Pages

Friday, June 17, 2022

ASHI CHOUKSE - A NEW BORN STAR PLAYER

ASHI CHOUKSE - A NEW BORN STAR PLAYER

भारत में सेठों ने इस बार अपने देश के लिए मेडल्स की झड़ी लगा दी है।

सेठ समाज की बेटी आशी चौकसे ने अपने सहखिलाड़ी स्वप्निल कुसाले के साथ मिलकर अजरबैजान के बाकू में खेले जा रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में कमाल दिखाया है।

आशी चौकसे और स्वप्निल कुसाले की जोड़ी ने अजरबैजान के बाकू में खेले जा रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में कमाल दिखाया है। उन्होंने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मिक्स्ड इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। इन दोनों ने फाइनल में यूक्रेन के सेरही कुलिश और दरिया तिखोवा को 16-12 से हराया।


यह भारत का बाकू शूटिंग वर्ल्ड कप में दूसरा स्वर्ण पदक रहा। इससे पहले सेठ समाज की बेटियों श्रेया अग्रवाल और रमिता जिंदल ने अपनी सहखिलाड़ी इलावेनिल वलारिवान के साथ मिलकर 10 मीटर एयर राइफल महिला टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में तीन रजत पदक भी जीते। पदक तालिका में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर रही। पहले स्थान पर कोरियाई टीम रही।


फाइनल में यूक्रेन की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत की और भारतीय जोड़ी पर 6-2 की बढ़त बना ली। हालांकि, इसके बाद भारत ने कमबैक किया और अगले आठ में से छह सीरीज में जीत हासिल की और स्कोर 14-10 कर दिया। सेरही और दरिया ने हार नहीं मानी और गैप को 14-12 कर दिया। हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम ने अंक हासिल करते हुए मैच अपने नाम किया।

आशी चौकसे को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य की कामना।भगवान श्री नृसिंह नारायण का आशीर्वाद आप दोनों पर हमेशा बना रहे।

सेठ समाज के जो युवा खेलकूद अपना भविष्य देख रहे हो वो आशी से प्रेरणा ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।