भारतीय छात्र अर्जित कंसल माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट 2010 वर्ल्ड चैंपियन बने हैं। उन्होंने 2014 माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्पेशलिस्ट (MOS) वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह जीत हासिल की, जिसमें 130 देशों के 4 लाख छात्र शामिल थे।
कंसल फाइनल में पहुंचने वाले 123 प्रतिभागियों में शामिल थे। आखिरी राउंड में पावरपॉइंट प्रेज़ेंटेशन पर उनकी क्षमता देखने के लिए यूनीक प्रॉजेक्ट आधारित टेस्ट लिए गए।
इस कॉम्पिटिशन को करवाने वाले पियर्सन वीयूई (गवर्निंग बॉडी ऑफ सर्टिपॉर्ट) के सीईओ और प्रेज़िडेंट बॉब वेलन ने कहा, 'कॉम्पिटिशन में 7,40,000 से ज्यादा एग्जाम्स अपलोड किए गए थे और उन MOS वर्ल्ड चैंपियंस ने इसमें टॉप किया, जो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस टूल्स को अच्छे से इस्तेमाल करना जानते हैं।'
अवॉर्ड सेरिमनी में अर्जित कंसल को 5000 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 3 लाख रुपए) की स्कॉलरशिप दी गई।
16 साल के कंसल को कॉम्पिटिशन के लिए साइबरलर्निंग ने स्पॉन्सर किया था।
साभार : नवभारत टाइम्स
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।