Pages

Friday, December 16, 2022

PRAGATI TAYAL A HORCE RIDING CHAMPION

PRAGATI TAYAL A HORCE RIDING CHAMPION

मेरठ के मोदीपुरम में हुए इंटरनेशनल हॉर्स राइडिंग में प्रगति तायल, नॉर्थ इंडिया में चौथे, इंडिया में 12वें स्थान पर रहीं।प्रगति तायल ने मेरठ में हुए इंटरनेशनल गेम्स में नॉर्थ इंडिया में चौथा और इंडिया में 12वां स्थान हासिल किया है।अब मार्च में होने वाली प्रतियोगिता की तैयारियों में प्रगति जुट गई हैं।



मेरठ के मोदीपुरम स्थित मोदी घुड़सवारी अकादमी में इंटरनेशनल हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।इसमें 81 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था।इन्हीं में गुरुग्राम की हॉर्स राइडर प्रगति तायल भी थीं।अपने जेम्मा हॉर्स के साथ वे पूरे जोश और जुनून के साथ खेल के मैदान पर उतरीं।घोड़े की लगाम थामे आत्मविश्वास से लबरेज प्रगति तायल ने घोड़े को दौड़ाना शुरू किया और सभी बाधाओं को पार करती आगे बढ़ती रही।उनके खेल की कला को देखकर दर्शक, ऑफिशियल्स लगातार तालियां बजाते रहे।इस तरह से प्रगति तायल ने इस प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया।प्रगति इस प्रतियोगिता में देशभर में 12वें स्थान पर और नॉर्थ इंडिया मेंचौथे स्थान पर रहीं हैं।इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद अब प्रगति तायल आगामी मार्च 2023 में मेरठ के आरवीसी सेंटर एंड कालेज में नेशनल घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए तैयारियों में जुट गई हैं।प्रगति दिल्ली में ट्रेनर तेजस ढींगरा से ट्रेनिंग ले रही हैं।प्रगति ने हॉर्स राइडिंग की अपनी लोकप्रियता के चलते अपनी नौकरी तक छोड़ी।हॉर्स राइडिंग के प्रति उनकी दीवानगी ने उन्होंने आज अंतरराष्ट्रीय स्तर की हॉर्स राइडर बना दिया है।उनके पिता सतीश तायल व मां ललित तायल ने उनके सपनों को पूरा करने में हमेशा साथ दिया है।

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।