तापडिया हवेली - जसवंतगढ़
राजस्थान में ऐसा कोई शहर या कस्बा नही जिसमे कोई पुरानी हवेली या छोटा बड़ा किला ना हो और शेखावाटी की तो बात ही अलग है ये हवेली 100 साल पहले बनी थी (वही के स्थानीय सेठ ने बनवाई थी ) और आज भी वैसी ही खड़ी है हालांकि रंगाई पुताई का काम इसपे हो चुका है लेकिन दिखने में काफी सही है पुरानी हवेली ओर किलो को देख के मन में एक ही सवाल आता है कि यार ये बनाते कैसे थे इन हवेलियों को बिना आधुनिक मशीनों के बिना ओर गढ़ तो सारे पहाड़ियों पर ही है अगर आपको भी पुरानी हवेलिया देखने का सोख के तो पधारो महारी शेखावाटी में एक से बढ़ कर एक हवेली है शेखावाटी मैं
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।