भारत के विकास में जैन वैश्य समुदाय का योगदान
भारत में जैन धर्म छटा सबसे बड़ा धर्म है और पूरे देश भर में प्रचलित है।
भारत की 1.028 अरब जनसंख्या में 44,51,753 लोग जैन धर्म के अनुयायी हैं, यद्यपि जैन धर्म का प्रसार बहुत दूर तक है जो जनसंख्या से कहीं अधिक है। भारत के केन्द्र शासित प्रदेशों एवं सभी राज्यों में से ३५ में से ३४ में जैन लोग हैं, केवल लक्षद्वीप एक मात्र केन्द्र शासित प्रदेश है जिसमें जैन धर्म नहीं है। झारखण्ड जैसे छोटे राज्य में भी 16,301 जैन धर्मावलम्बी हैं और वहाँ पर शिखरजी का पवित्र तीर्थस्थल है।
* 65.38% के राष्ट्रीय औसत की तुलना में, भारत में जैनियों की सबसे ज्यादा साक्षरता दर 94.1% है | 54.16% के राष्ट्रीय महिला साक्षरता दर औसत के तुलना में, जैनियों महिला की उच्चतम साक्षरता दर, 90.6% है|यह भी माना जाता है कि जैन भारत में सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय है |संख्या में जैन समुदाय हालांकि बहुत छोटा है लेकिन भारत के आयकर राजस्व का एक महत्वपूर्ण प्रतिशत योगदान जैनियों से ही जाता है|
* 20 जनवरी 2014 को, भारत सरकार ने भारत में जैन समुदाय को अल्पसंख्यक(Minority) का दर्जा प्रदान किया|
Jain population in India ::
Total: 66,51,753
________________________________________
***Maximum Jain population***
1. Maharashtra: 1400349
2. Rajasthan: 622023
3. Gujarat: 579654
4. M. P.: 567028
5. Karnataka : 440280
6. U. P. : 2013267
7. Delhi : 106231
8. Tamil Nadu: 89265
9. Chhattisgarh : 61510
10. West Bengal : 60141
________________________________________
States having Jain Population between 10000 to 60000
1. Andhra: 53849
2. Haryana: 52613
3. Punjab: 45040
4. Assam: 25949
5. Bihar: 18910
6. Jharkhand: 14974
________________________________________
***States having Jain Population less than 10000***
1. Odisha: 9420
2. Uttarakhand: 9183
3. Kerala: 4489
4. Nagaland: 2655
5. J&K: 2490
6. Chandigarh: 1960
7. Himachal: 1805
8. Manipur: 1692
9. Pondicherry: 1400
10. Dada & Nagar Haveli: 1186
11. Goa: 1109
12. Arunachal: 771
13. Meghalaya: 627
14. Mizoram: 376
15. Sikkim: 314
16. Daman & Diu: 287
17. Andaman & Nicobar: 31
( समस्त जानकारी भारत मे 2014 में हुऐ सर्वे के अनुसार।)
________________________________________
More Information About Jain Community
जैन मंदिर
16570
****************
पाषण की प्रतिमायें
207896
****************
जैन ऊपाश्रय धर्म स्थानक
19567
****************
जैन समाज संचालित अस्पताल
145
****************
जैन समाज संचालित स्कुल कॉलेज
68
****************
आंशिक रूप से जैन समाज संचालित स्कुल कॉलेज
1233
****************
जैन समाज द्वारा संचालित जीव रक्षा केन्द्र
1408
****************
साधु भगवंत
5678
****************
साध्वी जी ,महासती जी
23768
****************
जैन N.G.O
3600 के करीब
****************
जैन समाज की प्रायवेट लिमिटेड कंपनिया
3400
****************
शेर बजार मे जैनो की हिस्सेदारी
34%
****************
देश के इन्कम टैक्स में जैन समाज का योगदान
23%
****************
जैन मालिक एवं जैन संस्थानो के द्वारा दी जा रही प्रत्यक्ष रोजगारी
2.5 करोड
****************
यह देश का पहला ऐसा समाज है कि जिसका आंदोलन आरक्षण या लाभ के लिये नहीं होता है| सिर्फ और सिर्फ जीवदया और जीव रक्षा के लिये ही होता है |
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।