Pages

Wednesday, February 10, 2021

KRITIJAIN MBBS TOPPER - एमबीबीएस में हर साल टॉपर, कृति को मिलेंगे 8 गोल्ड

KRITIJAIN MBBS TOPPER -  एमबीबीएस में हर साल टॉपर, कृति को मिलेंगे 8 गोल्ड


देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के 19 फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस की टॉपर रही छात्रा कृति जैन को 8 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल मिलेगा। कृति ने 2013 से 2018 के बीच एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया। कृति फिलहाल अरबिंदो मेडिकल कॉलेज से रेडियोलॉजी में पीजी कोर्स कर रही हैं। वे सेकंड ईयर में हैं। उज्जैन निवासी कृति के पिता अनिल जैन और मां सीमा उज्जैन में ही रहते हैं। वह यहां होस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही हैं।

यूनिवर्सिटी की ओवरऑल टॉपर के साथ वह चारों विषय की टॉपर रहीं हैं। हर विषय में गोल्ड मेडल के दो-दो स्पॉन्सर होने से उन्हें 8 गोल्ड मेडल मिलेंगे। इस बार समारोह में 2017-18 और 2018-19 के छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें कुल 194 गोल्ड, 22 सिल्वर मेडल और 126 को पीएचडी डिग्री अवॉर्ड होंगी। आयोजन खंडवा रोड स्थित ऑडिटोरियम में होगा।

01 सिल्वर मेडल भी कृति को दिया जाएगा
19 फरवरी को खंडवा रोड स्थित ऑडिटोरियम में होगा समारोह।
02 साल के छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

ऐसे बनी हर बार टॉपर : हर विषय की प्लानिंग के साथ बिना गैप पढ़ाई की

कृति ने भास्कर से चर्चा में कहा कि नियमित पढ़ाई की। कभी गैप नहीं किया। हर विषय की प्लानिंग उसके महत्व के हिसाब से की और उतना ही समय उस विषय को दिया। उसी का नतीजा रहा कि मैं हर विषय में टॉपर रही। कृति कहती हैं, इसमें मां और पिता ने हमेशा सहयोग किया। बचपन का सपना था, एमबीबीएस कर डॉक्टर बनूं। वह पूरा हो गया। रेडियोलॉजी में पीजी चल रहा है। यही स्पेशलाइजेशन मेरा ड्रीम था जो अब पूरा होगा।

साभार: दैनिक भास्कर 

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।