Pages

Thursday, November 28, 2024

Where do most billionaires come from- ये है अरबपतियों की खदान

Where do most billionaires come from- ये है अरबपतियों की खदान

यहीं से निकले बिड़ला, बजाज, डालमिया, झुनझुनवाला

Where do most billionaires come from: हम आपको देश में मौजूद एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जो बिजनेसमैन या यूं कहें कि यह अरबपतियों की 'खदान' है। देश के तमाम बड़े औद्योगिक घराने फिर चाहे वो बिड़ला हो, सिंघानिया हो, सेकसरिया हो, मित्तल या बजाज हो सभी का इस खास जगह से नाता है। तो चलिए इस जगह के बारे में विस्तार जानते हैं।


यह जगह राजस्थान के शेखावाटी इलाके के तीन जिलों चूरू, सीकर और झुंझुनू है। देश के तमाम बड़े औद्योगिक घराने फिर चाहे वो बिरला हो, सिंघानिया हो, मित्तल या बजाज हो, डालमिया या रुइया हो, पोद्दार हो, खेतान हो, गोयनका हो, पीरामल हो, झुनझुनवाला हो आदि सब इसी शेखावटी माटी के लाल हैं।


​आखिर क्या खास बात है शेखावटी की इस माटी में​

चारो तरफ रेगीस्तानी बीहड़ वाली इस माटी ने देश को ना जाने कितने सपूत दिए। आखिर क्या खास बात है शेखावटी की इस माटी में जो यहां से निकलने वाला हर छोरा देश का नाम दुनिया भर में रोशन करता है, या फौज में जाता है या व्यापारी बनता है।


​अनाज का प्रोडक्शन भी ज्यादा नहीं होता​

ना यहां पानी की भरमार है, न अनाज का प्रोडक्शन ज्यादा होता है। यहां ज्यादातर मिट्टी के टीले रेतीले हैं। वृक्ष भी फलदार नही है, हवा भी शुष्क है, गर्मी में भीषण गर्मी और ठंड में भीषण ठंड यहां के लोगो की मजबूरी है। पढ़ाई के लिए भी मशक्कत ज्यादा है, दूर दराज गाँव के बच्चों को शहर कस्बे तक पढ़ाई के लिए आने में काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ता है।


कैसे यहां के बच्चे देश के टॉप इंडस्ट्रलिस्ट, चार्टर्ड अकाउंटेंट बन रहे​

फिर कैसे यहां के बच्चे देश के टॉप इंडस्ट्रलिस्ट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आईएएस, लीडर, बिजनेसमैन, व्यापारी बनते है। दरअसल यहां कोई पैदा हुआ कोई बच्चा नौकरी की बात नही कर रहा था, सब या तो व्यापारी या बड़े ब्यूरोक्रेट या सीए बनने की बात करते हैं।


यहां से सेठ जमनालाल बजाज का परिवार और भी कई अनगिनत परिवार आते हैं​

चुरू के जैन सरावगी और सीकर जिले के सेठ जमनालाल बजाज का परिवार और भी कई अनगिनत परिवार है जिन्होंने देश विदेश में अपना नाम रोशन किया है। शेखावटी इलाके के तीनों जिलो में वैसे तो राजपूतो का वर्चस्व रहा है लेकिन यहां की वैश्य यानी बनिया जिन्हें मारवाड़ी भी कहते है, इन्होंने दुनिया भर में अपने बिजनेस के तरीकों के दम पर राज किया।

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।