Pages

Friday, August 21, 2015

जींद के विपुल गर्ग ने किया ऑल इंडिया प्री मेडिकल में किया टॉप


जींद शहर के एक हौनहार विपुल गर्ग ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की एआइपीएमटी की परीक्षा में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल जींद शहर बल्कि अपने प्रदेश का नाम भी ऊचां किया है उसने 12 वीं परीक्षा में 90 फीसदी अंक हासिल किए थे। जैसे ही यह समाचार मिला तो विपुल गर्ग के यहां बधाई देने वालों की कतार लगनी आरंभ हो गई और सभी इस हौनहार छात्र की तारिफ कर रहे थे विपुल के पिता पेशे से व्यवशायी हैं परिवार के लोग भी उसकी इस उपलब्धि पर खुशी से फुले नही समा रहें है विपुल ने बताया कि वह मेहनत और लग्र से कार्य करेगा और आगे भी अपने शहर व प्रदेश का नाम ऐसे ही ऊचां करने का प्रयास करेगा। अपनी सफलता पर विपुल ने कहा कि परीक्षा के बाद मैं खुश था कि मेरे पेपर अच्छे हो गए थे लेकिन टॉप करने के बारे में कभी नहीं सोचा था। उसने कहा कि मुझे अब बहुत खुशी है कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली में एडमिशन मिल सकेगा। यह एक स्वप्न था मेरे और मेरे परिवार के लिए जो सच हो गया। विपुल ने बताया कि 3 मई को हुई परीक्षा में उसके पेपर अच्छे रहे थे ले किन सुप्रीम कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया था। इसके बाद उसे तैयारी का एक और मौका मिल गया। रिटेस्टे होने से और अच्छा परफार्म कर सका।सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ;सीबीएसई की ओर से गत 25 जुलाई को देशभर में पुन: ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट की परीक्षा हुई थी। इसके लिए कुल 6लाख 32हजार 625 उम्मीदवार पंजीकृत हुए थे जिसमें 4लाख22हजार859 उम्मीदवारों ने परीक्षा देने के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड किया। देश विदेश के कुल 50 शहरों के कुल 1065 सेंटरों पर यह परीक्षा हुई। सीबीएसई ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। दिल्ली में करीब 80 परीक्षा सेंटरों पर परीक्षार्थियों ने ये प्रवेश परीक्षा दी थी

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।