Pages

Wednesday, September 30, 2020

SONAL GOYAL - देश की टॉप 25 महिलाओं में शुमार हैं ये IAS

SONAL GOYAL - देश की टॉप 25 महिलाओं में शुमार हैं ये IAS


अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने, योजना बनाने उन्हें जमीनी हकीकत में उतारने वाली देश की टॉप 25 महिलाओं में फरीदाबाद की नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल चुनी गई हैं। इन 25 शख्सियतों की दिल्ली नीति आयोग ने देश की 1000 महिलाओं में से चुना है। जानें कौन हैं सोनल गोयल...

- सोनल गोयल 2008 बैच की आईएएस हैं, इनकी देशभर में 13वी रैंक थी।
- इन्होंने बीकॉम ऑनर्स, सीएस (कंपनी सेक्रेटरी), एलएलबी और एम (पब्लिक पॉलिसी) में की है।

- सोनम मूलत: हरियाणा के पानीपत जिले की रहने वाली हैं।
-कमिश्नर के पति आदित्य यादव भी आईआरएस हैं। इनके तीन साल की एक बेटी है।
-दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से इन्हें एम (पब्लिक पॉलिसी) में गोल्ड मेडल भी मिला हुआ है।

- इसके अलावा सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में भी अवार्ड मिल चुका है।

- मिनिस्ट्री रूलर डेवलपमेंट की तरफ से इन्हें नेशनल मनरेगा अवार्ड भी मिल चुका है।

- गोमती जिले में डीएम रहते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में बेहतर काम करने के लिए इन्हें मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट की तरफ से अवार्ड देकर सम्मानित किया जा चुका है।

- डीएम के इस प्रयास के बाद त्रिपुरा के गोमती जिले को टॉप फाइव जिलों में शामिल किया गया था।


त्रिपुरा में थी डीएम, किया था बेहतर काम

- सोनम फरीदाबाद में नगर निगम कमिश्नर का पदभार संभालने से पहले त्रिपुरा की डीएम रह चुकी हैं।

- उनके बारे में कहा जाता है कि वो काम को लेकर लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं करती है।

- हाल ही में उन्होंने सख्त तेवर दिखाते हुए एक्साइज ब्रांच के अधिकारियों की बैठक लेते हुए सभी के सामने तयशुदा समय के भीतर अपना टारगेट हासिल करने को कहा है।

- सोनल के इस आदेश के बाद आबकारी शाखा के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

- डीएम रहते हुए उन्होंने रविंद्र नाथ टैगोर के उपन्यास में शामिल नंदनी नाम का कैंपेन गोमती जिले में चलाया था।

- इसके अंतर्गत अपने ऑफिस में महिला कर्मचारियों के बच्चों के लिए क्रेच खोला। यहां बेटियों को विशेष सुविधाएं दी गईं।

- इसके अलावा एक पार्क को गोद लेकर उसे डेवलप किया। इसमें बेटियों का अहम योगदान रहा। पीएनडीटी एक्ट, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में पूरे जिले को शामिल किया गया।

- आंगनवाड़ी सेंटर की दशा सुधारी गई, वहां बच्चों का आना सुनिश्चित किया गया। टॉप 25 में शामिल सोनल गोयल एकमात्र आईएएस हैं, बाकी अन्य क्षेत्रों से हैं।

वूमेन ट्रांसफार्मिंग इंडिया अवार्ड्स 2016 से हुई सम्मानित
- शुक्रवार को दिल्ली के तीनमूर्ति भवन में आयोजित वूमेन ट्रांसफार्मिंग इंडिया अवार्ड्स 2016 में नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल को आईसीआईसीआई की सीईओ चंदा कोचर, किरण मजूमदार जैसी देश की 25 बड़ी शख्सियतों के साथ सम्मानित किया गया।

- बता दें गुरुवार को ही कमिश्नर को स्मार्ट सिटी के दो प्रोजेक्ट टॉप 100 में शामिल किए जाने पर हैदराबाद में अवार्ड दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।