DINKAR GUPTA - NIA CHIEF - दिनकर गुप्ता बने एनआइए के डीजी
दिनकर गुप्ता बने एनआइए के डीजी, देश की दो प्रमुख एजेंसियों पर पंजाब काडर के डीजी
पंजाब के पूर्व डीजीपी दिनकर गुप्ता को जांच एजेंसी एनआइए की डीजी बनाया गया है। दिनकर गुप्ता इस समय पंजाब पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन हैं। वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाते थे।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व डीजीपी और 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) का डायरेक्टर जनरल (DG) नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति को आज नियुक्तियों के लिए बनी कैबिनेट कमेटी ने मंजूरी दे दी है। दिनकर गुप्ता इस समय पंजाब पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन हैं।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी रहे दिनकर गुप्ता 2021 के सितंबर माह में चरणजीत चन्नी की सरकार बनने के छुट्टी पर चले गए थे। जब उनकी डीजीपी के रूप में नियुक्ति हुई थी तो वह भी काफी विवादों में रही थी। उनको डीजीपी उस समय लगाया गया जो उनसे दो सीनियर अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा और सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय उस समय सेवा में थे, लेकिन सरकार ने यूपीएससी को जो पैनल भेजा उसमें मुस्तफा और चट्टोपाध्याय का नाम शामिल नहीं था।
यूपीएससी ने दिनकर गुप्ता सहित तीन नाम क्लियर कर दिए लेकिन मुस्तफा और चट्टोपाध्याय बाहर रह गए। दाेनों ने ही यूपीएससी के इस फैसले को केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में चुनौती दी और वहां उन्हें राहत मिली लेकिन हाई कोर्ट ने कैट का फैसला रद कर दिया।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए जहां वह डीजीपी रहे वहीं उनकी पत्नी विनी महाजन पंजाब की मुख्य सचिव थीं। सितंबर 2021 में कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से हटते ही दोनों पर छुट्टी पर जाने का दबाव बढ़ गया। इसी दौरान उन्होंने केंद्रीय डेपुटेशन पर जाने के लिए अप्लाई भी कर दिया।
विनी महाजन उस दौरान ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चली गईं, लेकिन दिनकर गुप्ता किसी अच्छे पद मिलने की प्रतीक्षा में थे। उनकी यह प्रतीक्षा आज पूरी हो गई। दिनकर गुप्ता 31 मार्च 2024 यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक एनआइए के महानिदेशक रहेंगे।
दो प्रमुख एजेंसियों के डीजीपी पंजाब से
दिनकर गुप्ता के एनआईए का डीजी बनने के बाद देश की दो प्रमुख एजेंसियों के डायरेक्टर जनरल अब पंजाब काडर से हो गए हैं। उनके अलावा 1984 बैच के सामंत गोयल भी रॉ के चीफ हैं जो इस समय एक साल के एक्सटेंशन पर हैं।
दिनकर गुप्ता पहले भी केंद्रीय नियुक्ति पर रहते हुए आईबी में रह चुके हैं। इसी कारण जब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे तो उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इंटेलिजेंस विभाग की जिम्मेवारी सौंपी। उनके पास पंजाब स्टेट इंटेलिजेंस विंग, स्टेट एंटी टेररिस्ट स्कवायड और ऑर्गेनाइज्ड क्राइम यूनिट की सीधी निगरानी भी रही है। पंजाब में आतंकवाद के दौर में दिनकर गुप्ता ने सराहनीय काम किया था।
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।