Pages

Monday, November 1, 2021

HARYANA AND AGRAWAL COMMUNITY

HARYANA AND AGRAWAL COMMUNITY

*हरियाणा और अग्रवाल समाज*
1 नवंबर 1966 को पंजाब से अलग 7 जिलों के साथ हरियाणा का निर्माण हुआ था ।आज हरियाणा को बने 55 साल हो गये । बढते हुये हरियाणा के विकास में सर्वाधिक योगदान अगर किसी समुदाय विशेष का है,तो वो अग्रवाल हैं ।
हरियाणा के अग्रवालों से जुडी कुछ विशेष बातें:
1 करीब 5000 वर्ष पुराने आग्रेय गणराज्य से अग्रवाल पूरे हरियाणा सहित देशभर में फैले ।
2 *भिवानी हरियाणा की सबसे बडी कपडे की मंडी* रही है जिसमें दो सौ दुकानें आज भी हैं,जहां अधिकतर कपडा व्यापारी अग्रवाल हैं ।
3 *चावल की सबसे बडी मंडी* तरावडी जिला करनाल में हैंं ,जहां से करोडों का व्यापार प्रतिवर्ष होता है। यहां के 90 % व्यापारी अग्रवाल हैं ।
4 हरियाणा में जगह जगह पर एक शताब्दी पुराने सनातन धर्म और आर्य समाज के नाम से खुले हुये स्कूल,कॉलेज ज्यादातर अग्रवालों ने स्थापित किये हुये हैं ।
5 हरियाणा में *शिक्षा के क्षेत्र में* अग्रवालों का सर्वाधिक योगदान हैं। आज से सौ साल पहले हिसार में लाला चन्दूलाल तायल की स्मृति में चन्दूलाल एंग्लो वैदिक हाईस्कूल खोला गया था,जो आज भी चल रहा है ।इसके अलावा पूंडरी जिला कैथल में भी सौ साल पुराने दो स्कूल चल रहे हैं ।हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर सामूहिक व निजि रूप से स्कूल,कॉलेज चल रहे हैं ।सोनीपत,रोहतक,भिवानी,जीन्द में अनेक शिक्षण संस्थान अग्रवालों द्वारा संचालित हैं।
6 *कैथल एशिया की सबसे बडी अनाज मंडी है,* जिसमें 600 दुकाने हैं । यहां पर भी 80% व्यापारी अग्रवाल हैं।हरियाणा के सभी बड़ी बड़ी मंडियों में ये सेवायें दे रहे हैं।
7 हिसार से फतेहाबाद के बीच के अधिकतर कृषि वाले परिवार अग्रवाल ही रहे।जिसमें तीन सौ गांव के जमींदार भी हुआ करते थे।
8 हरियाणा के कृषि विकास में अपना मुख्य योगदान देने वाले *डॉ.कंवरसैन गुप्ता अग्रवाल* थे ।वे भाखडा नंगल बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना के मुख्य सूत्रधार थे ।उनके द्धारा भाखडा बाँध से टोहाना तक एक मेन लाईन लाई गई थी,जिसके कारण पूरे हरियाणा में इसके पानी छोटी छोटी लाईनों से जाता है और आज भी टोहाना “नहरों का शहर‌” कहलाता है ।
9 जीन्द रियासत में सभी सरकारी पदों पर अधिकतर अग्रवाल थे।जीन्द राजा के दरबार में बीस से अधिक अग्रवालों को बैठने के लिये कुर्सी दी जाती थी ।कैथल रियासत में भी दरबारी अग्रवाल रहे।पटियाला रियासत के दीवान नरवाना से थे।
10 हरियाणा बनने से पहले पेप्सू राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री लाला वृषभान भी अग्रवाल थे ।
11हरियाणा विधानसभा में जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले अग्रवाल:
हरियाणा के गठन के पूर्व से ही अग्रवाल मंत्री पद पर रह हैं। पेप्सू राज्य के स्पीकर,मंत्री पद पर रहे।हरियाणा की पहली डिप्टी स्पीकर श्रीमति लेखवती जैन रही। हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री व कई बार स्पीकर, मंत्री अग्रवाल रहे।
12 हरियाणा में अग्रवालों के सबसे पुराने ऐतिहासिक परिवारों की 600 वर्ष लेकर बारह सौ वर्ष पूर्व तक की वंशावलियां ज्ञात हो रही हैं।
13हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर बड़ी मात्रा में मंदिर,तालाब,घाट व धर्मशाला का निर्माण गांव-गांव व शहर-शहर मिलता है।

साभार : लेखक श्री मोहित अग्रवाल 
हरियाणा का गौरव अग्रवाल समाज
Aggarwal foundation

3 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. यह लेख मूल रूप से मेरा है।इसमें मेरा नाम भी लिखिये।
    मोहित अग्रवाल दिल्ली 99995-07442

    ReplyDelete
    Replies
    1. श्रीमान जी क्षमा चाहूँगा, यदि लेख में आपका नाम होता तो मै अवश्य डालता, मैंने इस गलती का सुधार कर दिया हैं. धन्यवाद

      Delete

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।