देश के सबसे बड़े चिकित्सीय संस्थान एम्स की एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में चार विद्यार्थियों ने टॉप किया है। इनमें तीन लड़कियां हैं। पंजाब और हरियाणा की इन बेटियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इनमें पंजाब के संगरुर जिला निवासी एलिजा बंसल, बठिंडा निवासी रमणीक कौर और हरियाणा के पंचकूला निवासी महक अरोड़ा है। चौथे टॉपर बठिंडा निवासी मनराज सरा ने भी 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है।
सोमवार को जारी परिणाम के अनुसार, दिल्ली निवासी अमूल्य गुप्ता ने आठवां स्थान हासिल किया है। उन्होंने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किया । उन्होंने सामान्य वर्ग में केमिस्ट्री में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया। नीट परीक्षा में टॉपर रहीं बिहार की कल्पना ने 72वीं रैंक हासिल की है।
26 और 27 मई को हुई एम्स की प्रवेश परीक्षा में 807 एमबीबीएस सीटों के लिए देश भर के 171 परीक्षा केंद्रों पर दो लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 2049 छात्र ही सफल रहे। जबकि 2017 के दौरान 2.84 लाख में से 4905 ने परीक्षा पास किया था।
पिछले वर्ष की तुलना में अबकी बार आधे छात्र ही सफल हो सके हैं। अब एमबीबीएस में प्रवेश के लिए 3 जुलाई को काउंसलिंग शुरू होगी। काउंसलिंग का पहला चरण 3 से 6 जुलाई, दूसरा 2 अगस्त से और तीसरा चरण 4 सितंबर को होगा। इसके बाद ओपन काउंसलिंग 27 सितंबर से शुरू होगी।
साभार: अमर उजाला
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।