Pages

Friday, December 3, 2021

Parag Agarwal, twitter CEO

 Parag Agarwal, twitter CEO

Who is Parag Agarwal, twitter CEO: आईआईटी बॉम्बे से की है पढ़ाई, इतनी है संपत्ति... जानिए इनके बारे में

बेहद लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के नेतृत्व में सोमवार को बड़ा परिवर्तन हुआ। कंपनी के सह संस्थापक जैक डॉर्सी ने सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया। अब कंपनी का सीईओ भारतीय-अमेरिकी पराग अग्रवाल को बनाया गया है। इस रिपोर्ट में जानिए आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करने वाले पराग अग्रवाल के बारे में...



ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल - फोटो : ट्विटर

पराग अग्रवाल 2011 में ट्विटर के साथ जुड़े थे। इससे पहले वह याहू और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं। अग्रवाल आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र हैं। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है।

ऐड्स इंजीनियर के तौर पर ट्विटर से जुड़े अग्रवाल को अक्तूबर 2017 में कंपनी का मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) बनाया गया था। वह कंपनी की टेक्निकल स्ट्रैटेजी का काम संभालते आए हैं। पीपलएआई के अनुसार पराग की कुल आय 1.52 मिलियन डॉलर है।

अपने इस्तीफे के साथ-साथ जैक डॉर्सी ने पराग अग्रवाल की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे सीईओ के तौर पर पराग पर विश्वास है। पिछले 10 वर्षों में यहां उनका काम बेहद शानदार रहा है। वह कंपनी और इसकी जरूरतों को बहुत अच्छी तरीके से समझते हैं।वहीं, अग्रवाल ने अपनी नियुक्ति के बाद एक बयान में कहा कि आज के इस समाचार पर लोग अलग-अलग विचार प्रदर्शित करेंगे। क्योंकि वो ट्विटर और हमारे भविष्य की परवाह करते हैं। यह संकेत है कि हमारे काम का महत्व है। आइए दुनिया को ट्विटर की पूरी क्षमता दिखाएं


No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।