Pages

Sunday, June 19, 2022

DIVYANSHI AGRAHARI - UP BOARD INTER TOPPER - Ist RANK - 2022

DIVYANSHI AGRAHARI - UP BOARD INTER TOPPER - Ist RANK - 2022

वैश्य समाज की होनहार बेटी बहन, पूरे प्रदेश में अपने प्रतिभा और परिश्रम की लोहा मनवाने वाली

UP Board 12th Topper : सफलता की कहानी दिव्यांशी की जुबानी, व्यवसायी की पुत्री कैसे बनी 12वीं में यूपी टॉपर



यूपी बोर्ड परीक्षा में 12वीं में प्रदेश में टॉप करने वाली फतेहपुर की दिव्यांशी ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों माता-पिता और अपनी बड़ी बहन को दिया है। उन्होंने बेहतर पढ़ाई के लिए समय प्रबंधन पर जोर दिया है।


फतेहपुर, जागरण संवाददाता। यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट आने के साथ ही मेरिट सूची जारी हुई तो फतेहपुर के रेडीमेड व्यवसायी राधेकृष्ण अग्रहरि के घर पर खुशियां की बहार छा गई, उनकी बेटी दिव्यांशी का नाम प्रदेश के टॉपरों में सबसे पहल नंबर था। बेटी के यूपी टॉप करने की जानकारी होते ही बधाइयों का तांता लग गया और शुभकामनाएं देने लोग घरों में पहुंचने लगे। 95.4 प्रतिशत अंक लेकर यूपी टॉप करने वाली दिव्याशी व्याख्याता बनकर शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने का सपना संजोय हैं।

फतेहपुर शहर के जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर राधा नगर की होनहार छात्रा दिव्यांशी ने प्रदेश में टाप करके जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने 600 में से 559 अंक प्राप्त किए हैं। दिव्यांशी के पिता राधेकृष्ण अग्रहरि शहर में साधारण रेडीमेड व्यवसायी हैं। उनकी बड़ी बहन दीक्षा ने वर्ष 2017 में हाईस्कूल की यूपी मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त किया था, वहीं 2019 में 12वीं की यूपी मेरिट में पांचवां स्थान प्राप्त किया था। दो छोटी बहनें दिव्या, दीप्ती और भाई जय है। मां जावित्री देवी गृहणी हैं।

दिव्यांशी पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानती हैं और व्याख्याता बनकर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देना चाहती है। वह अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता-पिता के साथ बड़ी बहन को देती हैं। वह कहती हैं शिक्षकों के मार्गदर्शन और बड़ी बहन के टिप्स से उन्हें सफलता मिली है। मेहनत, लगन व समय पालन ही सफलता के मूल मंत्र है। कहा, शिक्षा की बेहतरी के लिए नकलविहीन परीक्षाएं कराना स्वागत योग्य कदम है, इससे मेधा का अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिल रहे हैं।

दिव्यांशी का कुछ यूं रहा टाइम टेबल

सुबह 4 से 6 बजे तक - विभिन्न विषयों का अध्ययन व लर्निंग

सुबह 6 से 7 बजे तक- दैनिक क्रियाएं

सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक- विद्यालय में पठन-पाठन

दोपहर बाद तीन से चार बजे तक- भोजन व विश्राम

शाम चार बजे से छह बजे तक- खेलकूद व ग्रुप डिस्कशन

शाम छह बजे से रात 11 बजे तक- कठिन विषयों का अध्ययन व नोट्स तैयार करना

    SABHAR: DAINIK JAGRAN  Abhishek Agnihotri

1 comment:

  1. India ke liye yha Bahut badi aur achi baat hai pure content ko padh kar acha laga
    psychometric test

    ReplyDelete

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।