VAISHYA FREEDOM FIGHTER - वैश्य स्वतंत्रता सेनानी
सेठ रामजी दास गुड़वाला (कुत्तों के सामने जिंदा छुड़वाया फिर उसी घायल अवस्था में फांसी)
सेठ हुकुमचंद जैन (फांसी)
अमरचंद बांठिया (फांसी)
लाला मटोलचंद अग्रवाल
लाला झंकुमल सिंघल (फांसी)
सेठ हुकुमचंद अग्रवाल जैन (फांसी)
सेवा राम मोर माहेश्वरी (फांसी)
कृष्ण दास शारदा माहेश्वरी (फांसी)
सेठ राम प्रकाश अग्रवाल (पेशवा को आर्थिक मदद करने वाले)
2000 व्यापारी 30 मार्च 1864 को नगरसेठ चम्पालाल के नेतृत्व में कर्नल ईडन के घर विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे
लाला हरदयाल और लाला जयदयाल (कोटा राजवंश के अधिकारी जिन्होंने अपने राजा के खिलाफ जाकर अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध किया)
भारतेंदु हरिश्चंद्र - अपनी प्रसिद्ध रचना भारत दुर्दशा लिख कर कई क्रांतिकारियों की प्रेरणा बने।
मुख्य स्वतंत्रता संग्राम
लाला लाजपत राय
हनुमान प्रसाद पोद्दार
राम मनोहर लोहिया
महात्मा गांधी
दामोदर दास राठी (माहेश्वरीयों के भामाशाह)
भगवान दास बागला
सेठ कन्हैलाल चितलान्गीया
कृष्ण दास जाजू
अर्जुन लाल सेठी
विनोबा भावे
जमनालाल बजाज
घनश्याम दास बिड़ला
देशबंधु गुप्ता
मनमंथ नाथ गुप्ता (काकोरी कांड)
बादल गुप्ता और दिनेश गुप्ता (विनय बसु की जोड़ी के साथ मिलकर बंगाल के लाल-बाल-पाल)
डॉ भगवान दास
लाला जगत नारायण
बाबू बनारसी दास गुप्ता
ज्योतिप्रसाद अग्रवाल
गोपीनाथ साहा
बलवंत राय मेहता
SABHAR: वैश्य सेना वैश्यवंशी
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।