Government’s schemes to provide better understanding of steps taken by government which can be read at https://sunilkumargupta.com/blog/
One Nation-One Tax: Goods and Services Tax (GST);
Companies Amendment Act 2017-Another big move for ease of doing business;
Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY): A Dream Weaver for Everyone’s Home and many more.
Ease of Doing Business (EODB) in India: India on Course For a Big Leap as Top Investment Destination in the World

Sunil has been a crucial part of various international delegations and has participated in various international conferences. In 2012, he also accompanied Former Hon’ble President of India as a part of the business delegation to Seychelles and South Africa, addressing different bilateral issues.

As an economist, philanthropist and Leader of Indo-European Business Forum, Sunil has organized several international and national networking meets and conferences to provide a platform for better business and networking opportunities, formulation of cross border policies and agreements, awareness on various initiatives and policies. Till date Sunil has hosted as much as 27 events in presence of some most prestigious and high power personalities including, Rt. Hon’ble Baroness Sandip Verma of the House of Lords; Ministers, top industrialists and bureaucrats from across the world.

List of international delegations and conferences organized by Sunil Kumar Gupta:
Roundtable Conference on Investment Opportunities in Uganda at SARC Tower, New Delhi on 12th March, 2018
Global Business Pinnacle 2018 at SARC Auditorium, New Delhi on 24th February, 2018
Business Networking Meet on ‘Investment opportunities available in India’ at Boothroyd Room of Portcullis House, London on 17th November, 2017
Global Business Meet on ‘Invest in New India’ held on 17th November, 2017 at The House of Lords, Westminster, London
Business Networking Meet held on 10th November, 2017 at SARC Auditorium, New Delhi
Business Networking Meet of Indo European Business Forum (IEBF) held on 25th November, 2016 at ‘Magnolia’ Habitat World, at India Habitat Centre
Global Business Meet and IEBF Excellence Awards 2016 at Lords Cricket Ground, London on 16th November, 2016
Business Networking Meet on 25th November, 2016, at Indian Habitat Centre, New Delhi
Global Business Meet on ‘Make in India’ & IEBF Excellence Award-2015 at House of Lord, Westminster on 5th October, 2015
‘Role of Chartered Accountants on Make in India’ at Aroma Hotel, Chandigarh, on 1st December, 2015
Global Business Meet & IEBF Excellence Award-2014 at House of Lord, Westminster on 24th September, 2014
India-UK partnering for Sustainable growth at India Habitat Center, New Delhi, India on 1st September, 2013 & release of the Book “BIG Business Guru”
Indo-UK business conference at Clement House, London School of Economics on 31st January, 2013
Business Partnering conference 2013 at India Habitat Center, New Delhi on 9th January, 2013
Reception of Hon’ble Chief Minister of Odisha Mr. Naveen Patnaik, on 28th May, 2012
Opportunities in Infrastructure Investment in India and its Challenges on 28th March, 2012
Face of Indian Banking in UK on 23rd September, 2011
IEBF in association with the BIF organized an event on Film and Media on 16th March, 2011
IEBF in association with CII and CBC on 10th November, 2010
Incredible India, 16th August, 2010
Business India Forum on 22nd July, 2010
Delegation to India on 8th January, 2010
The Netherlands: the stepping stone in the Continental Europe for Indian Business on 8th December, 2009
UK-India Business Relationship Conference, London Chamber of Commerce & Industry on 4th July 2008
Trade Mission to UK-Invitation to UK Entrepreneurs and Indian Law firms on 2nd September, 2008
Judicial Reforms in India on 31st October, 2008
Government of Madhya Pradesh (MP), India and IEBF from 25th – 27th October, 2007

साभार:  sunilkumargupta.com/about

GITA MITTAL CHIEF JUSTICE - J&K HIGHCOURT

imageview

साभार: जागरण 

Saturday, August 4, 2018