CA Final Toppers 2024: सभी चारो टोपर वैश्य समाज से
CA Final Toppers 2024: सीए फाइनल में 11500 पास, हेराम्ब और ऋषभ को Rank 1, देखें टॉपर्स लिस्ट
ICAI CA Final Topper 2024 Declared: सीए फाइनल नवंबर सेशन की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से सीए फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में बाद कुल 11500 छात्र सीए बन गए हैं। ऐसे में रिजल्ट के साथ-साथ ICAI ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है। सीए फाइनल में इस बार हैदराबाद के हेराम्ब माहेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओस्तवाल ने टॉप किया है।
![](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-116698122,thumbsize-52900,width-1280,height-720,resizemode-75/116698122.jpg)
सीए फाइनल के टॉपर
ICAI CA Final Topper 2024 Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से सीए फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में बाद कुल 11500 छात्र सीए बन गए हैं। ऐसे में रिजल्ट के साथ-साथ ICAI ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है। सीए फाइनल में इस बार हैदराबाद के हेराम्ब माहेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओस्तवाल ने टॉप किया है।
सीए फाइनल की ग्रुप 1 की परीक्षाएं 3, 5 और 7 नवंबर 2024 को हुई थीं। जबकि, ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9, 11 और 14 नवंबर 2024 को आयोजित हुई थीं। अब इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। दोनों ग्रुप के लिए टॉपर्स की लिस्ट जारी हो गई है।
ICAI CA Topper 2024: सीए टॉपर्स लिस्ट
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से जारी टॉपर्स लिस्ट के अनुसार, सीए फाइनल में रैंक 1 पर दो छात्रों का नाम है। इस साल हैदराबाद के हेराम्ब माहेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओस्तवाल ने टॉप किया है। दोनों को 600 में से 508 मार्क्स प्राप्त हुए हैं। इस तरह दोनों का रिजल्ट 84.67% रहा है।
सीए फाइनल नवंबर सेशन की परीक्षा में सेकेंड रैंक पर अहमदाबाद की रहने वाली रिया कुंजनकुमार शाह का नाम है। रिया को सीए फाइनल में 600 में से 501 मार्क्स प्राप्त हुए हैं। ऐसे में उनका रिजल्ट 83.50 फीसदी रहा है। वहीं, तीसरे नंबर पर कोलकाता की किंजल अजमेरा का नाम है। किंजल ने 493 अंक यानी 82.17% रिजल्ट हासिल किया है।
Congratulations 👏👏
ReplyDelete