इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के परिणाम की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा में 18 साल के अक्षत गोयल टॉपर बने हैं। उन्हें पहली रैंक हासिल हुई है। लेकिन अक्षत ने जिस तरह से इस परीक्षा के लिए तैयारी की, वह सामान्य से अलग और अनोखा है।
अक्सर टॉपर्स अपनी बेहतर तैयारी का श्रेय कड़ी मेहनत के अलावा सोशल मीडिया और मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखने को देते हैं। लेकिन अक्षत गोयल की रणनीति इससे बिल्कुल अलग रही। कहां के रहने वाले हैं अक्षत? कहां से की है पढ़ाई? क्या रहा उनकी तैयारी का तरीका? ये सब हम आपको आगे की स्लाइड्स में बता रहे हैं।
अक्षत जयपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। वहीं रहकर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है। इंडिया इंटरनेशल स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने के बाद सीए की तैयारी में जुट गए।
अक्षत गोयल कहते हैं कि अगर आपको अच्छे परिणाम चाहिए तो आपका सकारात्मक रहना जरूरी है। उन्हें स्पोर्ट्स में क्रिकेट पसंद है। वह फोटोग्राफी का भी शौक रखते हैं। आगे जानें स्टैंड-अप कॉमेडी और सोशल मीडिया को अक्षत ने कैसे बनाया तैयारी का जरिया?
दरअसल, अक्षत कॉमेडियन जाकिर खान के बड़े फैन हैं। वह कहते हैं, 'सीए के लिए मैं रोजाना 14 से 16 घंटे तैयारी करता था। पढ़ाई करते-करते जब मैं थक जाता था, तो अपने दिमाग को रिलैक्स करने के लिए स्टैंड-अप कॉमेडी देखता था। खास कर जाकिर खान के शो। मेरा ज्यादातर खाली समय स्टैंड-अप कॉमेडी देखने में ही बीतता था।'
इतना ही नहीं, अक्षत न पारंपरिक तरीकों से हटकर सोशल मीडिया को अपनी तैयारी की रणनीति में जोड़ा। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर ग्रुप्स का इस्तेमाल किया। वह कहते हैं, 'मैं फेसबुक, इंस्टाग्राम से लेकर अन्य कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय ऐसे कई ग्रुप्स का सक्रिय सदस्य बना। इन ग्रुप्स में सीए और इसकी तैयारी को लेकर कई तरह की चर्चाएं होती थीं। इससे मुझे अलग-अलग तरह की खबरों और दुनिया भर में होने वाली घटनाओं की पूरी जानकारी मिलती रहती थी।'
इसके अलावा अक्षत ने कई मॉक टेस्ट दिए। वह बताते हैं कि 'एक साल तक बिना एक भी दिन गंवाए मैं रोज पढ़ाई करता रहा। आईसीएआई द्वारा दिए गए स्टडी मैटेरियल्स को फॉलो किया। परीक्षा से एक सप्ताह पहले से मॉक टेस्ट्स की पूरी सीरीज की प्रैक्टिस की।'
अक्षत ने सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की थी। कॉमर्स संकाय से पढ़ते हुए उन्होंने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। उन्हें 98.8 फीसदी अंक मिले थे। मैथ्स उनका पसंदीदा विषय है। जब भी मौका मिलता है अक्षत मैथ्स के सवाल हल करते हैं। उनके पिता भी एक सीए हैं।
लेख साभार: अमरउजाला
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।