आशुतोष राणा रामनारायण नीखरा उर्फ़ आशुतोष राणा एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं। वह हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल,तेलुगु,मराठी और कन्नड़ फिल्मों में सक्रिय हैं।
पृष्ठभूमि
आशुतोष राणा रामनारायण नीखरा उर्फ़ आशुतोष राणा का जन्म 10 नवंबर 1964 नरसिंघपुर के गाडरवारा मध्यप्रदेश में एक गहोई वैश्य परिवार में हुआ था।
पढ़ाई
इन्होने अपनी शुरुआती पढ़ाई यंही से संपन की हैं। वह अपने कॉलेज के दिनों में रामलीला में रावण का किरदार निभाया करते थे।
शादी
राणा की शादी अभिनेत्री रेणुका शाहने से हुई है। इनके दो बेटे हैं-शौर्यमान और सत्येन्द्र।
करियर
इन्होने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। इन्होने छोटे पर्दे पर काफी हिट शोज़ किये। फ़िलहाल वह रियलिटी शो मसरकार की दुनिया में सरकार की भूमिका अदा कर कर रहे हैं।
फ़िल्मी करियर
इन्होने हिंदी सिनेमा में साल 1995 में डेब्यू किया था। इन्हे हिंदी सिनेमा में पहचान काजोल स्टारर फिल्म दुश्मन से मिली। इस फिल्म में राणा ने साइको किलर की भूमिका अदा की थी। इन्होने दक्षिण की फिल्मों में भी अभिनय किया है, वह दक्षिण में जीवा के नाम से विख्यात हैं।
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।