Pages

Sunday, August 15, 2021

PRASHANT AGRAWAL - HARYANA NEW DGP

सीनियर IPS प्रशांत कुमार अग्रवाल हरियाणा के नए DGP:मनोज यादव की रिटायरमेंट के बाद से चल रही थी जिम्मेदार चेहरा तलाशने की कवायद, 3 अफसरों के पैनल में सबसे ऊपर रहा PK का नाम


हरियाणा के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल। -फाइल फोटो

1988 बैच के सीनियर IPS अधिकारी प्रशांत कुमार अग्रवाल को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) बनाया गया है। प्रशांत राज्य के डीजीपी के तौर पर मनोज यादव की जगह लेंगे। इससे पहले प्रदेश सरकार की तरफ से भेजे गए 7 नामों में से UPSC ने तीन नामों का एक पैनल बनाया था। इसमें पीके अग्रवाल सबसे ऊपर था।

बता दें कि यूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी मनोज यादव इस जिम्मेदारी पर थे। उन्हें बीते दिनों 4 महीने का एक्सटेंशन भी मिला था, जो पूरा हो गया। उनकी रिटायरमेंट के बाद प्रदेश में इस जिम्मेदारी के लिए नया चेहरा ढूंढने की कवायद चल रही थी। इसको लेकर यूपीएससी ने एक बैठक भी की थी, जिसमें हरियाणा के मुख्य सचिव और यूपीएससी के सदस्य मौजूद थे। बैठक में हरियाणा के डीजीपी के लिए तीन नामों का एक पैनल बनाया गया था। इन तीन नामों में प्रशांत कुमार अग्रवाल, आरसी मिश्रा और अकील मोहम्मद शामिल थे।

सरकार की तरफ से जारी पत्र।

चयन में वरिष्ठता का ध्यान रखा गया और अब सरकार ने सीनियर IPS अधिकारी प्रशांत कुमार अग्रवाल को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) बनाया है। वरिष्ठता सूची में 1988 बैच के पीके अग्रवाल सबसे ऊपर, दूसरे नंबर पर आरसी मिश्रा और तीसरे नंबर पर मोहम्मद अकील आते हैं। इसके बाद वरिष्ठता सूची में चौथे स्‍थान पर शत्रुजीत कपूर और पांचवें स्‍थान पर देशराज सिंह हैं।

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।