Pages

Friday, October 3, 2025

TOP RICHEST 100 INDIANS 2025 - १०० में से ६६ महाजन वानिया वैश्य समाज से

TOP RICHEST 100 INDIANS 2025 - १०० में से ६६ महाजन वानिया वैश्य समाज से

एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने गौतम अडानी को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब फिर से हासिल कर लिया है। अंबानी 9.55 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि अडानी परिवार दूसरे स्थान पर है। रोशनी नादर मल्होत्रा ​​तीसरे स्थान पर रहीं और भारत की सबसे अमीर महिला बनीं।


नवीनतम M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, मुकेश अंबानी और उनका परिवार गौतम अडानी को पछाड़कर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब फिर से हासिल कर लिया है। 9.55 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ, अंबानी इस सूची में पहले स्थान पर हैं, जबकि अडानी परिवार 8.15 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर है।

इतिहास रचते हुए, रोशनी नादर मल्होत्रा ​​और उनके परिवार ने 2.84 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है, जिससे भारत की सबसे अमीर महिला के रूप में उनकी स्थिति और मजबूत हुई है। रिपोर्ट में देश के धन परिदृश्य को आकार देने में नए लोगों के बढ़ते प्रभाव पर भी प्रकाश डाला गया है।

शीर्ष 100 हुरुन अमीरों की पूरी सूची देखें

रैंक नाम कंपनी संपत्ति (करोड़ रुपये में)

1 मुकेश अंबानी और परिवार रिलायंस इंडस्ट्रीज 9,55,410 करोड़ रुपये
2 गौतम अडानी और परिवार अदानी 8,14,720 करोड़ रुपये
3 रोशनी नादर मल्होत्रा ​​और परिवार एचसीएल 2,84,120 करोड़ रुपये
4 साइरस एस पूनावाला और परिवार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया 2,46,460 करोड़ रुपये
5 कुमार मंगलम बिड़ला एवं परिवार आदित्य बिड़ला 2,32,850 करोड़ रुपये
6 Niraj Bajaj & family बजाज ऑटो 2,32,680 करोड़ रुपये
7 Dilip Shanghvi सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 2,30,560 करोड़ रुपये
8 अजीम प्रेमजी और परिवार विप्रो 2,21,250 करोड़ रुपये
9 Gopichand Hinduja & family हिंदुजा 1,85,310 करोड़ रुपये
10 Radhakishan Damani & family एवेन्यू सुपरमार्ट्स 1,82,980 करोड़ रुपये
11 एलएन मित्तल और परिवार आर्सेलर मित्तल 1,75,390 करोड़ रुपये
12 जय चौधरी ज़स्केलर 1,46,470 करोड़ रुपये
13 सज्जन जिंदल और परिवार जेएसडब्ल्यू स्टील 1,43,330 करोड़ रुपये
14 उदय कोटक Kotak Mahindra Bank 1,25,120 करोड़ रुपये
15 राजीव सिंह एवं परिवार डीएलएफ 1,21,200 करोड़ रुपये
16 अनिल अग्रवाल एवं परिवार वेदांत रिसोर्सेज 1,11,400 करोड़ रुपये
17 रवि जयपुरिया एवं परिवार आरजे कॉर्प 1,09,260 करोड़ रुपये
18 विक्रम लाल एवं परिवार आयशर मोटर्स 1,03,820 करोड़ रुपये
19 सुनील मित्तल और परिवार Bharti Airtel 99,300 करोड़ रुपये
20 Mangal Prabhat Lodha & family लोढ़ा डेवलपर्स 93,750 करोड़ रुपये
21 मुरली दिवि और परिवार डिवीज़ लैबोरेटरीज 91,100 करोड़ रुपये
22 रोहिका साइरस मिस्त्री और परिवार शापूरजी पल्लोनजी 88,650 करोड़ रुपये
23 शापूर पल्लोनजी मिस्त्री एवं परिवार शापूरजी पल्लोनजी 88,650 करोड़ रुपये
24 जॉय अलुक्कास जॉय अलुक्कास 88,430 करोड़ रुपये
25 Sri Prakash Lohia इंडोरामा 87,700 करोड़ रुपये
26 नुस्ली वाडिया और परिवार ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 86,820 करोड़ रुपये
27 वेणु श्रीनिवासन टीवीएस मोटर्स 85,260 करोड़ रुपये
28 पंकज पटेल एवं परिवार ज़ाइडस लाइफसाइंसेज 84,510 करोड़ रुपये
29 विजय चौहान और परिवार पार्ले उत्पाद 74,600 करोड़ रुपये
30 राहुल भाटिया और परिवार इंटरग्लोब एविएशन 71,270 करोड़ रुपये
31 Gopikishan Damani & family एवेन्यू सुपरमार्ट्स 70,670 करोड़ रुपये
32 बेनु गोपाल बांगुर एवं परिवार श्री सीमेंट 70,090 करोड़ रुपये
33 Vivek Kumar Jain गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स 67,800 करोड़ रुपये
34 Satyanarayan Nuwal सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया 62,250 करोड़ रुपये
35 सुधीर मेहता और परिवार टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स 62,200 करोड़ रुपये
36 समीर मेहता और परिवार टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स 62,200 करोड़ रुपये
37 राजन भारती मित्तल एवं परिवार Bharti Airtel 62,060 करोड़ रुपये
38 राकेश भारती मित्तल एवं परिवार Bharti Airtel 62,060 करोड़ रुपये
39 संजीव गोयनका एवं परिवार सीईएससी 58,730 करोड़ रुपये
40 Vivek Chaand Sehgal & family संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल 57,060 करोड़ रुपये
41 आदि गोदरेज और परिवार गोदरेज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 55,580 करोड़ रुपये
42 अभयकुमार फिरोदिया एवं परिवार फोर्स मोटर्स 55,270 करोड़ रुपये
43 Shahid Bilakhia & family मेरिल लाइफ साइंस 55,130 करोड़ रुपये
44 हर्ष मारीवाला एवं परिवार मैरिको 53,990 करोड़ रुपये
45 आनंद महिंद्रा और परिवार Mahindra & Mahindra 51,930 करोड़ रुपये
46 मैं अश्विन दानी और परिवार हूँ एशियन पेंट्स 51,450 करोड़ रुपये
47 Rekha Rakesh Jhunjhunwala & family दुर्लभ उद्यम 50,480 करोड़ रुपये
48 Jayshree Ullal अरिस्टा नेटवर्क्स 50,170 करोड़ रुपये
49 Chandru Raheja & family के रहेजा 49,360 करोड़ रुपये
50 नादिर गोदरेज और परिवार गोदरेज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 49,000 करोड़ रुपये
51 Radha Vembu जोहो 46,580 करोड़ रुपये
52 वेम्बु सेकर जोहो 46,580 करोड़ रुपये
53 यूसुफ अली एम.ए. लुलु 46,300 करोड़ रुपये
54 करसनभाई पटेल और परिवार बर्मा 45,900 करोड़ रुपये
55 मंजू डी गुप्ता और परिवार वृक 45,270 करोड़ रुपये
56 Sajjan Kumar Patwari & family Rashmi Metaliks 44,760 करोड़ रुपये
57 Acharya Balkrishna Patanjali Ayurved 43,640 करोड़ रुपये
58 विकास ओबेरॉय ओबेरॉय रियल्टी 42,960 करोड़ रुपये
59 राकेश गंगवाल एवं परिवार इंटरग्लोब एविएशन 42,790 करोड़ रुपये
60 पी. पिची रेड्डी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स 42,650 करोड़ रुपये
61 मनोहर लाल अग्रवाल एवं परिवार हल्दीराम स्नैक्स 42,260 करोड़ रुपये
62 पीवी कृष्णा रेड्डी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स 41,810 करोड़ रुपये
63 बसंत बंसल एवं परिवार एम3एम इंडिया 41,140 करोड़ रुपये
64 नितिन कामथ और परिवार Zerodha 40,020 करोड़ रुपये
65 Falguni Nayar & family जल्दी करो 39,810 करोड़ रुपये
66 बी पार्थसारधि रेड्डी और परिवार हेटेरो लैब्स 39,030 करोड़ रुपये
67 Madhusudhan Agarwal & family हल्दीराम स्नैक्स 38,650 करोड़ रुपये
68 कैलाशचंद्र नुवाल एवं परिवार सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया 38,630 करोड़ रुपये
69 निर्मल कुमार मिंडा एवं परिवार एक मन 38,300 करोड़ रुपये
70 अनुराग जैन एवं परिवार एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज 38,040 करोड़ रुपये
71 संजय दांगी और अल्पना संजय दांगी ऑथम इन्फ्रास्ट्रक्चर 37,800 करोड़ रुपये
72 शिवकिशन मूलचंद अग्रवाल एवं परिवार हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल 37,750 करोड़ रुपये
73 Romesh T Wadhwani सिम्फनी प्रौद्योगिकी 37,200 करोड़ रुपये
74 अनिल राय गुप्ता एवं परिवार हैवेल्स इंडिया 37,150 करोड़ रुपये
75 सनी वर्की जेम्स एजुकेशन 37,070 करोड़ रुपये
76 नवीन जिंदल और परिवार जिंदल स्टील एंड पावर 36,190 करोड़ रुपये
77 भूषण दुआ एवं परिवार सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज 35,790 करोड़ रुपये
78 Arun Bharat Ram एसआरएफ केमिकल्स 35,760 करोड़ रुपये
79 सुनील वाचानी डिक्सन टेक्नोलॉजीज 35,570 करोड़ रुपये
80 उमा देवी प्रसाद एवं परिवार एरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स 35,350 करोड़ रुपये
81 प्रेम वत्स फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स 35,270 करोड़ रुपये
82 Madhukar Parekh & family पिडिलाइट इंडस्ट्रीज 35,210 करोड़ रुपये
83 आदित्य खेमका और परिवार आदित्य इन्फोटेक 35,140 करोड़ रुपये
84 स्मिता वी कृष्णा और परिवार गोदरेज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 35,100 करोड़ रुपये
85 Ranjan Pai मणिपाल शिक्षा एवं चिकित्सा 34,700 करोड़ रुपये
86 जमशेद गोदरेज एवं परिवार गोदरेज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 34,220 करोड़ रुपये
87 Rajan Raheja & family एक्साइड इंडस्ट्रीज 33,950 करोड़ रुपये
88 रिशाद नौरोजी और परिवार गोदरेज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 33,700 करोड़ रुपये
89 प्रताप रेड्डी और परिवार अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज 33,160 करोड़ रुपये
90 टीएस कल्याणरमन और परिवार कल्याण ज्वैलर्स इंडिया 32,670 करोड़ रुपये
91 निरंजन हीरानंदानी निडार 32,500 करोड़ रुपये
92 एनआर नारायण मूर्ति और परिवार इन्फोसिस 32,150 करोड़ रुपये
93 राजा बागमाने बैगमैन डेवलपर्स 31,510 करोड़ रुपये
94 जीएम राव और परिवार जीएमआर 31,340 करोड़ रुपये
95 Pritviraj Jindal & family जेएसडब्ल्यू स्टील 31,000 करोड़ रुपये
96 एस गोपालकृष्णन एवं परिवार इन्फोसिस 30,740 करोड़ रुपये
97 Ramesh Juneja & family मैनकाइंड फार्मा 30,680 करोड़ रुपये
98 दिव्यांक तुराखिया एआई.टेक 30,680 करोड़ रुपये
99 रफीक अब्दुल मलिक और परिवार मेट्रो ब्रांड्स 30,440 करोड़ रुपये
100 अरविंदकुमार पोद्दार एवं परिवार Balkrishna Industries 30,190 करोड़ रुपये

Mahajan Seth Lakshmi Chandra of Mathura

Mahajan Seth Lakshmi Chandra of Mathura

मथुरा के सेठ लक्ष्मीचंद्र अपने समय के अत्यंत प्रतिष्ठित व्यक्ति थे। वे महाजन सेठ मणिराम के ज्येष्ठ पुत्र थे। फतेहचंद और मणिराम के पिता श्री जिनदास जयपुर राज्य के मालपुरा गाँव में रहने वाले साधारण वर्ग के खंडेलवाल जैन वैश्य महाजन  थे। फतेहचंद और मणिराम बेहतर आजीविका की तलाश में जयपुर गए थे। मणिराम ने जयपुर छोड़कर अन्यत्र व्यापार में भाग्य आजमाया। रास्ते में एक धर्मशाला में उन्होंने एक साधारण से दिखने वाले बीमार व्यक्ति की सेवा की और उसकी जान बचाई। वे कोई और नहीं, ग्वालियर राज्य के धनी गुजराती महाजन सेठ राधामोहन पारीख थे, जिन पर वहाँ के शासक की विशेष कृपा थी। उनके स्वार्थी सेवकों ने उनका सारा कीमती सामान और संपत्ति छीनकर उन्हें धर्मशाला में ही छोड़ दिया था। उनकी सेवाओं से अत्यंत कृतज्ञ और प्रसन्न होकर सेठ राधामोहन मणिराम को अपने साथ ग्वालियर ले गए और उन्हें कपड़े के व्यवसाय में स्थापित कर दिया। ग्वालियर के शासक की पत्नी महारानी बैजाबाई का सेठ पारीख पर गहरा आदर और विश्वास था। उन्होंने उन्हें मथुरा में एक विशाल मंदिर बनवाने का आदेश दिया। मणिराम के साथ सेठ पारीख वहीं बस गए और बैंकिंग का व्यवसाय शुरू किया। उन्होंने व्यापारिक कार्य मणिराम को सौंप दिया और स्वयं धार्मिक जीवन व्यतीत करने लगे। महारानी की इच्छानुसार सेठ मणिराम ने मथुरा में प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर का निर्माण कराया। जैन होने के कारण उन्होंने मथुरा के निकट चौरासी में प्रसिद्ध जंबूस्वामी जैन मंदिर का भी निर्माण कराया। 1825 में उन्होंने छैढ़ाला की रचना करने वाले पं. दौलतराम को अपने यहाँ रहने के लिए आमंत्रित किया। निःसंतान होने पर सेठ राधामोहन ने सेठ मणिराम के ज्येष्ठ पुत्र लक्ष्मीचन्द्र जैन को गोद ले लिया। सेठ लक्ष्मीचन्द्र ने एक बड़े व्यापारी और धार्मिक प्रवृत्ति के प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में खूब नाम कमाया। उनके समय में परिवार का नाम और प्रतिष्ठा चरम पर थी। उनकी हुण्डियों की दूर-दूर तक साख थी। ईस्ट इंडिया कंपनी के बड़े अंग्रेज अधिकारी भी उनका बड़ा सम्मान करते थे। वे साहसी, निर्भीक और स्वतंत्र स्वभाव के थे। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में जहाँ एक ओर उन्होंने अंग्रेजों की सहायता की, वहीं दूसरी ओर उन्होंने मथुरा की जनता को अंग्रेजों और विद्रोही सेनाओं के अत्याचार और अन्याय से बचाया। कुछ समय तक उन्होंने मथुरा और उसके आस-पास के क्षेत्रों पर लगभग नियंत्रण कर लिया था। 1857 के बाद वे अंग्रेजों और मथुरा की जनता, दोनों के बीच और अधिक लोकप्रिय हो गए। सेठ लक्ष्मीचंद्र जैन की अपने धर्म में गहरी आस्था थी। उनके भाई राधा कृष्ण और गोविंद दास वैष्णव संतों के भक्त थे। जब सेठ लक्ष्मीचंद्र एक विशाल संघ के साथ जैन तीर्थस्थलों की यात्रा पर निकले, तो उनकी अनुपस्थिति में उनके भाइयों ने वृंदावन में प्रसिद्ध रंगजी मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ किया। स्वदेश लौटने पर धार्मिक रूप से सहिष्णु सेठ लक्ष्मीचंद्र ने अपने भाइयों की सहायता की और अपनी देखरेख में मंदिर का निर्माण पूरा कराया। उन्होंने इस मंदिर और मथुरा स्थित द्वारकाधीश मंदिर के रखरखाव के लिए जागीरें प्रदान की थीं। उनके पुत्र सेठ रघुनाथ दास एक धार्मिक प्रवृत्ति के प्रमुख व्यवसायी थे। उन्होंने चौरासी स्थित जम्बूस्वामी मंदिर में ग्वालियर से लाकर भगवान अजितनाथ की एक भव्य मूर्ति स्थापित की थी।उन्होंने वहां 8 दिवसीय कार्तिकी मेला और रथ जुलूस भी शुरू किया। निःसंतान, सेठ रघुनाथ दास ने 1853 में पैदा हुए लक्ष्मी दास को गोद लिया था, जो उनके चाचा राधा कृष्ण के पुत्र थे। वह अपने समय के जैन समाज के एक प्रमुख नेता थे। उन्होंने 1884 में अखिल भारतीय दिग जैन महासभा की स्थापना की। उन्होंने मथुरा में इसके कई सत्र आयोजित किए और उन सम्मेलनों और कार्तिकी मेले में एक उदार मेजबान थे। उनके सक्रिय प्रयासों से महासभा ने चौरासी में जैन महाविद्यालय की स्थापना की थी।

अंग्रेजी सरकार ने उन्हें राजा और सी.आई.ई. की उपाधि से सम्मानित किया था। तत्कालीन वायसराय लॉर्ड कर्जन मथुरा में उनके निजी अतिथि रहे थे। जयपुर, भरतपुर, ग्वालियर, धौलपुर और रामपुर आदि राज्यों के शासकों के साथ उनके घनिष्ठ संबंध थे। अपने उदार और मददगार स्वभाव तथा ज़रूरतमंदों व गरीबों के प्रति दयालु हृदय के कारण वे जनता के बीच बहुत लोकप्रिय थे। उन्होंने बहुत ही शालीन जीवन जिया।

बाद में कलकत्ता कोठी में अपने लेखाकार के नासमझी भरे कदमों और अंग्रेज अफसरों की धूर्त नीतियों के कारण उन्हें व्यापार में भारी नुकसान उठाना पड़ा। 1900 में 47 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

Tuesday, September 16, 2025

राजस्थान की वीरान पड़ी महाजन वनिको की हवेलिया

राजस्थान की वीरान पड़ी महाजन वनिको की हवेलिया

किसी जमाने में गुलेगुलजार रहने वाली ये हवेलीयां आज विरान हैं, इनके मालिक बाहर देश,विदेश में रहकर अपना व्यापार कर रहे हैं उनको अपनें पुरखों की बनायी हवेलियों को देखने की भी फुरसत नहीं है। आज ये लोग स्क्वेयर फिट वाले मकानों में खुश हैं, देखने से लगता है इनके पुर्वज ज्यादा सम्पन्न थे। आज ये लोग इनकी मरम्मत भी करवाना नहीं चाहते आपकी क्या राय है





राजस्थान के मारवाड़, शेखावटी जयपुर कोटा आदि क्षेत्रो में वानिया महाजन समुदाय द्वारा बनवाई हुई अधिकतर हवेलिया वीरान और जर्जर हालत में पड़ी हुई हैं. वनिक महाजन लोग अधिकतर राजस्थान से निकलकर पुरे देश और विश्व में फैले हुए हैं जिन्हें आम बोलचाल की भाषा में मारवाड़ी कहा जाता है. उनके बुजुर्गो ने ये हवेलिया, मंदिर, धर्मशालाए, बावड़ी, कुंए, स्कूल कालेज कभी बड़े शौंक से बनवाये थे. पर आज इनकी देखभाल करने वाला भी कोई नहीं हैं. केंद्र सरकार को चाहिए कि वह राज्य सरकार व इन संपत्तियों के मालिको से मिलकर कोई योजना बनाए और इनका जीर्णोद्धार करे. ये हमारी हेरिटेज और विरासत हैं. ऐसा करने से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोगो को रोजगार भी मिलेगा.

MPPSC 2024 EXAM - DEVANSHU SHIVHARE TOPPER

MPPSC 2024 EXAM - DEVANSHU SHIVHARE TOPPER


Monday, September 15, 2025

ANUBHI KHANDELWAL - सफलता की कहानी

ANUBHI KHANDELWAL - सफलता की कहानी

बैडमिंटन कोर्ट से लेकर फैक्ट्री के फर्श तक: हमारे मुज़फ्फरनगर की यह बिटिया  कैसे रोबोट को दिमाग दे रही है


टेराफैक की संस्थापक अनुभि खंडेलवाल

चंडीगढ़ स्थित रोबोटिक्स स्टार्टअप टेराफैक की संस्थापक अनुभि खंडेलवाल के लिए, बायोटेक इंजीनियरिंग से लेकर एआई-संचालित विनिर्माण समाधान बनाने तक की यात्रा बिल्कुल भी पारंपरिक नहीं रही है।


यूआईईटी (यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) से बायोटेक इंजीनियरिंग में स्नातक और पूर्व पेशेवर बैडमिंटन खिलाड़ी, जिन्होंने लगातार पाँच वर्षों तक राष्ट्रीय स्तर पर चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व किया, खंडेलवाल को जल्द ही एहसास हो गया कि बायोटेक उनका पेशा नहीं है। उन्होंने औद्योगिक स्वचालन की ओर रुख किया और न्यूकैसल विश्वविद्यालय, यूके से अपनी मास्टर डिग्री पूरी की, उसके बाद सीमेंस यूके में एक औद्योगिक स्वचालन विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुईं।

सीमेंस में पाँच साल बिताने के बाद, महामारी उन्हें वापस भारत ले आई। वह याद करती हैं, "जब सीमेंस ने मुझे वापस आने के लिए कहा, तो मुझे एहसास हुआ कि मैं अपना कुछ बनाना चाहती हूँ।"

टेराफैक की स्थापना

सितंबर 2021 में, खंडेलवाल ने बिना किसी टीम या उत्पाद के टेराफैक का पंजीकरण कराया। 2022 तक, कंपनी स्मार्ट लर्निंग और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग पर काम कर रही थी, और छात्रों को औद्योगिक प्रक्रियाओं में प्रशिक्षित करने के लिए कन्वेयर सिस्टम, रोबोटिक आर्म्स और ऑटोमेशन टूल्स के साथ मिनी फ़ैक्टरी सेटअप बना रही थी।

अप्रैल 2023 में मोड़ आया, जब उनके पुराने दोस्त, आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र, अमृत सिंह, सह-संस्थापक के रूप में शामिल हुए। खंडेलवाल कहती हैं, "मैं मैन्युफैक्चरिंग का दिमाग लाती हूँ; वह एआई का दिमाग लाते हैं।" साथ मिलकर, उन्होंने औद्योगिक रोबोटिक्स में एआई को एकीकृत करने पर ध्यान केंद्रित किया।

रोबोट को दिमाग देना

टेराफैक एक इंटेलिजेंस परत, एक कंप्यूटर विज़न और निर्णय लेने वाली प्रणाली विकसित कर रहा है, जिसे ऑफ-द-शेल्फ रोबोट में एकीकृत किया जा सकता है , जिससे वे "स्वायत्त रूप से देखने, विश्लेषण करने और कार्य करने" में सक्षम हो सकेंगे।

इसका पहला अनुप्रयोग वेल्डिंग पर केंद्रित है, जो ऑटो सहायक उपकरण, वाल्व निर्माण और ट्रैक्टर बॉडी उत्पादन जैसे उद्योगों में मुख्यतः मैन्युअल प्रक्रिया है। खंडेलवाल कहते हैं, "हम अलग-अलग मूक रोबोटों को आँखें और दिमाग देकर उन्हें स्मार्ट बनाते हैं।"

कंपनी ने पहले ही निर्माताओं के साथ पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है और अपनी प्रौद्योगिकी को ग्लूइंग, पेंटिंग और पाउडर कोटिंग करने वाले रोबोट तक विस्तारित करने की योजना बना रही है।

वित्तपोषण और विकास

जनवरी 2025 में, टेराफैक ने इनुका कैपिटल (यूएस), भारत फाउंडर्स फंड (यूके), मैट्रिक्स पार्टनर्स द्वारा डीईवीसी और कई एन्जिल्स सहित निवेशकों से 6.5 करोड़ रुपये जुटाए, साथ ही इनोवेशन मिशन पंजाब के माध्यम से स्टार्टअप इंडिया सीड फंड से समर्थन भी प्राप्त किया।

खंडेलवाल कहते हैं, "जब हमने धन जुटाया था, तब हमारे पास कोई उत्पाद भी नहीं था, सिर्फ़ कागज़ों पर एक विचार था। अब, कुछ ही महीनों में, हमारा सिस्टम ग्राहकों के यहाँ उपलब्ध है।" इस धन का उपयोग तकनीक का विस्तार करने, शीर्ष प्रतिभाओं को नियुक्त करने और तैनाती का विस्तार करने के लिए किया जाएगा।

चुनौतियाँ और पारिस्थितिकी तंत्र निर्माण

चंडीगढ़ में एक डीप-टेक स्टार्टअप शुरू करने में कई चुनौतियाँ आती हैं। वह कहती हैं, "यहाँ धन जुटाना और उच्च-स्तरीय इंजीनियरों की नियुक्ति बेंगलुरु की तुलना में ज़्यादा मुश्किल है।" हालाँकि, वह कम एट्रिशन रेट और आईआईएम अमृतसर तथा पंजाब विश्वविद्यालय जैसे स्थानीय संस्थानों से मिलने वाले मज़बूत समर्थन की ओर इशारा करती हैं।

टेराफैक स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूत करने में भी मदद कर रहा है, विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी कर रहा है और सितंबर में यूआईईटी के साथ एक हैकथॉन का आयोजन कर रहा है। कंपनी मुख्य रूप से लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, प्लाक्षा यूनिवर्सिटी और अन्य क्षेत्रीय कॉलेजों से नियुक्तियाँ करती है, और शुरुआती पदों के लिए कंप्यूटर विज्ञान स्नातकों और वरिष्ठ पदों के लिए एआई और कंप्यूटर विज़न विशेषज्ञों पर ध्यान केंद्रित करती है।

आगे देख रहा

अब 21 सदस्यों वाली टेराफैक टीम का लक्ष्य भारतीय विनिर्माण क्षेत्र में एआई-संचालित रोबोटिक्स को मुख्यधारा में लाना है। खंडेलवाल कहते हैं, "हमारा लक्ष्य स्टैंडअलोन रोबोट्स को और भी स्मार्ट बनाना है - वेल्डिंग, पेंटिंग, ग्लूइंग, या कार्यस्थल पर होने वाली हर गतिविधि।"

पायलट परियोजनाएं शुरू होने और वित्तपोषण प्राप्त होने के साथ, टेराफैक स्वयं को उन कुछ भारतीय स्टार्टअप्स में से एक के रूप में स्थापित कर रहा है, जो भौतिक बुद्धिमत्ता में नवाचार कर रहे हैं, जो भारत में एक उभरता हुआ क्षेत्र है।

Sunday, September 14, 2025

वैश्य महाजन का अपने गाँव से जुड़ाव

वैश्य महाजन का अपने गाँव से जुड़ाव

जींद के गाँव घोघड़िया का रहने वाला एक महाजन  (गर्ग) परिवार (जो काफी पहले वहां विस्थापन कर चुका है) ने अब अपने पैतृक गाँव में एक डेढ़ करोड़ रुपया लगाकर बच्चों के पढ़ने के लिये लाइब्रेरी बनाई है


यहां गौर करने की बात है कि अगर उक्त परिवार ने ये रुपया मंदिर वगैरा के लिये खर्च किया होता तो मैं बिल्कुल भी यहां जिक्र नहीं करता क्योंकि मंदिर या धर्म के लिये पैसा खर्च करना एक तरह से आदमी की इनवेस्टमैंट होती है, वो स्वार्थ में ऐसा करता है, धार्मिक कर्मकांडों पर खर्च करके वो बदले में भगवान से और ज्यादा कुछ चाहता है, ऊपर से उस खर्च से किसी का व्यक्तिगत कोई फायदा या उन्नति नहीं होती

जबकि नई जैनरेशन के फ्यूचर के लिये लाइब्रेरी पर खर्च करने से बेहतर परोपकार की भावना नहीं हो सकती, इसका मतलब पैसा खर्च करने वाला चाहता है कि केवल मेरे नहीं बल्कि औरों के बच्चों की भी तरक्की हो, वे भी पढ़ लिखकर आगे बढ़ें, नई जैनरेशन ग्रो करे, वास्तव में ये कितनी शानदार संकल्पना है

35-40 साल पीछे जाओ तो तब हर गाँव में एकाध बनिया परिवार रहता था जो बाद में माइग्रेशन करके बाहर जाता चला गया, कोई एकाध गाँव ही अब ऐसा होगा जहां बनिया परिवार अब भी रहते हों

अब भले ही गाँव में उनका कोई भाईचारा, यहां तक कि गोत्र जात का व्यक्ति ना रहता हो तब भी वे उस गाँव से अपना मोह बराबर बना कर रखते हैं, उनकी तरक्की की सोचते हैं, उन्हें अपना मानते हैं

जबकि हमारे गांव में जो एक बार गांव छोड़कर बाहर निकला वो कभी वापस मुड़कर नहीं देखता, वो केवल अपनी तरक्की तक सीमित और खुश रहता है, मैंने तो यहां तक देखा है कि पीछे छुटे परिवार को वो प्रॉपर गाइडेंस तक नहीं देता (कहीं वे भी तरक्की ना कर जाएं)

गाम राम की तो छोड़ो अपने भाई बंधु परिवार कुणबे के लोगों से भी खुद को कनैक्ट करके नहीं रखता, जितना बड़ा ऑफिसर अधिकारी उतना ज्यादा घमंड।

साभार: नवीन कुमार की फेसबुक वाल से 

Saturday, September 13, 2025

AMBANI ADANI - "अडानी" ओर "अंबानी" जिस जिस व्यापार मे आये, विदेशी कंपनियों की बैंड बजा दी

AMBANI ADANI - "अडानी" ओर "अंबानी" जिस जिस व्यापार मे आये, विदेशी कंपनियों की बैंड बजा दी


बस यही कारण है की इन विदेशी एजेंटों द्वारा अपने ही देश का बहिष्कार हो रहा है। जरा सोचो "Jio" के आने से पहले कितनी लूट थी ?
 
जब "अडानी एग्रो " शुरू हुआ तो "पेप्सिको" डोमीनोज " वोलमार्ट" ओर मैकडोनाल्ड को क्या तकलीफ ? वो तो सालों से बड़े बड़े गोदाम लेकर बैठे है। रिलायंस रिटेल से अमेजन और फ्लिपकार्ट को टक्कर मिल रही है । दुनिया को "5G" टेक्नोलॉजी चीन दे रहा है भारत मे भी करोड़ों इन्टरनेट ग्राहक है परन्तु जैसे ही "रिलायंस Jio " ने ये टेक्नोलॉजी विकसित की तो ये "विदेशी एजेंटो" ने बहिष्कार चालू किया ।

क्या अडानी, अंबानी आपसे जबरदस्ती कर रहाँ है ? दूसरी कंपनी से मंहगा है ? तो सस्ता वाला ले लो। 20 रुपये लीटर पेप्सी का पानी जो फाइव स्टार होटल में 200 से 250 रुपये लीटर मिलता हैं, हमें पसन्द है। ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार वाले। तो अपने ही देश का बहिष्कार क्यूँ ?

पतंजलि वाला आपको जबरदस्ती कोई प्रोडक्ट नहीं बेचता, हा वो HUL, COLGATE, ITC जैसी विदेशी कंपनियों को टक्कर जरुर देता है फिर नफरत क्यों, दुष्प्रचार क्यों ?
 
ये विदेशी कंपनीयां भारत से अरबों, खरबो रुपये का बिजनेस करती है हर महीने करोड़ो के विज्ञापन मीडिया को देती है तो क्या वो देशी कंपनियों को बदनाम करने के लिए कुछ करोड़ इन नेताओं ओर लीडरों को नहीं दे सकती ? इन विपक्षी समर्थक सिर्फ मोदी विरोध के चक्कर मे अपने ही देश का बहिष्कार क्यों करते है ?

क्या" अडानी " ओर " अंबानी " नरेन्द्र मोदी ( 2014 ) के आने के बाद ही बिजनेस मैन बने ? पहले भिखारी थे ? अपनी इस सोच से दरअसल लोग विदेशी ताकतो के एजेंडे को बढा़ रहे हैं।।

*अपने ही देश का नुकसान कर रहे हो। तुम ही हो जो स्वदेशी भारत का विरोध कर रहे हो कहेते हो रुपया कमजोर क्यों हो रहाँ है* । याद है यही " अडानी " ओर "अंबानी " का बहिष्कार सबसे पहले एक तथाकथित नेता  ने " राफेल" सौदे को अटकाने के लिये किया था फिर झूठ फैलाने के लिए कोर्ट मे मांफी मागी थी। फिर ये विरोध शाहीनबाग मे हुआ बताओ "CAA" से इनको क्या लेना-देना ?

वामपंथी संगठन, कांग्रेस समर्थन कर रहे है ओर कुछ अक्ल के अंधे इसे " मोदी विरोध " समझकर अफवाहों को हवा देते है ।। यह जो सरकार इतनी योजनायें चला रही है, यह पैसा टैक्स से ही आता है। हमारे देश की कम्पनियाँ आगे बढ़ेंगी तो देश का पैसा देश में रहेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
 
बाकी आपकी मर्जी। सभी लोग समझदार हैं।
कोका कोला 1980 मे भारत में आया और 11 soft drink Indian/other brands पर कब्जा कर लिया बाकी को Pepsi ने ले लिया ! कोई विरोध कोई शोर नहीं !
अमेजन लगभग हर शहर के बिजनेस व धर्म पर हमला कर रहा है ! कोई विरोध कोई शोर नहीं
Blue Dart, DHL & FedEx जैसी कूरियर सर्विस आई और अपने जहाज भी लाई । अब पूरे व्यवसाय पर कब्जा कर लिया ! कोई विरोध कोई शोर नहीं ।
चीनी और कोरियाई मोबाइल भारत में छा गये ! सबने लपालप खरीदा! कोई विरोध, कोई शोर नहीं !
Nestle, Maggi, ITC, Pepsi, ने फार्म सेक्टर मे प्रवेश किया ! कोई विरोध, कोई शोर नहीं !
Vehicles mfg industry, two wheelers, वाहन और स्कूटर उद्योग में Honda, Hyundai इत्यादि ने अपना वर्चस्व जमाया जबकि हमारे उद्योग काफी थे ! कोई विरोध कोई शोर नहीं !
लेकिन भारत के अडानी, अंबानी जैसो के कृषि क्षेत्र में प्रवेश पर अचानक विरोध क्यों ? क्या वे जबरन हमारी फसल खरीद सकते हैं, कभी सोचा ? नहीं ! क्या पतंजलि भारत के लिए खतरा है ?
कोई भी कंपनी/व्यक्ति किसी किसान से उसकी जमीन जबरन नहीं ले सकता या ऐसी पैदावार फसल नहीं ले सकता जिसमें किसान की अनुमति नहीं है ! तो चीख पुकार क्यों ?
अचानक भारतीय कंपनी का ही विरोध क्यों ?
जबकि विदेशी कंपनियाँ बहुत समय से कई क्षेत्रों मे उत्पादन कर रही हैं ! क्या यह साधारण सामान्य ज्ञान की कमी की वजह से नहीं है ? या किसी कुटिल, योजनाबद्ध तरीके से भारत में अशांति फैलाकर विभाजित करने की प्रकिया का अंग है ?

AKASH BANSAL IAS - आकाश बंसल ने यूपीएससी को नई ऊंचाइयों पर कैसे पहुंचाया

AKASH BANSAL IAS - आकाश बंसल ने यूपीएससी को नई ऊंचाइयों पर कैसे पहुंचाया

जहां कभी नशे का साया था, वहां अब ज्ञान की रौशनी है।
यह कहानी है IAS आकाश बंसल की, जिन्होंने UPSC तीन बार पास कर मानसा के युवाओं को नशे से निकालकर शिक्षा की राह दिखाई।
उन्होंने 22 गांवों में आधुनिक लाइब्रेरी बनाईं—जहां किताबें, वाई-फाई और सीखने का माहौल है। यह बदलाव सिर्फ एक अफसर का काम नहीं, एक मिशन है।
जानिए आकाश बंसल की उस यात्रा के बारे में जिससे उन्होंने पंजाब के गांवों में एक नया सकारात्मक परिवर्तन को जन्म दिया।


यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को अक्सर दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे एक बार भी पास करना एक बड़ी उपलब्धि होती है, लेकिन आकाश बंसल ने सभी बाधाओं को पार करते हुए इसे एक बार नहीं, दो बार नहीं, बल्कि तीन बार पास किया। कड़ी मेहनत, सोच-समझकर जोखिम उठाने और अत्यधिक एकाग्रता की कहानी, आकाश का सफ़र जितना अनोखा है, उतना ही प्रेरणादायक भी है।

पंजाब कैडर के 2019 बैच के अधिकारी, आकाश बंसल एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं। इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने कुछ समय के लिए स्टार्टअप्स की दुनिया में कदम रखा। लेकिन जनसेवा का आह्वान उनके लिए और भी प्रबल हो गया। 2016 में, उन्होंने पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी और अखिल भारतीय स्तर पर 165वीं रैंक हासिल की। ​​उन्हें भारतीय राजस्व सेवा आवंटित की गई। कई लोगों के लिए, यह एक सपने के पूरा होने जैसा होता। आकाश के लिए, यह तो बस शुरुआत थी।


तीन प्रयास, तीन चयन: आकाश क्यों नहीं रुके?

शुरुआती सफलता के बावजूद, आकाश का मन आईएएस में रमा हुआ था। अगले साल, 2017 में, उन्होंने दोबारा परीक्षा दी और अपनी रैंक 130वीं कर ली। इस बार, उनका चयन भारतीय विदेश सेवा के लिए हुआ। हालाँकि, उन्होंने एक साहसिक कदम उठाया; उन्होंने आईएफएस का प्रस्ताव ठुकरा दिया और आईआरएस में काम करते हुए अपने सपने को पूरा करने में लगे रहे।

उनकी मेहनत 2018 में रंग लाई जब उन्होंने 76वीं रैंक हासिल की और आखिरकार उन्हें आईएएस बना दिया गया। आज, वह पंजाब कैडर में हैं और मानसा ज़िले में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर तैनात हैं।

आकाश के सफ़र को सिर्फ़ कई विकल्प ही नहीं, बल्कि हर फ़ैसले के पीछे की दूरदर्शिता और दृढ़ता भी उल्लेखनीय बनाती है। एक आईआरएस अधिकारी के रूप में सेवा करते हुए पढ़ाई करना, काम के दबाव और परीक्षा की तैयारी में संतुलन बनाना, और कठिन फ़ैसले लेना, ये सब उनकी मुस्कान के पीछे छिपी मज़बूती को दर्शाते हैं।




ग्रामीण पंजाब के पुस्तकालयाध्यक्ष

आईएएस बनने के बाद, आकाश बंसल की ज़मीनी बदलाव के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें चर्चा में ला दिया। पंजाब का मानसा ज़िला, राज्य के कई अन्य हिस्सों की तरह, युवाओं में नशे की बढ़ती समस्या से जूझ रहा था। आकाश ने एक कमी देखी और उसे ज्ञान से भर दिया।

उनका समाधान क्या है? ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक पुस्तकालयों की स्थापना?

ये आपकी आम लाइब्रेरियाँ नहीं हैं। कल्पना कीजिए: चमकदार, IKEA से सुसज्जित आंतरिक सज्जा, वाई-फ़ाई कनेक्टिविटी, कंप्यूटर, समाचार पत्र, चर्चा क्षेत्र और 250 लोगों तक के लिए पढ़ने की जगह। ये युवा लाइब्रेरियाँ सामुदायिक केंद्र बनने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। न केवल छात्रों के लिए, बल्कि महिलाओं, बुज़ुर्ग नागरिकों और ज्ञान के साथ सार्थक जुड़ाव चाहने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए।

उन्होंने कहा, "ये पुस्तकालय ग्रामीण युवाओं को शहरी बच्चों जैसा ही माहौल और सुविधाएँ देने का हमारा तरीका हैं। यह उन्हें जगह, प्रेरणा और संघर्ष का मौका देने के बारे में है।"



ज्ञान की शक्ति से नशीले पदार्थों के विरुद्ध लड़ाई

आकाश की पहल की पृष्ठभूमि गहरी सामाजिक-राजनीतिक है। पंजाब की नशीली दवाओं की समस्या सिर्फ़ क़ानून प्रवर्तन का मामला नहीं है; यह अवसर और सहभागिता का संकट है। मानसा के गाँवों में ये पुस्तकालय खोलकर, आकाश एक सशक्त, दंड-मुक्त विकल्प – शिक्षा और समुदाय – प्रदान कर रहे हैं।

"उद्घाटन के दिन पूरा गाँव उमड़ पड़ता है। फिर धीरे-धीरे, छात्र नियमित रूप से आने लगते हैं - 100, कभी-कभी तो 150 छात्र प्रतिदिन। पुस्तकालय आस-पास के गाँवों से भी लोगों को आकर्षित करते हैं," उन्होंने इंडियन मास्टरमाइंड्स को बताया।

लचीला समय, ग्राम पंचायतों के माध्यम से स्थानीय प्रबंधन और सामुदायिक भागीदारी स्थिरता सुनिश्चित करती है। प्रत्येक पुस्तकालय अंततः स्थानीय हितधारकों को सौंप दिया जाता है, जिससे स्वामित्व और गौरव की भावना पैदा होती है।



प्रधानमंत्री के ग्रामोदय अभियान से प्रेरित

आकाश अपनी प्रेरणा का श्रेय खुले तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रामीण परिवर्तन के दृष्टिकोण को देते हैं। उनका उद्देश्य सबसे वंचित क्षेत्रों में 'शहरी-स्तरीय' सुविधाएँ पहुँचाना था—और ये पुस्तकालय तो बस एक शुरुआत हैं।

हर पुस्तकालय सिर्फ़ किताबों से भरा एक कमरा नहीं है। यह सशक्तिकरण का प्रतीक है, एक ऐसी जगह जहाँ युवा अपनी परिस्थितियों से परे सपने देख सकते हैं, और जहाँ समुदाय के सदस्य सीखने के आनंद को फिर से पा सकते हैं।

बैज से परे

आकाश बंसल का सफ़र बड़े सपने देखने और योजना बनाकर कड़ी मेहनत करने का सबक है। तीन बार यूपीएससी परीक्षा में सफल होने से लेकर प्रतिष्ठित सेवाओं को नकारने और अंततः अपने पद का उपयोग दूसरों के उत्थान के लिए करने तक, उनकी कहानी उद्देश्यपूर्ण दृढ़ता की कहानी है।

और जो लोग यह सोच रहे हैं कि क्या कोई सचमुच सरकारी सेवा में बदलाव ला सकता है, तो आकाश बंसल की ग्रामीण पुस्तकालय क्रांति इसका जवाब देती है: हां, स्पष्ट दृष्टिकोण और कार्य करने के साहस के साथ, कोई भी ऐसा कर सकता है।

IAS Kanchan Singla ने इस होनहार IAS से शादी के ग्राउंड्स पर बदला काडर

IAS Kanchan Singla ने इस होनहार IAS से शादी के ग्राउंड्स पर बदला काडर


भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की 2020 बैच की युवा अधिकारी कंचन सिंगला (IAS Kanchan Singla) ने अपना गुजरात काडर छोडक़र पंजाब काडर ले लिया है। कंचन ने काडर मैरिज ग्राउंड्स पर बदला है। कंचन पंजाब काडर के आईएएस आकाश बंसल (IAS Akash Bansal) से शादी करने जा रही हैं।

मूलत: सिरसा (हरियाणा) की कोर्ट कॉलोनी की रहने वाली कंचन (IAS Kanchan Singla) ने 2019 में यूपीएससी परीक्षा पास की। ऑल इंडिया 35वीं रैंक हासिल कर गुजरात काडर में मात्र 24 साल की उम्र में आईएएस बनीं कंचन के पिता अनिल सिंगल सीए हैं और मां प्रवीण सिंगला परिवार संभालती हैं। कंचन का छोटा भाई अनुज ग्रेजुएशन करके करियर बिल्डिंग में जुटा हुआ है। फिलहाल कंचन का परिवार पंचकुला में रहता है।

कंचन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली से डिग्री लेकर यूपीएससी की तैयारी करने लगी थी। 2018 में अपने पहले प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया रेलवे सर्विसेज (अलाइड) में जगह बनाई, लेकिन अगले साल फिर चांस लिया। इस बार उन्होंने बैच में 35वीं रैंक हासिल की। कंचन पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रही हैं। उन्होंने आठवीं तक सिरसा पढ़ाई की और नौंवी में परिवार पंचकुला आ गया, तो आगे की पढ़ाई यहां से की। 12वीं चंडीगढ़ के 16 सेक्टर के गवर्नमेंट मॉडल स्कूल से पास करके पांच वर्षीय लॉ डिग्री के लिए एडमिशन ले लिया। यूनिवर्सिटी में कंचन को 7 गोल्ड मैडल मिले और कंचन अपने बैच में टॉपर रही थी।

IAS Akash Bansal से कंचन कर रही हैं शादी


आईएएस आकाश बंसल (IAS Akash Bansal) 2019 बैच में चयन होकर पंजाब काडर में सेवाएं दे रहे हैं। फिलहाल आकाश एडीसी, संगरूर के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। आकाश बंसल का आईएएस में भले शुरुआती दौर है, लेकिन वह पंजाब काडर के चर्चित अधिकारियों में गिने जाने लगे हैं। आकाश बंसल (IAS Akash Bansal) वही आईएएस हैं, जिन्होंने पंजाब के डंपिंग याड्र्स को मिनी फॉरेस्ट में बदलने का यूनीक आईडिया दिया। आकाश ने पंजाब के मुलानपुर शहर में कचरे के डंपिंग यार्ड को मिनी फॉरेस्ट में तब्दील किया।

डंपिंग यार्ड को मिनी फॉरेस्ट में बदलते समय आकाश ने पहले चरण में 1000 पौधे लगवाएं, जिन्हें बाद में 10000 पौधों तक बढ़ाकर मिनी फॉरेस्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है। आकाश के इस आईडिया में उनके एक सीनियर आईएएस रोहित मेहरा ने भी विशेष सहयोग किया। रोहित मेहरा 2006 बैच के आईएएस हैं और पूरे देश में अब तक अपने प्रयासों से करीब 80 से ज्यादा मिनी फॉरेस्ट विकसित कर चुके हैं। आकाश ने मिनी फॉरेस्ट के प्लान पर मुलानपुर के 10 स्कूलों के बच्चों को शामिल करते हुए प्लास्टि फ्री ड्राइव भी शुरू की।

आईएएस आकाश बंसल (IAS Akash Bansal) शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई और इनावेटिव आईडियाज पर काम करने के लिए पहचाने जाते हैं। सिविल सर्विसेज में आने से पहले आकाश आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग करके आईआईटी दिल्ली से एनर्जी पॉलिसी में मास्टर्स भी कर चुके थे। इंजीनियरिंग के साथ-साथ उन्होंने सिविल सेवाओं की तैयारी की थी। अपने पहले ही प्रयास में 2016 बैच में उन्होंने यूपीएससी पास कर लिया था, लेकिन तब उनकी रैंक 165 थी। आईआरएस बन भी गए। हालांकि रैंक अच्छी थी, लेकिन आकाश को कम लगी, उन्होंने फिर 2017 में चांस लिया और 130वीं रैक हासिल कर आईएफएस में चयनित हुए। अपने तीसरे प्रयास में 2018 में आकश के 76वीं रैंक मिली और पंजाब काडर में आईएएस बनकर आए।

NEPAL RIOTES - भारतीय मूल के व्यापारी वैश्य समुदाय की संपत्तियों को निशाना बनाया

NEPAL RIOTES - भारतीय मूल के व्यापारी वैश्य समुदाय की संपत्तियों को निशाना बनाया 


 

AGROHA SHAKTIPEETH

AGROHA SHAKTIPEETH


 

Thursday, September 11, 2025

SAMUDRA GUPTA - A GREAT VAISHYA KING - Divine devotees of Haripriya Lakshmi

SAMUDRA GUPTA - A GREAT VAISHYA KING - Divine devotees of Haripriya Lakshmi

गुप्त राजवंश परम वैष्णव राजवंश था.. इनके राजाओं की उपाधि परम भागवत थी... इनका ध्वज गरुड़ ध्वज था.. इनका गोत्र धारण था जो आज भी अग्रवाल वंश में पाया जाता है... इसी  वैश्य राजवंश को भारत का स्वर्ण काल कहा जाता है.. इसी राजवंश में वैदिक सनातन धर्म ने उत्कर्ष प्राप्त किया... इसी राजवंश से सर्वप्रथम भारत में सोने के सिक्के चलाए.. यह भगवान श्रीहरि विष्णु और महालक्ष्मी के अनन्य भक्त थे... इन्होंने पूरे भारत में लक्ष्मी नारायण के भव्य मंदिरों का निर्माण करवाया था... प्रसिद्ध नालंदा विश्विद्यालय इन्हीं गुप्तों ने बनवाया था जिनके ध्वज पर गरुड़ अंकित था... सम्राट समुद्रगुप्त को भारत का नेपोलियन कहा जाता है.. और इन्होंने ही शकों हूणों को काटकर भारत की सीमाओं की रक्षा सदियों तक की थी.

❤️ गुप्त राजवंश के सिक्कों पर भगवती महालक्ष्मी ❤️

समुद्र गुप्त के स्वर्ण सिक्कों पर एक तरफ सम्राट समुद्र गुप्त और एक तरफ भगवती महालक्ष्मी थीं। जिस वंश में जन्में स्कन्दगुप्त को भारत का त्राता (saviour of India) कहा गया ❤️

वीर स्कन्दगुप्त के बारे में आचार्य वसुदेव शरण अग्रवाल ने लिखा है -

"रोमन साम्राज्य जैसे अनेकों साम्राज्यों को निगलने वाले, विदेशी शकों और हूणों का सामना जब स्कन्दगुप्त से हुआ तो मानों बाजी पलट गयी और स्कन्दगुप्त ने समरांगण में अकेले अपने पराक्रम से हूणों और शकों का सम्पूर्ण नाश किया भारत हिन्द केसरी की उपाधि पायी। अगर वीर स्कन्दगुप्त ना होते तो हम हूणों को नहीं पचा पाते हूण ही हमें पचा जाते।"

Monday, September 8, 2025

NEMA - VAISHYA BANIYA CASTE

NEMA - VAISHYA BANIYA CASTE

नेमा समुदाय भारतीय राज्य मध्य प्रदेश में एक समृद्ध समुदाय है। इस समुदाय का इतिहास मुख्यतः किंवदंतियों और कुछ लिखित ग्रंथों पर आधारित है। बहुत कम जानकारी उपलब्ध है और न ही इसका कोई एकल स्रोत उपलब्ध है। यह वेबसाइट विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्र करने और संदर्भों व किंवदंतियों के माध्यम से उन्हें एक एकल सूचना स्रोत के रूप में एकीकृत करने का प्रयास करेगी।

नेमा समुदाय भारतीय उपजाति बनिया से संबंधित है, जो भारत के मध्य प्रदेश राज्य में एक व्यापारी और व्यापारिक समुदाय है।

नेमा उपनाम - उपयोग और उत्पत्ति


समुदाय आमतौर पर नेमा को उपनाम या दूसरे नाम के रूप में इस्तेमाल करता है। नेमा समुदाय के कुछ परिवार अपनी उपाधियों या क्षेत्रों के आधार पर अन्य उपनामों का भी इस्तेमाल करते हैं।

इंदौर क्षेत्र में समुदाय का एक बड़ा हिस्सा नीमा उपनाम का उपयोग करता है, वे खुद को नेमा समुदाय के बीसा समूह के रूप में पहचानते हैं।

इस समुदाय में प्रचलित मिथक के अनुसार, नेमा उपनाम उनके पूर्वज, राजा निमि से आया है। निमि को विदेह साम्राज्य का पहला राजा माना जाता है और वे मिथिला के जनक वंश से संबंधित थे। निमि मनु के पौत्र और इक्ष्वाकु के पुत्र थे।

इसी वंश के कारण, प्राचीन काल में नेमाओं को राजपूत माना जाता था, हालाँकि हज़ारों साल पहले भगवान परशुराम के साथ युद्ध से बचने के लिए वे वैश्य (बनिया) समुदाय के व्यापारी बन गए थे।

नेमा शब्द का अधिक सटीक अर्थ है "वह जो आचार संहिता के अनुसार जीवन जीता है " , ये संहिताएं ऋषि भृगु द्वारा निर्धारित की गई थीं, हालांकि ये संहिताएं केवल मौखिक किंवदंतियों के रूप में ही उपलब्ध हैं।

इतिहास

इतिहास के अनुसार, नेमाओं की बड़ी उपस्थिति पहली बार 20वीं सदी की शुरुआत में भारत के मध्य प्रदेश राज्य के सागर, दमोह, नरसिंहपुर और सिवनी ज़िलों में देखी गई थी। उस समय नेमा मुख्यतः मध्य भारत में केंद्रित थे।
इसी नाम से इस क्षेत्र में बसने के बाद उन्हें बुंदेलखंडी के रूप में पहचाना जाने लगा, लेकिन उन्होंने मालवा क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना ली थी।

इसके परिणामस्वरूप, मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड और मालवा क्षेत्र में अपनी व्यावसायिक बसावट के आधार पर नेमा दो अलग-अलग समूहों में विभाजित हो गए।

आज समुदाय के बुजुर्ग अपने इतिहास को भारत में राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा के आसपास के क्षेत्रों से जोड़ते हैं। ऐसा माना जाता है कि 18वीं और 19वीं शताब्दी के दौरान व्यावसायिक आवश्यकताओं के कारण समुदाय विभाजित हो गया और वर्तमान नेमा समूह मध्य प्रदेश चले गए, जबकि एक अन्य समूह गुजरात चला गया। आज किंवदंतियाँ राजस्थान के बांसवाड़ा जैसे स्थानों से मौखिक इतिहास का पता लगाती हैं; समुदाय द्वारा प्रकाशित कुछ पुस्तकों में भी इसका उल्लेख है।

धर्म और विवाह

वे हिंदू हैं जो भगवान विष्णु के कृष्ण अवतार की पूजा करते हैं और शुद्ध शाकाहारी हैं।
वे सभी हिंदू त्योहारों का पालन करते हैं और धार्मिक समारोहों और तीर्थयात्राओं में भाग लेते हैं।

विवाह का नियमन दो प्रमुख समूहों और गोत्रों के आधार पर किया जाता है, जिनके नाम स्पष्टतः नाममात्र या क्षेत्रीय होते हैं।

जाति

अन्य बनिया समूहों की तरह, नेमा भी बीसा, दासा और पाचा में विभाजित हैं। बीसा और दासा समूह एक साथ भोजन करते हैं, लेकिन कुछ अपवादों को छोड़कर आपस में विवाह नहीं करते। और वे बीसा और दासा समूह के अनुसार अपने विशिष्ट अनुष्ठान और सांस्कृतिक प्रथाओं का पालन करते हैं।

नेमा निम्नलिखित गोत्रों में विभाजित हैं -

1 सेठ Mordhwaj
2 Patwari Kailrishi
3 मालक Raghunandan
4 Bhoriya Vasantan
5 Khira Balanandan
6 Dyodiya Shandilya
7 चंदरहा संतनी, तुलसीनंदन
8 Dyodhar गर्ग
9 देखभाल नंदन
10 भंडारी Vijaynandan
11 Khaderha सनातननंदन
12 चौसा Shivnandan
13 किरमानिया कौशल
14 ओमान Vashishtha
15 टेटवाल्स हिंदू

पेशा

नेमा लोगों को व्यापार में रुचि रखने वाला माना जाता है और उनके बारे में एक कहावत है,

"जहाँ भेड़ चरती है या नेमा व्यापार करता है, वहाँ किसी और के लिए क्या बचता है?"

नेमा समुदाय अपनी बुद्धिमत्ता, ईमानदारी और कड़ी मेहनत के लिए जाना जाता है। वे वकील, बैंकर, डॉक्टर, इंजीनियर, सॉफ्टवेयर पेशेवर और उद्यमी के रूप में काम करते हैं। हालाँकि पहले नेमा समुदाय की संख्या कम थी और आज भी वे लेखा और बहीखाता पद्धति में अपनी कुशलता के लिए जाने जाते हैं, आज भोपाल, इंदौर और जबलपुर क्षेत्र में कई नेमा चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशे का नेतृत्व कर रहे हैं।

कुछ नेमा समुदाय ने राजनीति में कदम रखा है और मालवा तथा बुंदेलखंड क्षेत्र में काफी सफल रहे हैं, हालाँकि अब वे मुख्य रूप से व्यवसाय और व्यावसायिक सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

उपस्थिति

जिन कस्बों और गांवों में नेमा परिवार रहते हैं उनमें नरसिंहपुर, भोपाल, जबलपुर, इंदौर, सतना, सागर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, भिलाई, रायपुर, करेली, गाडरवारा, अमरवाड़ा, आदेगांव, बेडू, मेख, सिघपुर, गोटेगांव, धमना, नादिया और उदयपुरा शामिल हैं। विदर्भ क्षेत्र में, जैन नेमा अमरावती, अकोला और नागपुर में कम संख्या में पाए जाते हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर इसकी उपस्थिति दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में देखी जाती है। इसका मुख्य कारण आईटी उद्योग में युवा आबादी है।

भारत के बाहर: अमेरिका में: न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, शिकागो, स्टैमफोर्ड, हार्टफोर्ड शहर, कैलिफ़ोर्निया राज्य का उल्लेख किया गया है। नेमा अब यूके, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में मौजूद हैं।

Wednesday, September 3, 2025

Sanjay Singhal, Took Over As Dg Of Sashastra Seema Bal

Sanjay Singhal,  Took Over As Dg Of Sashastra Seema Bal


भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के यूपी कैडर के 1993 बैच के अधिकारी, संजय सिंघल को सशस्त्र सीमा बल 'एसएसबी' का महानिदेशक बनाया गया है। इससे पहले संजय सिंघल, सीमा सुरक्षा बल 'बीएसएफ' के विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। सशस्त्र सीमा बल के मौजूदा महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने प्रथागत बैटन संजय सिंघल, को प्रदान कर उन्हें बल के महानिदेशक का कार्यभार सौंपा।
 

संजय सिंघल, मूल रूप से गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। अपने सेवा काल के दौरान इन्होंने औरैया, बहराइच, हाथरस, उन्नाव, मैनपुरी, बस्ती, सुल्तानपुर, रायबरेली, शाहजहांपुर और मुजफ्फरनगर में बतौर पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य करते हुए उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता, निर्णय कुशलता एवं लोक सहभागिता के माध्यम से कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया। इसके अतिरिक्त, पीएसी बटालियनों में कमांडेंट रहते हुए उन्होंने सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण संबंधी दायित्वों का अत्यंत कुशलता एवं दक्षता से निर्वहन किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में भी कई वरिष्ठ एवं महत्वपूर्ण पदों जैसे आईजी टू डीजीपी, एडीजी टू डीजीपी, एडीजी क्राइम, एडीजी एस्टेब्लिशमेंट तथा एडीजी रेलवे लखनऊ जैसे पदों पर कार्य किया है।


केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में भी इनकी सेवाएं उल्लेखनीय रही हैं। आईटीबीपी में उप महानिरीक्षक के रूप में देहरादून सेक्टर हेडक्वार्टर एवं महानिरीक्षक के रूप में लखनऊ स्थित ईस्टर्न फ्रंटियर मुख्यालय का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया। इसके बाद 5 दिसम्बर 2024 से वे विशेष महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल 'बीएसएफ', नई दिल्ली के रूप में प्रचालन और प्रशासन के स्तरों पर कार्य करते रहे हैं। 


संजय सिंघल, ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का गौरव बढ़ाया है। संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में शामिल रहते हुए कोसोवो में भी इनका योगदान महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में दर्ज है। सिंघल को वर्ष 2009 में वीरता के लिए पुलिस पदक, वर्ष 2015 में राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा कैथिन सेवा मेडल यूएन पीस कीपिंग मेडल–कोसोवो जैसे सम्मानित पदकों से अलंकृत किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त इनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए महानिदेशक प्लैटिनम डिस्क से भी सम्मानित किया गया है।

Monday, September 1, 2025

Radha ashtami : वैश्य परिवार में जन्मी, कैसे हुआ था राधा रानी का जन्म

Radha ashtami : वैश्य परिवार में जन्मी, कैसे हुआ था राधा रानी का जन्म


भगवान श्रीकृष्ण की प्रेमिका राधा का जिक्र विष्णु, पद्म पुराण और ब्रह्मवैवर्त पुराण में मिलता है। राधा और रुक्मणि दोनों ही कृष्ण से उम्र में बड़ी थीं। मान्यता और किवदंतियों के आधार राधा के बारे में बहुत कुछ कहा जाता है। आओ जानते हैं कि राधा के जन्म और उनके माता पिता के बारे में।

1. पद्म पुराण के अनुसार राधा वृषभानु नामक वैष्य गोप की पुत्री थीं। उनकी माता का नाम कीर्ति था। उनका नाम वृषभानु कुमारी पड़ा। बरसाना राधा के पिता वृषभानु का निवास स्थान था। कुछ विद्वान मानते हैं कि राधाजी का जन्म यमुना के निकट स्थित रावल ग्राम में हुआ था और बाद में उनके पिता बरसाना में बस गए। लेकिन अधिकतर मानते हैं कि उनका जन्म बरसाना में हुआ था। हम इस किवदंती की पुष्टि नहीं करते हैं।

2. कहते हैं कि नृग पुत्र राजा सुचन्द्र और पितरों की मानसी कन्या कलावती ने 12 वर्षों तक तप करके ब्रह्म देव से राधा को पुत्री रूप में प्राप्ति का वरदान मांगा था। इसी के परिणामस्वरूप द्वापर में ये दोनों वृषभानु और रानी कीर्ति नाम से जन्में और फिर दोनों पति पत्नी बने। कीर्ति के गर्भ से राधा का जान्म भाद्रपद की शुक्ल अष्टमी के दिन हुआ। तब चारों ओर उल्लास का वातावरण निर्मित हो गया।

3. ब्रह्मवैवर्त पुराण की एक पौराणिक कथा के अनुसार, श्रीकृष्ण के साथ राधा गोलोक में रहती थीं। एक बार उनकी अनुपस्थिति में श्रीकृष्ण अपनी दूसरी पत्नी विरजा के साथ घूम रहे थे। तभी राधा आ गईं, वे विरजा पर नाराज होकर वहां से चली गईं। श्रीकृष्ण के सेवक और मित्र श्रीदामा को राधा का यह व्यवहार ठीक नहीं लगा और वे राधा को भला बुरा कहने लगे। राधा ने क्रोधित होकर श्रीदामा को अगले जन्म में शंखचूड़ नामक राक्षस बनने का श्राप दे दिया। इस पर श्रीदामा ने भी उनको पृथ्वी लोक पर मनुष्य रूप में जन्म लेने लेकर 100 वर्ष तक कृष्ण विछोह का श्राप दे दिया। राधा को जब श्राप मिला था तब श्रीकृष्ण ने उनसे कहा था कि तुम्हारा मनुष्य रूप में जन्म तो होगा, लेकिन तुम सदैव मेरे पास रहोगी।

4. पद्मपुराण में भी एक कथा मिलती है कि श्री वृषभानुजी यज्ञ भूमि साफ कर रहे थे, तो उन्हें भूमि कन्या रूप में श्रीराधा प्राप्त हुई। यह भी माना जाता है कि विष्णु के अवतार के साथ अन्य देवताओं ने भी अवतार लिया, वैकुण्ठ में स्थित लक्ष्मीजी राधा रूप में अवतरित हुई। यह भी कहा जाता है कि वृषभानु जी को एक सुंदर शीतल सरोवर में सुनहरे कमल में एक दिव्य कन्या लेटी हुई मिली। वे उसे घर ले आए लेकिन वह बालिका आंखें खोलने को राजी ही नहीं थी। पिता और माता ने समझा कि वे देख नहीं सकतीं लेकिन जब बाल रूप में श्री कृष्ण जी से उनका सामना हुआ तो उन्होंने आंखें खोल दीं।

5. ब्रह्मवैवर्त पुराण के प्रकृति खंड 2 के अध्याय 49 के श्लोक 39 और 40 के अनुसार राधा जब बड़ी हुई तो उनके माता पिता ने रायाण नामक एक वैश्य के साथ उसका संबंध निश्चित कर दिया। उस समय राधा घर में अपनी छाया का स्थापित करके खुद अन्तर्धान हो गईं। उस छाया के साथ ही उक्त रायाण का विवाह हुआ। इसी श्लोक में आगे बताया गया है कि भगवान श्रीकृष्ण की माता यशोदा का वह रायाण सगा भाई था, जो गोलक में कृष्ण का अंश और यहां यशोदा के संबंध से उनका मामा था। मतलब यह कि राधा श्रीकृष्ण की मामी थी। यशोदा जी भी वैश्य परिवार से थी और उनके पति नन्द राय जी भी वैश्य थे जैसा की पुरानो में कहा गया हैं यदि हम यह मानें कि श्रीकृष्ण यशोदा के नहीं देवकी के पुत्र थे तो फिर राधा उनकी मामी नहीं लगती थीं। रायाण को रापाण अथवा अयनघोष भी कहा जाता था। पिछले जन्म में राधा का पति रायाण गोलोक में श्रीकृष्ण का अंशभूत गोप था।

Saturday, August 23, 2025

HISTORY OF KESHARWANI VAISHYA - केसरवानी वैश्य का इतिहास

HISTORY OF KESHARWANI VAISHYA - केसरवानी वैश्य का इतिहास

केसरवानी वैश्य की जन्म भूमि भारत वर्ष के उत्तर कशमीर में है, और यह जाति वतिष्ठा नदी (जो झेलम नदी के नाम से प्रसिद्ध है) के तट पर बसे हुये नगर पामपुर व उन्तीपुर और नीवा और बारामूला के निकट बसा हुआ सुपुर (शिवपुर) और श्रीनगर के पूर्व में आबाद थी पर विशेष कर शुभ नगरी शिवपुर इनके रहने का प्रतिष्ठित स्थान था, जहाँ पर इस जाति के हजार से बारह सौ कुटुम्ब बसते थे। इनका रंग गोरा, कद लम्बा, शरीर सुडौल व बलवान था और भांति-भांति के अस्त्र-शस्त्र बांधते थे और समय-समय पर अपनी साहस व शूरता का प्रकाश किया है, और धन से भी सहायता की है।

इनका मुख्य व्यवसाय केसर की खेती व उसी का व्यापार था। इनका व्यापार चीन, अफगानिस्तान, मिश्र, तिब्बत, यूनान, फारस इत्यादि देशों से और भारत के सब प्रान्तों से होता था और इसमें बड़ी सफलता प्राप्त करके बहुत धन व ऐश्वर्य कमाया था। इनका राजाओं व सरदारों व रईसों में बड़ा मान था, और पूर्ण धर्म व शुद्ध आवरण से जीवन व्यतीत करते थे। इसी व्यवसाय के कारण यह जाति केसरवानी के नाम से प्रसिद्ध हुई।

कशमीर नरेश महाराज हर्षदवे के समय से महाराजा जयसिंह के राज्य तक लगभग २०० वर्ष में इनका बड़ा मान मर्यादा रहा और वैश्य कर्म-धर्म में श्रेष्ठ रहे। राजा जयसिंह का राज्य कशमीर में सम्वत् ११८५ से १२०६ तक रहा।
महमूद गजनवी का अत्याचार व आक्रमण जगत विख्यात है, जिसके कारण भारतवर्ष की प्रजा पर महान कष्ट पड़ा और बड़े-बड़े शहर, देव स्थान व मन्दिर लूटे और तोड़े गये और समय-समय और स्थान-स्थान पर घोर युद्ध हुआ, और रूधिर नदियों की प्रवाह में बहा। महमूद गजनवी का सबसे पहला आक्रमण गुजरात देश के सोमनाथ मंदिर पर सम्वत् ११८२ में हुआ। यह मन्दिर रत्न व सुवर्ण से इतना जटित व भरपूर था कि रात्रि के समय रत्न जो मूर्ति व मन्दिर में लगे थे दीपक का काम देते थे और सुवर्ण का एक घण्टा नौ मन का मन्दिर में लटकता था। इस मन्दिर को इस म्लेच्छ राजा ने खण्डित करके सारा धन व सम्पत्ति जो इसमें एकत्रित था अपने देश गजनी को ले गया और लौटते समय पंजाब में अपना एक सेनापति शासन हेतु नियुक्त कर गया, और पंजाब १५० वर्ष तक इस तरह गजनी के राज्य अधिकार में रहा।

कशमीर में कलहना पण्डित रचित राजतंरगिणी इतिहास से मालूम पड़ता है कि कशमीर देश पर महाराज जयसिंह के समय में मुहम्मद नामी गजनवी राज्य प्रतिनिधि पंजाबी में सं० ११६० में आक्रमण किया था और मुख्य कार्यकर्त्ता मंत्री भोज को मिला कर कशमीर निवासियों की सेनाओं में घोर संग्राम हुआ पर पठानों की सेना शिवपुर तक पीछा करती आई और केसरवानी नगर शिवपुर को घेर लिया। केसरवानी वैश्यों ने इस दुर्घटना से बचने के हेतु यथा शक्ति पठानों की सेना का सामना किया और कुछ काल के लिये म्लेक्षों को शिवपुर से हटा दिया। इस लड़ाई में बहुत से केसरवानियों को स्वर्ग लाभ हुआ. और जब म्लेक्ष सेना की शक्ति और बल बहुत बढ़ने लगी और भांति-भांति के अत्याचार शिवपुर निवासियों पर म्लेक्षों के द्वारा होने लगे तब शेष केसरवानियों ने अपने धर्म, पथ और मान की रक्षा के लिए शिवपुर को छोड़ने का निश्चय करके रात्रि में देहली को प्रस्थान किया। म्लेक्षराज को जब इनके शिवपुर छोड़ने की खबर लगी तब उसने अपनी सेना को इनका पीछा करने के लिए भेजा। कशमीर की सरहद पर पहुँचते-पहुँचते केसरवानियों से फिर संग्राम हुआ और बहुत से पठान मारे गये जो बाकी बचे कशमीर लौट गये और शेष केसरवानियों की गिनती बहुत थोड़ी हो गयी थी इनके साथ स्त्रियों और बालक भी थे और पंजाब निकट होने के कारण पठानों का खटका इनके हृदय में बना रहा, इस कारण देहली में बहुत काल तक न ठहर सकें और पूर्व दिशा को प्रस्थान किया। इस देहली में महाराजा पृथ्वीराज (जिनको राय पिथौरा भी कहते हैं) राज करते थे। केसरवानी वैश्य महा दुखित और पीड़ित अवस्था में १०० कुटुम्बों के लगभग गाँव-गाँव नगर-नगर घूमते फिरते प्रयाग निकटवर्ती श्री गंगा जी के तट पर बसा हुआ कड़ा मानिकपुर पहुँचे। यह नगर उस समय में बहुत आबाद था और भांति-भांति के व्यापार इसमें होते थे।

देश देशान्तर के व्यवसायी और व्यापारी इसमें एकत्रित होते थे और धन-धान्य से परिपूर्ण गंगा के दोनों सिरों पर बसा हुआ था। यहाँ के पुराने मकानों से पूर्व के चमत्कार का भली भांति ज्ञान होता है। केसरवानी वैश्य इस नगर को देखकर बहुत प्रसन्न हुये और शान्ति पूर्वक निर्वाह करने के लिए गौड़ ब्राह्मण पण्डित श्रेणीधर महाराज जी ने इनकी बड़ी सहायता की और निवास स्थान दिया और केसरवानी वैश्य और उक्त पण्डित जी का प्रेम परस्पर बढ़ा। इसी कारण पण्डित श्रेणीधर के कुटुम्बियों का केसरवानियों में बड़ा मान है।

ऊपर लिखी दुर्घटना का बोध नीचे लिखी सरल कविता से भली-भांति होता है:

सोरठा:

कशमीर शुभ ग्राम। केसरवानी तामें बसें
गजनी कियो संग्राम। द्वादस मास रणसु विते,

कवित्त:

समर में निसंक बंक वांकुरे विराजमान,
सिंह के समान सोहे सेना, बीच गज के।
बांये हाथ मोछन पै ताव देत बार-बार,
मोहम्मद शाह गजनवी कहत धर मारू मारू,
धाये शेष छानवे हृदय में विचार के।
ताके भय भांति कड़े मानिकपुर आये शेष,
पण्डित श्रेणीघर शरण ताके काल को निवारों हैं।

केसरवानी वैश्य का इतिहास

केसर की खेती

यहाँ पर थोड़ा सा केसर की खेती का हाल देना उचित जान पड़ता है। केसर की खेती बड़े आश्चर्य जनक रीति से होती है। इसके खेत पामपुर व उन्तीपुर के करेवा (ऊँची धरती) पर कछुआ के आकार तिनकोन्ने होते हैं। यह ढलवे इस वास्ते बनाये जाते है कि बरसात का पानी ठहर कर केसर के पेड़ को सड़ा न दे। केसर एक तीव्र सुगन्ध वाली व अत्यन्त तरावट देने वाली लच्छेदार वस्तु है, जो बड़े मूल्य से बिकती है। यह केसर के फूल का रेशा है, जो सांप के जीभ की नाई एक फूल में ३ या ४ होता है। फूल कार्तिक के महीने में फूलने लगते हैं। खेतीहार इनको काटते जाते हैं पर यह फिर उसी जगह पर निकलते जाते हैं।

इसका बीज बोया नहीं जाता। इसके अतिरिक्त पेड़ एक बार लगाने से पुश्तहापुश्त (५० से १०० वर्ष तक) बना रहता है। इसकी जड़ २ से ३ फीट गहरी नीचे धरती में फैली रहती है और पेड़ ऊपर को लता की नाई फैलता है। इसका फल, फूल के रेशा (केसर) सब ही बड़ी उपयोगी वस्तु है। परन्तु केसर को हकीम, वैद्य, डाक्टर सब दवा के काम में लाते हैं। दुर्भाग्यवश अब इसकी खेती विशेषतः मुसलमानों के हाथों में आ गई है।

केसरवानियों का दूसरे नगरों में फैलना

केसर बनिज कशमीर तक ही रही क्योंकि कड़े माणिकपुर आने पर यह लोग अपने सुभीते के अनुसार भांति-भांति के व्यापार करने में लगे। कुछ दिन में यहाँ इनकी एक बड़ी बस्ती हो गई। इनमें से कुछ लोग गंगा जी के दूसरे किनारे पर घर बना कर बस गए। यह स्मरण रहे कि गंगा इस पार कड़ा दारानगर है और उस पार कड़ा मानिकपुर बसा है। धीरे-धीरे कुछ लोग प्रयाग, मिर्जापुर व बनारस आये, कुछ व्यापार की खोज में फतेहपुर, कानपुर, लखनऊ इत्यादि नगरों में पहुँचे और जहाँ जिनका ठिकाना लगा वहाँ बस गये। इसी भांति देहातों में पहुँचे और मण्डियों में अनेक प्रकार का व्यापार करने लगे। कड़े से निकट होने के कारण प्रयाग, मिर्जापुर व बनारस में इनका अच्छा सिलसिला जम गया और इन नगरों में धीरे-धीरे इनकी बड़ी बस्ती हो गई। प्रयाग, बनारस, मिर्जापुर, फतेहपुर, कानपुर इत्यादि से बांदा, गाजीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, इटावा, फैजाबाद, फरूखाबाद, बरेली, बलिया इत्यादि गये और इसी भांति इस प्रान्त के और नगरों में और रीवां के रियासत की ओर (हनुमान) गए और बिहार (गया व पटना इत्यादि) व बंगाल, मुर्शिदाबाद, वर्धमान, कलकत्ता इत्यादि व मध्यप्रदेश के सूबे (जबलपुर, सागर व नागपुर इत्यादि) में फैले। अब कुल गिनती केसरवानियों की सम्पूर्ण भारतवर्ष में 700000 के लगभग है।