Pages

Tuesday, August 12, 2014

JUSTICE RAJENDRA MAL LODHA - न्यायमूर्ति राजेन्द्र मल लोढ़ा


राजेन्द्र मल लोढ़ा (जन्म :28 सितंबर 1949)भारत के मुख्य न्यायाधीश हैं। श्री लोढ़ा का जन्म जोधपुर के ओसवाल वैश्य परिवार में हुआ था. उन्होने 27 अप्रैल 2014 को उच्चतम न्यायालय के 41 वे मुख्य न्यायाधीश के रूप मे पदभार ग्रहण किया। 17 दिसम्बर 2008 को भारत का उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश बने।

परिचय

वे राजस्थान के जोधपुर निवासी हैं। उन के पिता श्री एस के मल लोढ़ा राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे । उन्होने विज्ञान स्नातक, विधिस्नातक की शिक्षा जोधपुर विश्वविद्यालय से प्राप्त की।

करियर

एक वकील के रूप में वे फरवरी 1973 बार काऊंसिल ऑफ राजस्थान से जुड़े। 31 जनवरी 1994 को उन्हें राजस्थान उच्च न्यायालय में न्ययाधीश नियुक्त किया गया। फरवरी 16, 1994 को उनका स्थानांतरण मुंबई उच्च न्यायालय में तथा 2 फरवरी 2007 वापिस राजस्थान उच्च न्यायालय में हो गया. 13 मई 2008 को आपकी नियुक्ति पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में हुई तथा 17 दिसंबर 2008 से भारत का उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश बने। वर्तमान मेँ भारत के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर 27 अप्रैल 2014 को पदभार सम्भाला।

साभार : विकिपीडिया 

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।