पृथ्वी शॉ ने डेब्यू करते ही राजकोट टेस्ट में शतक जड़ दिया. उन्होंने डेब्यू शतक (134 रन) के साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये. 18 साल 329 दिनों की उम्र में पृथ्वी की उपलब्धियां सुर्खियों में हैं.
पृथ्वी शॉ ने डेब्यू मैचों में ऐसे पूरी की शतकों की हैट्रिक
-पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल (जनवरी 2017) में डेब्यू किया और उस मैच में शतक जमाया था.
-दिलीप ट्रॉफी में उन्होंने डेब्यू (सितंबर 2017) किया और फाइनल खेलते हुए शतक जमाया.
- और अब टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए शतक बना डाला और अनोखी हैट्रिक पूरी की.
भारतीय बल्लेबाज- सबसे कम उम्र में पहला टेस्ट शतक
17 साल 112 दिन: सचिन तेंदुलकर Vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1990
18 साल 329 दिन: पृथ्वी शॉ Vs वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018
20 साल 21दिन: कपिल देव Vs वेस्टइंडीज, दिल्ली, 1979
20 साल 131 दिन: अब्बास अली बेग Vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1959
पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज हैं. पृथ्वी ने 99 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है.
इसके अलावा पृथ्वी डेब्यू मैच में सबसे तेज शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पृथ्वी शॉ से आगे उनके हमवतन शिखर धवन और वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ हैं.
टेस्ट डेब्यू में सबसे कम गेंदों पर शतक, पृथ्वी तीसरे स्थान पर
85 गेंद: शिखर धवन Vs ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2013
93 गेंद: ड्वेन स्मिथ Vs साउथ अफ्रीका, केपटाउन, 2004
99 गेंद: पृथ्वी शॉ Vs वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018
पृथ्वी ने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाजों की सूची में चौथा स्थान हासिल कर लिया है. इस सूची में पृथ्वी से पहले बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल, जिम्बाब्वे के हेमिल्टन मसाकाद्जा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सलीम मलिक का नाम शामिल है.
अशरफुल ने कोलंबो में 17 साल और 061 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. इसके अलावा हेमिल्टन ने हरारे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 साल और 352 दिन की उम्र में पहला टेस्ट शतक लगाया.
सलीम ने श्रीलंका के खिलाफ कराची में 18 साल और 323 दिन की उम्र में पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ा था. पृथ्वी ने 18 साल और 329 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाकर स्वयं के लिए इस सूची में स्थान हासिल कर लिया.
पृथ्वी शॉ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए शतक जमाने वाले 15वें भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले रोहित शर्मा ने नवंबर 2013 में इसी वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपने पहले ही टेस्ट में शतक जमाया था.
फर्स्ट क्लास के डेब्यू में शतक के बाद टेस्ट डेब्यू में भी शतक
-गुंडप्पा विश्वनाथ (भारत)
-डर्क वेल्हम (ऑस्ट्रेलिया)
-पृथ्वी शॉ (भारत)
साभार: आजतक
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।