Pages

Tuesday, August 15, 2023

TELI VAISHYA KING - TAILAP- DHAR SINGH

#TELI VAISHYA KING - TAILAP - DHAR SINGH

तैलप - तेली राजा धारसिंह

कल्याणी के तैलप द्वितीय द्वारा चलाया गया चालुक्य तेली राजवंश ही तैलप/तैलव तेली राजवंश कहलाता है ।

तैलप तृतीय का पुत्र सोमेश्वर चतुर्थ (1181-1189 ई) चालुक्य वंश का अन्तिम शासक हुआ । वह पराक्रम से कल्याणी को पुन: जीतने में कामयाब रहा ।लेखों में उसे चालुक्याभरण श्रीमतत्रैलोक्यमल्ल भुजबलबीर कहा गया है । सभ्भवत: भुजबलबीर की उपाधि उसने कलचुरियो के विरुद्ध सफलता के उपलक्ष्य में ही धारण की थी । एक लेख में उसे कलचुरिकाल का उन्मूलन करन वाला (कलचूर्यकाल निर्मूलता)कहा गया है । इस प्रकार सामेश्वर ने चालुक्य वंश की प्रतिष्ठा को फिर स्थापित किया । कुछ समय तक वह अपने साम्राज्य को सुरक्षित बचाये रखा । परन्तु उसके राज्य में चारो ओर विद्रोह हो जाने के कारण स्थिति को संभाल नहीं सका । 1190 ई. के लगभग देवगिरी के यादवों ने परास्त कर चालुक्य राजधानी कल्याणी पर अधिकार कर लिया । होयसल बल्ललाल द्वितीय ने भी चालुक्य सेनापती ब्रह्म को पराजित कर दिया । साम्राज्य के दक्षिण भागों पर होयसलों का अधिकार स्थापित हुआ तथा

सोमेश्वर चतुर्थ ने भागकर वनवास में शरण ली । सम्भवत: वहीं रहते हुए उनका प्राणान्त हुआ तथा सोमेश्वर चतुर्थ का पुत्र अपने बचे हुए परिवार के साथ वहां से जान बचाकर भाग निकला तथा वह विन्ध्य क्षेत्र में अपना रहने का ठिकाणा बनाया । चूकि यहां का अधिकांश भाग पर्वत श्रेणियों से घिरा हुआ था जिससे उसको यहां पर रहने में काई असुविधा नहीं हुई । इस तरह 1189 से 1324 ई. तक 111 वर्षे तक तैलप क्षत्रियों का इतिहास अन्धकारमय रहा ।

यहीं पर सोमेश्वर पंचम को एक पुत्र की प्राप्ति हुई जिसका नाम धार सिंह था । आगे चल कर धार सिंह पहले खोह (उचेहार जिला सतना) में आपना राज्य स्थापित किया तथा उसके उपरान्त अपनी शक्ति को और विस्तारित कर नरो की गढी (माधवगढ जिला सतना से 7 कि. मी. दक्षिणी पहाडी) में अपना अधिकार कर लिया ।विन्ध्य भूमि की उर्वरता एवं जलवायु की अनुकुलता ने एकबार पुन: तैंलप वंश को पुनर्जीवित किया । फलत: यही विन्ध्य धरा की गोद में सोमेश्वर पंचम को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई जो अत्यन्त कुशाग्र बुद्,ि पौरूषवान एवं अजेय हुआ और वही आगे चलकर विनध्य के ह्रदयस्थल वत्स जनपद में (बघेलखण्ड) में परिब्रजको को पराजित कर नरो, परसमनिया एवं खोह जैसे पर्वती स्थालो में प्रभुत्व स्थपित करकालान्तर में विस्तृत फलकमें साम्राज्य स्थापित किया । इसके वंशजो ने एक शतक से अधिक समय तक नरों में साम्राज्य किया किन्तु उसके अन्तिम वंशज तैप राजा धार सिंह ने राजदेव और उनके सहयोगी प्रतिहारों को सेना में जगह देकर ही अदूरदर्शिता का वरण किया, जिसके फलस्वरूप महत्वकांक्षी कुंठाग्रस्त प्रतिहार सैनिकों ने राजा धार सिंह की हत्या उस समय कर दी जिस समय राज्य में राजा के पुत्र का विवाहोत्सव संवत 1381 अक्षय तृतीया को चल रहा था । राजा धार सिंह के कुछ वंशज किसी तरह आपनी जान बचाकर वहां से रातोरात भाग कर रीवा जिले में आकर बस गये और आज भी उनके वंशज यहाँ विभिन्न गावों मे पाये जाते है । इस तरह तेली राजा धारा सिंह की खोह में हत्या कर प्रतिहार सत्ता का उदय हुया । प्रतिहारों के सत्तारूढ होने के कारण पराजित तैलपों के वंशजों को सामाजिक नाना प्रतिबन्धों से अनुशासित किया गया । प्रतिहारों के द्वारा तैलपों के लिए बनाई गई नीतियों का आगे अनुसरण किया गया जिससे उनकी आर्थिक सामाजिक पतना हुआ । उपरोक्त कथन बडे बुजुर्गो द्वारा अपने पुरखों के द्वारा अनुश्रुतियों से अपने पीढिओ कोअवगत कराते रहे !

कल्याणी के चालुक्य तैलप/तैलव तेली राजवंश की वंशावली-
शासक - शासनकाल
13.तैलप -(973 से 997 ई .)
13.सत्याश्रय -(997 से 1008 ई.)
14.विक्रमादित्य पंचम-(1008 ई.)
15.अच्चण द्वितीय -
16.जयसिंह जगदेकमल्ल-(1015 से 1045 ई.)
17.सोमेश्वर प्रथम आहवमल्ल-(1043 से 1068 ई.)
18.सोमेश्वर द्वितीय भुवनैकमल्ल-(1068 से 1070 ई.)
19.विक्रमादित्य षष्ठ -(1070 से 1126 ई.)
20.सोमेश्वर तृतीय-(1126 से 1138 ई.)
21.जगदेकमल्ल द्वितीय-(1138-1151 ई.)
22.तैलप तृतीय -(1151-1156 ई.)
23.सोमेश्वर चतुर्थ -(1181-1189 ई.)
24.सोमेश्वर पंचम -( 1324- )
25.धारसिंह -( -1381)

साभार - साहू समाज रीवा

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।