VAISHYA AND DONATION - दानधर्म और वैश्य
में भारत मे सर्वाधिक दान देने वाले 10 में से 5 वैश्य हैं। वेदांता के अनिल अग्रवाल, बजाज परिवार, कुमार मंगलम बिड़ला, मुकेश अम्बानी और गौतम अडानी... ये कोई नई बात नहीं है वैश्य हमेशा से दान-धर्म में अग्रणी रहे हैं... यहां तक कि भारत मे वैश्य कुल के भामाशाह को दानियों के पर्याय हैं.. मनुस्मृति में वैश्य समाज के लिए वर्णित 6 कर्मों में से दानधर्म प्रमुख है। वैश्यों के दानधर्म की एक समृद्ध परंपरा रही है। पुराण भी वैश्यों की दान परंपरा का बखान करते हैं तो अभी कुछ वर्ष पूर्व ही मोध वणिक कुल के मुकेश धीरूभाई अंबानी ने भगवती के कामाख्या शक्तिपीठ के शिखरों को सोने से मड़वा दिया था। वैश्यों ने हिन्दू धर्म के हर मोर्चे पर आर्थिक सहायता प्रदान की है और अभी भी कर रहे हैं। सर्व श्री महाराजा अग्रसेन, जगतसेठ भामाशाह, 1857 क्रांति के भामाशाह 'सेठ रामजीदास गुड़वाला', स्वतंत्रता संग्राम के कोषाध्यक्ष "'जमनालाल बजाज', करपात्री जी महाराज के भामाशाह 'सेठ रामकृष्ण डालमिया', रामजन्मभूमि आंदोलन के भामाशाह 'विष्णु हरी डालमिया', भारत वर्ष में भव्य मंदिर बनवाने वाले बिड़ला परिवार से लेकर वेदांता के अनिल अग्रवाल तक सभी वैश्यों की उस महान दान परंपरा के वाहक हैं...
साभार - प्रखर अग्रवाल
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।