Pages

Monday, July 13, 2020

CBSE INDIA TOPPER - DIVYANSHI JAIN

CBSE 12th Results 2020: लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने हासिल किये 600 में से 600 अंक

लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने हासिल किये 600 में से 600 अंक (file photo)

दिव्यांशी (Divyanshi) ने बताया कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे शत-प्रतिशत नंबर मिल सकते हैं. बता दें कि हाईस्कूल (High School) में उसे 97.6 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे. 

CBSE 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस वर्ष 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 83.40 फीसदी पास हुए थे. यानी इस बार रिजल्ट 5.38 % बेहतर रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 92.15 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 86.19 रहा है. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ नवयुग रेडियंस स्कूल की छात्रा दिव्यांशी जैन (Divyanshi Jain) ने एक नया इतिहास रचा हैं. दिव्यांशी ने 12वीं में 600 में से 600 नंबर हासिल किए हैं. 

छात्रा दिव्यांशी की इस सफलता के बाद स्कूल से लेकर आस-पड़ोस और परिचित रिश्तेदारों में बधाई देने का तांता लग गया. दिव्यांशी ने बताया कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे शत-प्रतिशत नंबर मिल सकते हैं. बता दें कि हाईस्कूल में उसे 97.6 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे. दिव्यांशी के पिता राकेश प्रकाश जैन बिजनेसमैन तथा सीमा जैन गृहिणी हैं. फिलहाल, दिव्यांशी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई करने का फैसला लिया है. दिव्यांशी को इतिहास, अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, अर्थशास्त्र और इंश्योरेंस जैसे विषयों में शत प्रतिशत अंक मिले हैं.

दिव्यांशी की रिपोर्ट कार्ड

इंग्लिश- 100

संस्कृत- 100

इतिहास- 100

भूगोल- 100

इश्योरेंस- 100

इकोनॉमिक्स- 100

रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र यश अग्रहरी ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इसी स्कूल की श्रेया को भी 97.8 प्रतिशत अंक मिले हैं. आरएलबी के रितिक वर्मा ने 97.6 प्रतिशत और आस्था त्रिपाठी व समीन ने 97.4 प्रतिशत अंक पाए हैं. लखनऊ पब्लिक स्कूल के छात्र देव सिंह को 97 प्रतिशत और हर्ष कुमार गुप्ता को 96 प्रतिशत अंक पाकर परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अवध कॉलिजिएट की छात्रा खुशी ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

साभार: न्यूज़ १८ 

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।