Pages

Thursday, October 29, 2020

ASHUTOSH GANGAL - NEW RAILWAY GM

ASHUTOSH GANGAL - NEW RAILWAY GM 


रेल मंत्रालय ने भारतीय रेल मेकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा (IRSME) के वरिष्ठ अधिकारी आशुतोष गंगल को उत्तर रेलवे का महाप्रबंधक नियुक्त किया है। गंगल ने आज ही कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले रेलवे बोर्ड में अतिरिक्त सदस्य (योजना) के पद पर कार्यरत थे।

ईरमी के हैं स्नातक

आशुतोष गंगल ने वर्ष 1985 में बिहार के जमालपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलैक्ट्रीकल इंजीनियर्स (IRIMEE) के स्नातक की डिग्री हासिल की है। साथ ही उन्होंने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर, इंडिया से सेक्शन ए तथा बी में गोल्ड मैडल भी प्राप्त किया है। इन्हें भारतीय रेल में 35 वर्ष से अधिक समय तक विभिन्न पदों पर कार्य करने का अनुभव है। इससे पहले वह पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर में चीफ मेकेनिकल इंजीनियर, मध्य रेलवे, मुम्बई में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक तथा मंडल रेल प्रबंधक, बडौदा के पदों पर भी काम कर चुके हैं।

विदेशों में भी ली है ट्रेनिंग

गंगल ने विदेशों में विख्यात ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, इंटरनेशनल एंटी करप्शन एजेंसी (IACA), आस्ट्रिया; कारनेग मेलोन यूनिवर्सिटी, पीटसवर्ग, यूएसए; एसडीए-बोकोनी बिजनेस स्कूल मिलान, इटली तथा लिक्योन येन स्कूल-यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में विभिन्न मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए ट्रेनिंग भी ली है। उपरोक्त इंस्टीच्यूट में ट्रेनिंग के अलावा गंगल ऑफिसियल एसाइनमेंट पर जर्मनी, ईज़राइल तथा स्वीडन भी गए हैं।

साभार: नवभारत टाइम्स 

No comments:

Post a Comment

हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।