RADHAKRISHNA DAMANI - देश के चौथे सबसे अमीर शख्स: दमानी
देश के चौथे सबसे अमीर शख्स: दमानी ने 1001 करोड़ में खरीदा देश का सबसे महंगा बंगला
फोर्ब्स इंडिया के अनुसार दमानी देश के चौथे सबसे अमीर हैं। उनकी शुद्ध संपत्ति 1.13 लाख करोड़ आंकी जा रही
है।
प्रमुख रिटेल कंपनी डी-मार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी ने दक्षिण मुंबई के मलाबार हिल्स इलाके में 1,001 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा है। दमानी ने 31 मार्च को 3 फीसदी स्टांप ड्यूटी देकर रजिस्ट्रेशन करवाया। छूट के बाद भी 30 करोड़ की स्टांप ड्यूटी दी है।
डेढ़ एकड़ के इस बंगले के लिए प्रति वर्ग फुट उन्होेंने 1.60 लाख रुपये चुकाए हैं। दमानी ने 2020 में भी 8.8 एकड़ की भूमि संजय गांधी नेशनल पार्क में सीसीआई प्रोजेक्ट्स के तहत 500 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी थी।
देश के चौथे सबसे अमीर शख्स
फोर्ब्स इंडिया के अनुसार दमानी देश के चौथे सबसे अमीर हैं। उनकी शुद्ध संपत्ति 1.13 लाख करोड़ आंकी जा रही है। हमेशा सफेद कपड़े पहनने वाले दमानी ने स्टॉक में निवेश से कमाया पैसा 1990 में रिटेल कारोबार में लगा दिया।
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।