#बनियो के लड़के भी अलग ही दीवाने होते है,
#बनियो के लड़के भी अलग ही दीवाने होते है,जब बात हो धर्म की तो सबसे आगे रहते है,
अयोध्या में जाकर #बाबरी कलंक मिटाते है,
प्रशासन की गोलिया भी #कोठरी बंधु सीने पर खाते है,
गांव गांव में तिरंगा यात्रा यें लेहराते है,
सबसे आगे निडर होकर यें चलते जाते है,
#चन्दन_गुप्ता अपने सीने पर गोली खा कर भी तिरंगा लेहराते है,
बनियो के लड़के भी अलग ही दीवाने होते है। 



मुश्किल कोर्स में से एक #CA में 80% बनिए टॉप पर पाए जाते है,
हर साल IIT, IIM, MBBS में हजारों बनियो के बच्चे स्थान पाते है,
बीना आरक्षण बीना सरकारी मदद सबसे आगे आते है,
बनियो के लड़के अलग ही दीवाने होते है

देश विदेश में खूब नाम कमाते है,
पराग अग्रवाल #ट्विटर के सीईओ बन जाते है,
#सचिन, #बिन्नी, #रितेश जैसे युवा मिलियन डॉलर कंपनी बनाते है,
बनियो के लड़के अलग ही दीवाने होते है ।


देश भर में सबसे ज्यादा स्कूल धर्मशाला यही बनवाते है
सबसे ज्यादा दान, भंडारे व्यापारी बंधु ही कराते है,
गर्मियों में जगह जगह प्याऊ यही लगाते है,
बनियो के लड़के अलग ही दीवाने होते है


वैश्य एकता जिंदाबाद


जय महाराजा अग्रसेन 
जय दादा भामाशाह

No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।