Pages

Wednesday, June 1, 2022

SHREYA AGRAWAL- RAMITA JINDAL - GOLD WINNER INSHOOTING WORLDCUP

SHREYA AGRAWAL- RAMITA JINDAL - GOLD WINNER

सेठ समाज की दो बेटियों श्रेया अग्रवाल और रमिता जिंदल ने अपनी सहखिलाड़ी 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक।(श्रेया इस फोटो में मध्य में हैं और रमिता जिंदल उनके दाएं तरफ हैं)







अजरबैजान के बाकू में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में श्रेया अग्रवाल,रमिता जिंदल और इलावेनिल वालारिवान की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारतीय तिकड़ी का कमाल. श्रेया अग्रवाल,रमिता जिंदल और इलावेनिल ने गोल्ड मेडल जीता है।

भारत ने अजरबैजान के बाकू में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में अपना खाता स्वर्ण पदक के साथ खोला। श्रेया अग्रवाल,रमिता जिंदल और इलावेनिल वालारिवान ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

श्रेया अग्रवाल,रमिता जिंदल और उनकी सहखिलाड़ी की तिकड़ी ने डेनमार्क को 17-5 से हराया पोलैंड को कांस्य पदक मिला।

दुनिया की पूर्व नंबर एक निशानेबाज श्रेया अग्रवाल, रमिता जिंदल और इलावेनिल सोमवार को दो दौर के क्वालिफिकेशन के बाद फाइनल में पहुंची थीं.

पहले क्वालिफिकेशन में उन्होंने 944.4 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया था। दूसरे क्वालिफिकेशन में डेनमार्क के बाद दूसरे स्थान पर रही थीं।

इस उपलब्धि के लिए श्रेया अग्रवाल और रमिता जिंदल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य की कामना।भगवान श्री नृसिंह नारायण का आशीर्वाद आप दोनों पर हमेशा बना रहे।

सेठ समाज के जो युवा खेलकूद अपना भविष्य देख रहे हो वो श्रेया और रमिता से प्रेरणा ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।