IAS SP Goyal: यूपी के नए बॉस
SP Goyal IAS biography, IAS Story: उत्तर प्रदेश सरकार ने एसपी गोयल को यूपी का नया चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है. गोयल उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं और उन्होंने बीएससी, एमसीए की पढ़ाई की है.
कौन हैं एसपी गोयल.
लखनऊ के रहने वाले हैं एसपी गोयल. बीएससी (ऑनर्स) और एमसीए किया है. 1989 बैच के आईएएस हैं एसपी गोयल.
SP Goyal IAS biography, IAS Story: एसपी गोयल को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. उनका पूरा नाम शशि प्रकाश गोयल है.उन्होंने ऑफिस पहुंचकर पदभार भी संभाल लिया. इससे पहले मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल खत्म हो गया और उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिला. योगी सरकार ने गोयल की नियुक्ति की घोषणा की जिससे कई दिनों से चली आ रही अटकलों पर विराम लग गया.इस मौके पर मनोज कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे. आइए जानते हैं कि लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले ये अफसर कौन हैं और इनकी पढ़ाई लिखाई कितनी है?
IAS SP Goyal new Chief Secretary of Uttar Pradesh: B.Sc के बाद किया MCA
1967 में लखनऊ में जन्मे शशि प्रकाश गोयल का राजधानी से गहरा जुड़ाव रहा है क्योंकि उनका गृह जिला भी लखनऊ है. पढ़ाई में उनकी पकड़ कमाल की है.उन्होंने बीएससी (ऑनर्स)तो किया ही है इसके अलावा उनके पास एमसीए की डिग्री भी है. यही नहीं गोयल ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT)से ईएमआईबी (एक्जीक्यूटिव मास्टर्स इन इंटरनेशनल बिजनेस)का कोर्स भी किया है. यही कारण है कि गोयल की गिनती पढ़े-लिखे और टेक्नोक्रेट अफसरों में होती है.
UPSC Success Story: 1989 बैच के आईएएस हैं गोयल
एसपी गोयल 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और 21 अगस्त 1989 को उन्होंने सरकारी सेवा जॉइन की. उनकी पहली पोस्टिंग इटावा में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के तौर पर हुई.इसके बाद उन्होंने अलीगढ़, बहराइच और मेरठ में मुख्य विकास अधिकारी (CDO)की भूमिका निभाई.मथुरा, इटावा, प्रयागराज और देवरिया जैसे जिलों में जिलाधिकारी (DM)रहकर उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की. बसपा सरकार में वे स्टाफ ऑफिसर रहे जबकि सपा सरकार में प्लानिंग विभाग के सचिव और प्रोग्राम इम्प्लिमेंटेशन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर काम किया.केंद्र में मोदी सरकार में वे मानव संसाधन और उच्च शिक्षा मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी रहे.2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से वे सीएम के प्रमुख अफसरों में शामिल हुए और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद पर काम किया.
सीएम के भरोसेमंद अफसरों में शामिल
शशि प्रकाश गोयल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सबसे करीबी और भरोसेमंद अफसर माना जाता है.उनके शुरुआती कार्यकाल से वे सीएम ऑफिस के अहम हिस्से रहे.उनके पास नागरिक उड्डयन, राज्य संपत्ति, और प्रोटोकॉल विभाग की जिम्मेदारी थी. अब मुख्य सचिव बनने के साथ उन्हें अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव (समन्वय), पिकप के चेयरमैन, यूपीडा और उपशा के सीईओ और यूपीडास्प के डायरेक्टर की भूमिका भी सौंपी गई.
SP Goyal IAS retirement: 18 महीने रहेंगे मुख्य सचिव
गोयल की गिनती प्रभावशाली अफसरों में होती है.उनकी स्ट्रैटेजिक सोच ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया.18 महीने तक वह उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव पद पर रहेंगे.जनवरी 2027 में उनकी रिटायरमेंट है. 31 जुलाई 2025 को पदभार संभालने के बाद गोयल ने यूपी की बागडोर संभाल ली है.