श्याम रसोई: रोज खिलाते हैं 1,000 लोगों को खाना, वो भी 1 रुपये में
दिल्ली में एक रसोई ऐसी भी है जहां जरुरतमंदों को महज 1 रुपये में पूरी थाली मिलती है। जी हां, दिल्ली के परवीन कुमार गोयल, नांगलोई इलाके में शिव मंदिर के पास ‘श्याम रसोई’ चलाते हैं। इस रसोई की खासियत है कि यहां कोई भी शख्स सिर्फ रुपये में पेट भरके खाना खा सकता है। और हां, वो एक रुपये भी इसलिए लेते हैं ताकि लोग खाने को मुफ्त समझकर बर्बाद न करें। सोशल मीडिया पर परवीन के इस नेककाम की खूब तारीफ हो रही है।
51 वर्षीय परवीन ने बताया, ‘लोग तरह-तरह से दान करते हैं। कोई आर्थिक रूप से मदद करता है, तो कोई अनाज/राशन देकर। हालांकि, पहले वो 10 रुपये में एक थाली देते थे। लेकिन हाल ही ज्यादा लोगों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने दाम घटाकर 1 रुपए कर दिया है। उनकी इस रसोई में हर दिन करीब 1,000 लोग खाना खाते हैं।
अगर कोई चाहे तो ‘श्याम रसोई’ से किसी बीमार/जरूरतमंद के लिए खाना पैक करवाकर भी ले जा सकता है। लेकिन शर्त सिर्फ यह है कि खाना तीन लोगों का ही खाना पैक किया जाएगा, ताकि उसका दुरुपयोग न हो। परवीन बस ये चाहते हैं कि दुनिया में कोई भी इंसान भूखा ना सोए।
साभार: नवभारत टाइम्स
No comments:
Post a Comment
हमारा वैश्य समाज के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।