Pages

Wednesday, March 4, 2020

MOHIT GOYENKA - गोरखपुर के मोहित गोयनका की बड़ी उपलब्धि, बने याहू के डायरेक्‍टर

गोरखपुर के मोहित गोयनका की बड़ी उपलब्धि, बने याहू के डायरेक्‍टर 


गोरखपुर के मोहित गोयनका ने यूनाइ‍टेड स्‍टेट ऑफ अमेरिका में कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं। उन्‍होंने अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कराई है। 24 फरवरी को उन्‍होंने याहू डॉट इन (yahoo.in) के डायरेक्‍टर के पद पर ज्‍वाइन किया। उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। 

मोहित के पिता किशन गोयनका का शुक्रवार को दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद हुई 'हिन्‍दुस्‍तान' से हुई बातचीत में मोहित की इस उपलब्धि पर उन्‍होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सिर्फ उनकी नहीं सारे शहर की उपलब्धि है। मोहित की माता जी ने बताया कि वह 2009 में अमेरिका गए थे। इसके पहले वह सीनियर इंजीनियरिंग मैनेजर थे। 24 फरवरी को उन्‍होंने डायरेक्‍टर के रूप में ज्‍वाइन किया।  अमेरिका में कैलि‍फोर्निया की सिलिकान वैली से मोहित याहू डॉट इन की यह महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी सम्‍भालेंगे। 

दसवीं में मिला था गोल्‍ड मेडल 

मोहित शुरू से मेधावी छात्र रहे हैं। कक्षा दस में उन्‍होंने गोल्‍ड मेडल हासिल किया था। कक्षा पांच तक की पढ़ाई गोरखनाथ रोड स्थित स्प्रिंगर स्‍कूल से हुई। कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई धर्मपुर के लिटिल फ्लावर स्कूल से हुई। उन्‍होंने कैलिफोर्निया के यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न से एमएस (मास्‍टर ऑफ साइंस) की डिग्री हासिल की। उनका चयन 2012 में 'याहू डॉट इन' में इंजीनियर के पद पर हुआ। 2018 में वह सीनियर इंजीनियर बने। अब उन्‍हें डायरेक्‍टर के रूप में महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी मिली है। 

पिता का साहबगंज में है कपड़े का व्‍यवसाय

मोहित के पिता किशन गोयनका का गोरखपुर के साहबगंज में कपड़े का व्‍यवसाय है। उन्‍होंने बताया कि बेटे को उच्‍च और अच्‍छी शिक्षा दिलाना उनका सपना था। वह खुद बीकॉम करने के बाद कपड़े के व्‍यवसाय में आ गए थे। आगे की शिक्षा जारी न रख पाने का उन्‍हें मलाल था। बेटे ने आज यह मलाल दूर कर दिया। 

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।