Pages

Monday, August 7, 2023

PALAK MITTAL - A GREAT ACHIEVER

#PALAK MITTAL - A GREAT ACHIEVER

ना IIT, ना IIM... अमेरिकी कंपनी ने प्रयागराज की B.Tech गर्ल को 1 करोड़ की सैलरी थमा दी!


प्रयागराज: अगर किसी स्टूडेंट को करोड़ों की सैलरी ऑफर हुई हो तो पहला ख्याल किस संस्था का आएगा? IIT, IIM या फिर NIT जैसे संस्थानों की साख मजबूत है। ये भारत में हाई क्वालिफाइड स्टूडेंट्स का गढ़ माना जाता है, जो पढ़ाई पूरी होने के बाद मोटी सैलरी पर जॉब में जाते हैं। लेकिन प्रयागराज में ट्रिपल आई टी के नाम से फेमस इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी (IIIT) से बी.टेक. की पढ़ाई करने वाली पलक मित्तल ने तो कमाल ही कर दिया।

|आईआईआईटी इलाहाबाद की बी.टेक. ग्रेजुएट पलक उस समय सु्र्खियों में आ गईं, जब अमेरिका की कंपनी ऐमजॉन ने एक करोड़ की सैलरी पैकेज पर जॉब ऑफर किया है। अभी बेंगलुरू में फोनपे के साथ जुड़ी हुई पलक की लिंक्डइन अकाउंट के अनुसार उन्होंने अगस्त में ऐमजॉन के बर्लिन में स्थित ऑफिस में सॉफ्टवेयर डिवेलपर के तौर पर जॉइन किया है।

क्लाउड प्लेटफॉर्म्स में अनुभव रखने वाली पलक AWS Lambda, AWS S3, AWS Cloudwatch, Typescript, Java, and SQL जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में भी एक्सपर्ट है। 

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।