TANMAY GUPTA - NEET 2021 TOPPER
पिता इंदिरा गांधी डेंटल कॉलेज में आर्थोडोंटिक्स विभाग के अध्यक्ष और मां शिवाली भी हैं दंत चिकित्सक। लगातार मिल रही लोगों से बधाई
नीट की परीक्षा पर पहला स्थान पाने के बाद परिजनों के साथ तन्मय गुप्ता
जम्मू के तन्मय गुप्ता ने नीट में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। तन्मय ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं। डाक्टर माता-पिता की इकलौती संतान तन्मय ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। जम्मू-कश्मीर के मृदुल अग्रवाल स्टेट टॉपर बने हैं। मृदुल ने 700 अंक हासिल किए हैं। तन्मय के पिता डॉ. अक्षय गुप्ता इंदिरा गांधी डेंटल कॉलेज जम्मू के आर्थोडोंटिक्स विभाग के अध्यक्ष हैं।
रोजाना पांच घंटे करते थे पढ़ाई
मां डॉ. शिवाली भी दंत चिकित्सक हैं। वे गांधीनगर में निजी क्लीनिक चलाती हैं। तन्मय ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जम्मू से प्रारंभिक शिक्षा के बाद उन्होंने दिल्ली से शिक्षा ग्रहण की। पढ़ाई के साथ मेडिकल की तैयारी भी करते रहे। कोचिंग भी ली।रोजाना तीन से पांच घंटे तक अध्ययन से तैयारी की। पहले ही प्रयास में सफल होना उत्साहजनक है।
सफलता में माता-पिता और शिक्षकों का बताया योगदान
उन्हें पूरा विश्वास था कि सफलता जरूर मिलेगी। परिणाम सुनकर वह खुशी से फूले नहीं समा रहे। सफलता में माता-पिता की प्रेरणा और शिक्षकों का योगदान अहम रहा है। डॉ. अक्षय ने कहा कि इकलौती संतान होने के बाद भी उन्होंने दिल्ली भेजकर तन्मय को पढ़ाने का फैसला किया। अनुच्छेद 370 होने की वजह से नामी-गिरामी संस्थाओं में दाखिला नहीं हो पाता था।इस वजह से उन्होंने व शिवाली ने तन्मय को दिल्ली भेजकर 11वीं व 12वीं पढ़ाने का फैसला किया। नीट का परिणाम घोषित होते ही गांधीनगर स्थित डॉ. अक्षय के आवास पर बधाई देने के लिए उनके शुभचिंतक व रिश्तेदार पहुंच गए। फोन से भी लोगों ने बधाई संदेश दिए।
साभार: अमर उजाला
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।