कोठारी का क्यूस्पोर्ट में इस साल यह पहला खिताब है, जिसे जीतने के लिए उन्होंने धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाया।
एशगाबात (तुर्कमेनिस्तान), पीटीआइ। भारत के बिलियर्ड्स खिलाड़ी सौरव कोठारी ने एशियन इंडोर खेलों में पूर्व वर्ल्ड बिलियर्ड चैंपियन थाईलैंड प्राप्रुत चैतानासकुन को 3-1 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। कोठारी का क्यूस्पोर्ट में इस साल यह पहला खिताब है, जिसे जीतने के लिए उन्होंने धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाया।
कोठारी ने पहले दो फ्रेम 100-80 और 101-0 से जीते। लेकिन प्राप्रुत ने तीसरा फ्रेम 101-29 से अपने नाम किया। चौथे फ्रेम में प्राप्रुत की गलती का फायदा उठाते हुए कोठारी ने 101-88 से बाजी मारकर मैच जीत लिया।
कोठारी ने तीसरे गेम में अच्छा मौका गंवाया और प्राप्रुत को जीतने का अवसर उपलब्ध कराया, जिसकी मदद से वह लगातार 57 अंक लेने में सफल रहे और इस गेम को उन्होंने 101-29 से अपने नाम किया।
इसके बाद कोठारी ऑफ गार्ड पाए गए और प्राप्रुत के अच्छा खेल दिखाने से उनपर दबाव आ गया। प्राप्रुत ने अच्छी शुरुआत की लेकिन चौथे गेम में दोनों खिलाड़ियों ने मौके गंवाने का काम किया। प्राप्रुत के पास चौथे गेम को जीतकर मैच को अगले गेम में ले जाने का मौका था, लेकिन उन्होंने अप्रत्याशित गलती करते हुए कोठारी को जीत सौंप दी। इसके बाद कोठारी ने शांत स्वभाव दिखाते हुए इस गेम को 101-88 से अपने नाम किया और स्वर्ण पदक भी जीत लिया।
साभार: दैनिक जागरण
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।