वैश्य वर्ण में स्वतंत्रता के संग्राम में आहुति देने वाले बहुत से वीर हुए हैं,
जिनका वर्णन में नीचे कर रहा हूँ. जिन्हें की में जनता हूँ. यदि आप भी किसी वैश्य क्रांतिवीर को जानते हो तो संपर्क करे.
१. राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी.
2. सरदार वल्लभ भाई पटेल.
3. लाला लाजपत राय जो की सभी महान क्रन्तिकारी जैसे की सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, बिस्मिल, मनमंथ नाथ गुप्त आदि के गुरु थे.
४. मनमंथ नाथ गुप्त (काले पानी की सजा )
५. बादल गुप्ता (अलीपुर बम कांड ) .
६. दिनेश गुप्ता (जिन्हें फांसी पर चढ़ाया गया)
७. नालोनी कान्त गुप्ता
8. निरंजन सेन गुप्ता
९. सेठ जमनालाल बजाज
१०. सेठ घनश्याम दस बिरला
११. लाला परमानन्द
१२. लाला जगत नारायण
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।