Pages

Sunday, May 1, 2022

GUJARATI BANIYE

GUJARATI BANIYE
 
गुजरात अपने व्यापार के लिए विश्वप्रसिद्ध है। हो भी क्यों न गुजराती व्यापारियों ने अपने व्यापार का डंका पूरे विश्व मे बजाया है और उनका भारत के विकास और अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक योगदान है। आखिर हमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और ISRO जैसे संस्थान देने वाले भी गुजराती ही थे।


विक्रम साराभाई - ISROके जनक और APJ अब्दुल कलाम के गुरु

आचार्य हेमचंद्र (मोध जैन) - पाटन के सोलंकी राजवंश के शासक के सलाहकार और गुरुतुल्य जिनकी शिक्षाओं से प्रभावित होकर पूरे गुजरात से ही मांसाहार को खत्म कर दिया था और आज आचार्य हेमचंद्र के 900 वर्ष पश्चयात भी गुजराती अपने शुद्ध शाकाहारी होने की पहचान पर गर्व करते हैं।
 
प्रेमचंद रॉयचंद - बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के जनक
पुरुषोत्तम दास ठाकुरदास (मोध वणिक) - मुम्बई आज जो भी है वो अपने गुजराती और मारवाड़ी व्यापारियों की वजह से है। बॉम्बे प्लान के उद्योगपतियों में एक पुरुषोत्तमदास ठाकुरदास भी थे। अन्य थे जे. आर. डी. टाटा, लाला श्रीराम अग्रवाल, घनश्यामदास बिड़ला आदि.. इन्होंने सेठ घनश्याम दास बिड़ला जी के साथ Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry (FICCI) की स्थापना भी की थी।

हीरालाल जयकिशनदास - भारत के सर्वोच्च न्यायालय प्रथम CJI
धीरूभाई अंबानी - व्यापारिक विस्तार के प्रेरणादायक आदर्श
अडानी - एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति
गुजराती व्यापारी रजवाड़ों में प्रशासन भी संभालते थे... आचार्य हेमचंद्र या हम पोरबंदर रियासत के दीवान (प्रधानमंत्री) करमचंद गांधी को ही ले लें..

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।