Pages

Wednesday, May 4, 2022

JAIN AGRAWAL HERITAGE - दिगंबर जैन बड़ा मंदिर, हस्तिनापुर (मेरठ) उत्तरप्रदेश

JAIN AGRAWAL HERITAGE - दिगंबर जैन बड़ा मंदिर, हस्तिनापुर (मेरठ) उत्तरप्रदेश

इस मंदिर का निर्माण राजा हरसुख राय ने करवाया था। राजा हरसुख राय मूल रूप से हरयाणा के हिसार के अग्रवाल जैन परिवार से थे। इन्होंने जैन धर्म के उत्थान के लिए बहुत कार्य किया.. राजा हरसुख राय ने सन् 1810 में जैन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए भव्य दिल्ली रथ यात्रा निकाली थी। राजा हरसुख राय ने मुगल काल में सोने के छत्र वाले जैन मंदिर का निर्माण करवाया था। जो दिल्ली का सबसे पुराना जैन मंदिर है। इन्होंने और इनके बेटे शगुन चंद ने भारत वर्ष में 51 जैन मंदिरों का निर्माण करवाया था।


SABHAR: Prayag Agarwal is with Rahul Jain and Utkarsh Agrawal.

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।