Pages

Wednesday, September 3, 2025

Sanjay Singhal, Took Over As Dg Of Sashastra Seema Bal

Sanjay Singhal,  Took Over As Dg Of Sashastra Seema Bal


भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के यूपी कैडर के 1993 बैच के अधिकारी, संजय सिंघल को सशस्त्र सीमा बल 'एसएसबी' का महानिदेशक बनाया गया है। इससे पहले संजय सिंघल, सीमा सुरक्षा बल 'बीएसएफ' के विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। सशस्त्र सीमा बल के मौजूदा महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने प्रथागत बैटन संजय सिंघल, को प्रदान कर उन्हें बल के महानिदेशक का कार्यभार सौंपा।
 

संजय सिंघल, मूल रूप से गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। अपने सेवा काल के दौरान इन्होंने औरैया, बहराइच, हाथरस, उन्नाव, मैनपुरी, बस्ती, सुल्तानपुर, रायबरेली, शाहजहांपुर और मुजफ्फरनगर में बतौर पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य करते हुए उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता, निर्णय कुशलता एवं लोक सहभागिता के माध्यम से कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया। इसके अतिरिक्त, पीएसी बटालियनों में कमांडेंट रहते हुए उन्होंने सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण संबंधी दायित्वों का अत्यंत कुशलता एवं दक्षता से निर्वहन किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में भी कई वरिष्ठ एवं महत्वपूर्ण पदों जैसे आईजी टू डीजीपी, एडीजी टू डीजीपी, एडीजी क्राइम, एडीजी एस्टेब्लिशमेंट तथा एडीजी रेलवे लखनऊ जैसे पदों पर कार्य किया है।


केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में भी इनकी सेवाएं उल्लेखनीय रही हैं। आईटीबीपी में उप महानिरीक्षक के रूप में देहरादून सेक्टर हेडक्वार्टर एवं महानिरीक्षक के रूप में लखनऊ स्थित ईस्टर्न फ्रंटियर मुख्यालय का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया। इसके बाद 5 दिसम्बर 2024 से वे विशेष महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल 'बीएसएफ', नई दिल्ली के रूप में प्रचालन और प्रशासन के स्तरों पर कार्य करते रहे हैं। 


संजय सिंघल, ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का गौरव बढ़ाया है। संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में शामिल रहते हुए कोसोवो में भी इनका योगदान महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में दर्ज है। सिंघल को वर्ष 2009 में वीरता के लिए पुलिस पदक, वर्ष 2015 में राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा कैथिन सेवा मेडल यूएन पीस कीपिंग मेडल–कोसोवो जैसे सम्मानित पदकों से अलंकृत किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त इनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए महानिदेशक प्लैटिनम डिस्क से भी सम्मानित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।