DR. RITU GUPTA - आईआईटी जोधपुर की युवा वैज्ञानिक डॉ. रितु गुप्ता को विज्ञान में महिला उत्कृष्टता पुरस्कार 2021
डॉ. ऋतू गुप्ता |
राष्ट्रीय विज्ञान अकादमियों की युवा महिला डॉ. ऋतू गुप्ता को महिलाओं और लड़कियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस-2021 (International Day of Women and Girls in Science) पर विज्ञान और अभियांत्रिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए SERB Women Excellence Award in Science 2021 से सम्मानित किया गया है।
डॉ. रितु गुप्ता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी जोधपुर, राजस्थान में रसायन विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और वे इन मैटिरियल्स साइंस, नैनोडेविसेस एंड सेंसर्स, हेल्थ एंड एनर्जी में विशेषज्ञता के साथ काम कर रही हैं। डॉ गुप्ता ने ऊर्जा, पानी, पर्यावरण और स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्र में डिवाइस विकसित करने की दिशा में कई अनुसंधान किए हैं। उन्होंने नैनो मेटेरियल के संश्लेषण से ऊर्जा संरक्षण डिवाइस, सोलर सेल, पर्यावरण में वायु की गुणवत्ता मापने के लिए स्मार्ट सेंसर और स्वास्थ्य मानकों के सेंसर विकसित करने में सफलता प्राप्त की है।
साभार: rajasthanstudy.co.in/2021/02/Women-Excellence-Award-in-science- 20212021.html
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।