Pages

Wednesday, June 1, 2022

RAMITA JINDAL - शूटर रमिता ने जर्मनी में लगाया सोने पर निशाना

RAMITA JINDAL - शूटर रमिता ने जर्मनी में लगाया सोने पर निशाना


धर्मनगरी की शूटर रमिता जिदल ने जर्मनी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जूनियर व‌र्ल्ड कप 2022 सोना पर निशाना लगाकर विश्व भर में अपना और देश का नाम रोशन कर दिया है।

अंतरराष्ट्रीय जूनियर व‌र्ल्ड कप 2022 में अलग-अलग इवेंट में जीते तीन पदक जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : धर्मनगरी की शूटर रमिता जिदल ने जर्मनी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जूनियर व‌र्ल्ड कप 2022 सोना पर निशाना लगाकर विश्व भर में अपना और देश का नाम रोशन कर दिया है। रमिता ने इस प्रतियोगिता में एक सोना और दो चांदी के पदक जीते हैं। रमिता की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है और लाडवा में उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इससे पहले भी रमिता ने पिछले दिनों साउथ अमेरिका में आयोजित हुए जूनियर व‌र्ल्ड कप में कांस्य पदक जीता था।

लाडवा की रहने वाली रमिता जिदल कुरुक्षेत्र के सेक्टर 13 में बनी कर्ण शूटिग एकेडमी में अभ्यास करती है। पिछले करीब तीन सालों से रमिता ने पदकों की झड़ी लगा रखी है। जूनियर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए रमिता ने पहले भी कई पदक जीते हैं। इन्हीं उपलब्धियों के दम पर रमिता ने अंतरराष्ट्रीय जूनियर व‌र्ल्ड कप में अपनी जगह बनाई। यह प्रतियोगिता जर्मनी में आठ से 20 मई तक चलेंगी। रमिता के पिता अरविद जिदल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रमिता ने 10 मीटर एयर राइफल के टीम इवेंट में सोना और मिक्स व व्यक्तिगत मुकाबले में चांदी जीतकर उनका रोशन किया है। उन्होंने बताया कि बेटी के भारत लौटने पर उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा।

SABHAR: Jagran

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।