ANIKA GUPTA & KANISHKA MITTAL - ICSC INDIA TOPPER - 2022
कानपुर की अनिका_गुप्ता व लखनऊ की कनिष्का_मित्तल ने 500 में 499 अंक लाकर किया देश टॉप वैश्य समाज की ओर से दोनों को बधाई
ANIKA GUPTA
आइसीएसइ बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। शहर में शीलिंग हाउस स्कूल की छात्रा अनिका गुप्ता का नाम नेशनल टॉपर की सूची में पहले पायदान पर है। वहीं स्कूलों के सफल छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है।
काउंसिल फार इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) की ओर से आयोजित हुई इंडियन सर्टिफिकेट आफ सेकेंड्री एजूकेशन परीक्षा का परिणाम रविवार शाम जारी हो गया। इसमें खलासी लाइन स्थित शीलिंग हाउस स्कूल की 10वीं की छात्रा अनिका गुप्ता ने 500 में से 499 अंक हासिल करके देश की टापर होने का गौरव हासिल किया है।
आइसीएसई 10वीं के नतीजे रविवार शाम को जारी कर दिये गए। जारी हुए नतीजों के अनुसार लखनऊ के सीएमएस का डंका देशभर में बजा। सीएमएस कानपुर रोड की कनिष्का मित्तल 99.80 अंक हासिल कर नेशनल टापर बनीं।
काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) की ओर से 10वीं (आइसीएसई) के नतीजों में लखनऊ के मेधावी छात्र- छात्राओं ने ऊंची छलांग लगाई है। सिटी मांटेसरी स्कूल कानपुर रोड लखनऊ की कनिष्का मित्तल ने 99.80 प्रतिशत अंक हासिल कर नेशनल टापर बनीं हैं। उन्होंने 500 में 499 अंक हासिल किया है।
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।